Friday, 2 October 2020

दिनांक- 2 अक्टूबर 2020 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-774

 दिनांक- 2 अक्टूबर 2020

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-774


छोड़कर अपने सारे काम,3 नवंबर को सबसे पहले करें मतदान...


10 दुमका(अ.ज.जा) विधानसभा उप चुनाव की घोषणा हो चुकी है। 3 नवंबर को मतदान की तिथि निर्धारित की गई है। मतदान प्रतिशत में वृद्धि हो इसके लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इसी क्रम में स्वीप के तहत रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।


इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त दुमका राजेश्वरी बी ने कहा कि 10 दुमका(अ.ज.जा) विधानसभा उप चुनाव में मतदाताओं की शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए स्वीप गतिविधि के तहत विभिन्न प्रकार के आयोजन किये जायेंगे।यह रक्त दान शिविर एक शुरुआत है।उन्होंने कहा कि मतदाता जागरूकता के तहत यह रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। इस आयोजन का उद्देश्य  मतदाता जागरूकता के साथ-साथ रक्तदान के प्रति  लोगों को जागरूक करना है।मतदाता लोकतंत्र की बुनियाद हैं। स्वीप गतिविधियों का आयोजन आम मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक एवं प्रेरित करने के लिए बेहद ही आवश्यक है।उन्होंने स्वीप कोषांग के अधिकारियों को स्वीप गतिविधियों का आयोजन कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए करने को कहा।उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइड लाइन का अक्षरश: पालन किया जाय ताकि कोविड-19 के संक्रमण का खतरा नहीं रहे। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए मतदाता मतदान करने के लिए मास्क पहनकर मतदान केंद्र पर आएं।मतदान केंद्र पर सामाजिक दूरी का पालन करें। उन्होंने कहा कि ऐसे व्यक्ति जिनकी उम्र 18 वर्ष पूरी हो चुकी है लेकिन उनका नाम मतदाता सूची में अब तक नहीं है,वह फॉर्म 6 भर कर अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा ले और अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। उन्होंने कहा कि स्वीप के तहत कार्यक्रम आयोजित कर मतदाताओं को कोविड-19 के प्रति जागरूक किया जाएगा। ताकि वे कोविड-19 के बचाव के नियमों का पालन करते हुए निर्भीक होकर मतदान कर सकें। जिला की टीम भी जगह-जगह पर जाकर लोगों को बताएंगे कि मतदान केंद्र पर सामाजिक दूरी का पालन करते हुए खड़े रहें।मतदान केंद्र पर सैनिटाइजर उपलब्ध होगा।कहा कि निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश पर पूरी चुनाव प्रक्रिया को संपन्न कराया जाएगा और आने वाले दिनों में मतदाता जागरूकता के और भी कई आयोजन किए जाएंगे।

===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404

--------------------------------------------------

झारखंड टोल फ्री नंबर - 104,181,108

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075



No comments:

Post a Comment