Wednesday, 14 October 2020

दिनांक.13 अक्टूबर 2020 प्रेस विज्ञप्ति संख्या.849


दिनांक.13 अक्टूबर 2020

प्रेस विज्ञप्ति संख्या.849


पुलिस अधीक्षक दुमका अंबर लाकड़ा के द्वारा आगामी विधानसभा उपचुनाव 2020 के उपलक्ष में चुनाव संबंधी सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पुलिस  उपाधीक्षक एवं थाना प्रभारियों  के साथ  बैठक की।


◼बैठक में पुलिस अधीक्षक दुमका ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हो इसके लिए सभी पदाधिकारियों को विशेष दिशा निर्देश दिए।


◼ लकड़ा ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से पोलिंग डे के दिन विशेष मूवमेंट प्लान तैयार किया जाएगा।


◼ लकड़ा ने बताया कि संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील बूथों में सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए जाएंगे।


◼ लकड़ा ने बताया के सुरक्षा के ऐसे इंतजाम का ध्यान रखा जाएगा जिससे कि लोग भयमुक्त मतदान कर सकेंगे।


◼ लकड़ आने सभी पुलिस पदाधिकारियों को स्वच्छ वातावरण बनाए रखने हेतु निर्देशित किए।


◼नक्सलियों के बारे में पुलिस अधीक्षक ने कहा के पहले की तुलना में सुरक्षा व्यवस्था ज्यादा दुरुस्त होगी।


◼पुलिस अधीक्षक दुमका ने दुमका प्रशासन की ओर से सभी मतदाताओं से अपील की है कि ष्मतदान आपका हक हैष् अपना हक का इस्तेमाल कर सभी लोग अपना मतदान करें।

*कोरोना ,Covid.19 आपातकालीन डायल नंबर#*

..................................................

जिला कंट्रोल रूम . 9508250080, 9934414404

..................................................

झारखंड टोल फ्री नंबर . 104,181,108

..................................................

राष्ट्रीय कॉल सेंटर .1075

====================

*#टीम पीआरडी ,दुमका*




No comments:

Post a Comment