Friday 23 October 2020

दिनांक-21 अक्टूबर 2020 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-890

 दिनांक-21 अक्टूबर 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-890

===========================

मेरा वोट मेरा अधिकार...

===================

याद रहे .....3 नवंबर को सबसे पहले मतदान - फिर कोई काम

========================================

स्वीप कोषांग दुमका द्वारा उपचुनाव 2020 के मद्देनजर मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से दुमका एवं मसलिया प्रखंड में मतदाता जागरूकता अभियान ज़िला प्रशासन द्वारा चलाया जा रहा है जिसके अन्तर्गत आज मसलिया प्रखंड में पद यात्रा का आयोजन किया गया। पद यात्रा मसलिया प्रखंड के मुख्य मार्गो पर निकाल कर लोगो से निवेदन किया गया कि आगामी विधानसभा उप चुनाव शत प्रतिशत मतदान कर अपने जिम्मेदारी का निर्वहन करें। पद यात्रा का मुख्य उद्देश्य लोगों को उनके मताधिकार के प्रति जागरूक करना था | लोगो को यही भी बताया गया कि कोरोना को ध्यान में रखकर इस बार मतदान केंद्रों पर मास्क एवं सैनिटाइज़र का प्रबंध किया गया है तथा सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखा जाएगा । पद यात्रा का उद्घाटन डीसीएलआर मनीष कुमार लकड़ा एवं आत्मा दुमका के परियोजना निदेशक डॉ दिनेश कुमार सिंह द्वारा किया गया। इस मौके पर स्वीप कोषांग से राजीव रंजन, सुधाकर केशरी, अमित कुमार, प्रवीण कुमार, बुधुदेव मंडल, आत्मा से दीपक चन्द्र साह, विभिन्न पंचायतों से आए किसान मित्र एवं प्रगतिशील किसानों ने भाग लिया।

No comments:

Post a Comment