दिनांक- 7 अक्टूबर 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-801
10 दुमका(अ.ज.ज) विधानसभा उप चुनाव में विधि-व्यवस्था बनाने को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राजेश्वरी बी ने श्री रामकृष्ण आश्रम विद्यालय एवं इंटर स्तरीय प्लस टू नेशनल उच्च विद्यालय में बने बूथ का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि 3 नवंबर को होनेवाले चुनाव के लिए विधि-व्यवस्था में कोई चूक नहीं हो। बूथों पर निर्वाचन आयोग द्वारा मानक नियम के तहत सभी सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने अंचल अधिकारी दुमका को दिया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदान केंद्रों में बिजली,पानी,शौचालय समेत अन्य सुविधा की जानकारी ली तथा सभी बूथों पर सारी सुविधा बहाल करने का निर्देश दिया। दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैंप की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने कहा कि चुनाव कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने अंचल अधिकारी दुमका को बूथों को व्यवस्थित करने का निर्देश दिया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदाताओं से अपील की है कि दुमका विधानसभा उप चुनाव को ध्यान में रखते हुए हर मतदाता 3 नवंबर को कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए अपने घर से निकलकर पहले मतदान करें,उसके बाद ही जलपान करें।उन्होंने कहा लोकतंत्र में इससे बड़ा कोई त्यौहार नही है।आपको मत देने का अधिकार मिला है।अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।इसे अवकाश का दिन नहीं समझे।जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि कई बार लोग जागरूकता के आभाव में मतदान करने नहीं जाते हैं।अपने आस पास के लोगों को भी 3 नवंबर को मतदान करने के लिए अवश्य प्रेरित करें। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त डॉ संजय सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी महेश्वर महतो, अंचल अधिकारी दुमका सहित अन्य उपस्थित थे।
===========================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404
--------------------------------------------------
झारखंड टोल फ्री नंबर - 104,181,108
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment