Wednesday, 14 October 2020

दिनांक- 14 अक्टूबर 2020 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-846

 दिनांक- 14 अक्टूबर 2020

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-846


जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त दुमका राजेश्वरी बी ने कहा कि 10 दुमका (अ.ज.जा)विधानसभा उपचुनाव 2020 के सफल आयोजन हेतु दुमका एवं मसलिया प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कुल 368 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की सुविधा हेतु न्यूनतम मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराया जाना है।मतदान केंद्रों में सभी समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराने एवं मतदान कर्मियों को आवश्यक सहयोग प्रदान करने हेतु मतदान केंद्रों की टैगिंग कर सेक्टर पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।सेक्टर दंडाधिकारी द्वारा संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी से समन्वय रखकर मतदान केंद्रों में सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कराया जाएगा।

उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सभी मतदान केंद्रों में न्यूनतम मूलभूत सुविधाएं एवं अन्य व्यवस्थाएं उपलब्ध है अथवा नहीं के सत्यापन हेतु दिनांक 15 तथा 16 अक्टूबर को "मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन" अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है। सभी प्रतिनियुक्त सेक्टर दंडाधिकारी के साथ पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करते हुए मतदान केंद्रों का भौतिक जांच कराया जाएगा एवं मतदान केंद्रों पर पेयजल की व्यवस्था, विद्युत कनेक्शन,शौचालय की उपलब्धता, मोबाइल कनेक्टिविटी,रैंप निर्मित है अथवा नहीं,पहुंच पथ की स्थिति,मतदान केंद्र भवन एवं साफ-सफाई की स्थिति से संबंधित प्रतिवेदन जमा करेंगे ताकि सभी मतदान केंद्रों पर न्यूनतम मूलभूत सुविधाएं जल्द से जल्द उपलब्ध कराया जा सके।


कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404

--------------------------------------------------

झारखंड टोल फ्री नंबर - 104,181,108

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075


No comments:

Post a Comment