दिनांक- 15 अक्टूबर 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-851
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राजेश्वरी बी एवं एसपी अम्बर लाकड़ा ने उप चुनाव को लेकर इंजीनियरिंग कॉलेज में बनाए गए स्ट्रांग रूम, मतगणना कक्ष और डिस्पैच रूम का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। इस दौरान जहां अतिरिक्त इंतजाम की जरूरत महसूस हुई, उन्होंने कार्यपालक अभियंता को जरूरी निर्देश दिए। इस मौके पर उन्होंने इवीएम के रखरखाव की स्थिति की जानकारी ली। वहीं परिसर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। मौके पर उन्होंने मौजूद पदाधिकारियों को इवीएम की सिलींग, रखरखाव, सुरक्षा व्यवस्था, बैरिकेडिंग आदि को लेकर कई निर्देश दिये। मौके पर उपायुक्त ने अधिकारियों के साथ परिसर के नक्शे के साथ विचार विमर्श किया। उपायुक्त ने दुमका विधानसभा के लिए बनाए गए वज्र गृह एवं मतगणना कक्ष का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार वज्र गृह एवं मतगणना कक्ष की सुरक्षा के साथ ही निर्वाचन आयोग के मानक के अनुरूप व्यवस्था सुनिश्चित कराना हमारी जिम्मेवारी है। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त डॉ संजय सिंह, निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी महेश्वर महतो, स्वीप कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह प्रशिक्षु आईएएस दीपक कुमार दुबे, आईटीडीए निदेशक, उप निर्वाचन पदाधिकारी सहित जिला के अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।
===========================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404
--------------------------------------------------
झारखंड टोल फ्री नंबर - 104,181,108
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment