Friday, 23 October 2020

दिनांक-23 अक्टूबर 2020 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-905

 दिनांक-23 अक्टूबर 2020

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-905

10 दुमका (अ.ज.जा)विधानसभा उप चुनाव को ध्यान में रखते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त दुमका विखंडिकरण कोषांग,सामग्री कोषांग सहित कई अन्य कोषांग का निरीक्षण किया।ज्ञात हो कि दुमका उप चुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए कई कोषांग बनाये गए हैं।

निरीक्षण के दौरान सभी संबंधित कोषांग के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।कोषांग के वरीय पदाधिकारियों ने कोषांग द्वारा किये जा रहे कार्यों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि उप चुनाव के लिए कुल 368 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर जो भी सामग्री जानी है उसे तैयार कर लियर जाय साथ ही यरह ध्यान रखा जाय की कोई भी सामान छूट नहीं जाय।कहा कि सभी कोषांग अपने अपने कर्तव्य का निर्वहन पूरी तत्परता से करें ताकि चुनाव को बेहतर ढंग से संपन्न कराने में हम सफल हो सकें।सभी आपस मे समन्वय बनाकर कार्य करें ताकि मतदान की तिथि को किसी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न नहीं हो।

उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर थर्मल स्कैनर की व्यवस्था रहेगी।मतदान केंद्र भेजने से पूर्व थर्मल स्कैनर को निश्चित रूप से जांच लें।सभी कार्य निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन के अनुरूप ही किया जाय।








No comments:

Post a Comment