दिनांक- 6 अक्टूबर 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-788
10 दुमका (अ.ज.ज) विधानसभा उप चुनाव को लेकर संयुक्त रूप से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राजेश्वरी बी एवं पुलिस अधीक्षक अम्बर लाकड़ा ने विभिन्न कोषांगों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की।
बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने विधानसभा उप चुनाव को लेकर किए जा रहे कार्य की समीक्षा की एवं पदाधिकारियों को तैयारियां में तेजी लाने का निर्देश दिया।उन्होंने दुमका विधानसभा अंतर्गत बूथों में की जा रही व्यवस्था का जायजा लिया एवं कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध रहे इसे सुनिश्चित कर लें।कहा कि मतदाताओं को किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं होगी।सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के व्यापक इंतेजाम रहेंगे।कड़ी सुरक्षा के बीच मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त निदेशों का अक्षरसः पालन करते हुए दुमका विधानसभा उप चुनाव को संपन्न कराया जाएगा।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि स्वीप के तहत दुमका विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों,गांव में जागरूकता रथ के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।मतदाताओं को 3 नवंबर को कोविड से बचाव के नियमों का पालन करते हुए मतदान करने की अपील की जा रही है।
बैठक में चुनाव संबंधी अन्य विषयों पर भी विस्तार से चर्चा कर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त द्वारा पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त डॉ संजय सिंह, प्रशिक्षु आईएएस दीपक दुबे, आइटीडीए निदेशक, अनुमंडल पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी सहित जिले के अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।
===========================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404
--------------------------------------------------
झारखंड टोल फ्री नंबर - 104,181,108
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment