Wednesday 21 October 2020

दिनांक-20 अक्टूबर 2020 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-887

 दिनांक-20 अक्टूबर 2020

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-887


व्यय प्रेक्षक ने किया एमसीएमसी कोषांग का निरीक्षण...


व्यय प्रेक्षक ने एमसीएमसी कोषांग द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा की...


वरीय प्रभारी मीडिया कोषांग ने एमसीएमसी कोषांग द्वारा किये जा रहे कार्यों के बारे में दी जानकारी...


10- दुमका (अ.ज.जा)विधानसभा उप चुनाव को पारदर्शी एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रतिनियुक्त व्यय प्रेक्षक राकेश कुमार ने मीडिया कोषांग एवं एमसीएमसी कोषांग का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मीडिया कोषांग एवं एमसीएमसी कोषांग द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि अखबार, सभी प्रकार के सोशल मीडिया, मैग्जीन पर पैनी नजर रखी जाए। प्रत्येक दिन के प्रकाशित होने वाले खबरों की पेपर कटिंग की जाए तथा पेड न्यूज़ पर विशेष ध्यान रखी जाए।उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से वर्तमान समय मे चुनाव प्रचार का कार्य किया जाता है।वैसे अभ्यर्थी जो चुनाव में खड़े होंगे उन सभी अभ्यर्थियों के सोशल मीडिया पर नज़र रखी जाए तथा आदर्श आचार संहिता उल्लंघन और प्रचार में किये जा रहे व्यय की भी निगरानी रखी जाए।उन्होंने कहा कि अगर किसी अखबार में अभ्यर्थी द्वारा विज्ञापन प्रकाशित किया जाता है तो उसकी सूचना व्यय कोषांग को दें।

इस दौरान वरीय प्रभारी मीडिया कोषांग असफ अली एवं प्रभारी पदाधिकारी सत्यजीत प्रकाश

ने उन्हें मीडिया कोषांग तथा एमसीएमसी कोषांग द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी विस्तृत रूप से दी।उन्होंने बताया कि प्रत्येक दिन अखबार की कटिंग कोषांग द्वारा की जाती है।टीम द्वारा विभिन्न न्यूज़ चैनलों पर नजर रखी जा रही है तथा प्रत्येक दिन निर्धारित प्रतिवेदन भी तैयार किया जाता है।

===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




No comments:

Post a Comment