Saturday, 10 October 2020

दिनांक-09 अक्टूबर 2020 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-826

 दिनांक-09 अक्टूबर 2020

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-826


समाहरणालय सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राजेश्वरी बी द्वारा 10-दुमका(अ.जजा) विधानसभा उप चुनाव 2020 को लेकर प्रेस कांफ्रेंस आयोजित किया। इस दौरान उन्होने बताया कि आज से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। 10 अक्टूबर और 11 अक्टूबर को नामांकन नहीं की जाएगी। नामंकन के पहले दिन एक भी नामंकन नहीं हुआ है एवं नाम निर्देशन पत्र- 3 खरीदे गए हैं। नामांकन की अंतिम तिथि 16 अक्टूबर है स्कूटनी-17 अक्टूबर एवं नाम वापसी की तिथि-17 अक्टूबर को निर्धारित किया गया है। मतदान 3 नवंबर को सुबह 7:00 बजे से 5:00 बजे तक किया जाएगा। उपायुक्त ने बताया कि ईवीएम का प्रथम पाली का रेण्डमाइजेशन कर लिया गया है। रेण्डमाइजेशन प्रक्रिया में सभी राजनीतिक दल के प्रतिनिधि उपस्थित थे। मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण शुरू हो गया है। मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण के दौरान कोविड-19 से बचाव के संबंध में भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 16 चेकनाका बनाया गया। स्टैटिक सर्विलांस टीम गठित हो गए हैं। जो नियंत्रण वाहनों की आवाजाही पर नजर बनाए रख रहे हैं। उन्होंने कहा कि गाड़ी चेकिंग के दौरान राजनीतिक दल,पब्लिक एवं मीडिया सहयोग करें। बिना वाहन जांच के गाड़ी को प्रवेश नहीं किया जाएगा। गाड़ी चेकिंग के दौरान किसी प्रकार का कैश प्राप्त होने की स्थिति में पैसे जप्त कर लिए जाएंगे एवं वेरिफिकेशन के उपरांत ही पैसे वापस किये जाएंगे।


बैंक कर्मीयों को भी निदेश दिया गया है कि 1 लाख रुपये से अधिक की असामान्य अथवा संदेहजनक राशि की जमा, निकासी एवं अन्तरण करने वाले ग्राहकों पर निगरानी रखेंगे एवं ऐसे ग्राहकों की सूची प्रतिदिन समेकित रूप से उपायुक्त कार्यालय को उपलब्ध कराएंगे। साथ ही ऐसे संदेहजनक राशि की लेन-देन के संबंध में तत्काल जानकारी देंगे। आज 10 लाइसेंसी आर्म्स सरेंडर किया गया है। आर्म्स सरेंडर करने की आखिरी तिथि 15 अक्टूबर है। 

स्टार कैम्पिंग प्रचार के लिये 48 घण्टे पूर्व परमिशन लेना होगा। इस बार ऑनलाइन नॉमिनेशन करने की भी सुविधा उपलब्ध है। ऑनलाइन नॉमिनेशन के लिए आरओ ऑफिस से जानकारी उपलब्ध कर सकते हैं। 

नॉमिनेशन के दौरान कैंडिडेट के साथ दो लोगो ही आ सकते हैं। नॉमिनेशन सेंटर में कैंडिडेट के 2 ही वाहन होंगे।


उपायुक्त ने कहा कि 4 और 5 अक्टूबर को दो दिवसीय मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए विशेष अभियान चलाया गया था। जिसमें लगभग 1300 नाम मतदाता सूची में दर्ज करने के लिए दिया गया है। उपायुक्त ने लोगों से अपील की है कि अभी भी समय है। मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए ऑनलाइन या ऑफ़लाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए स्वीप के तहत कई सारे कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। रंगोली, मेहंदी खेल-खुद प्रतियोगिता के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 10-दुमका (अ.ज.जा.) विधानसभा उप चुनाव हेतु दो प्रेक्षकों को प्रतिनियुक्त किया गया है। व्यय प्रेक्षक -राकेश कुमार एवं सामान्य प्रेक्षक-अवधेश कुमार तिवारी हैं।

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

झारखंड टोल फ्री नंबर - 104,181,108

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075


No comments:

Post a Comment