Thursday, 8 October 2020

दिनांक- 8 अक्टूबर 2020 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-814 याद रहे...3 नवंबर को सबसे पहले मतदान-फिर कोई काम...

 याद रहे...3 नवंबर को सबसे पहले मतदान-फिर कोई काम...



दिनांक- 8 अक्टूबर 2020

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-814


उप विकास आयुक्त सह वरीय पदाधिकारी वाहन कोषांग डॉ संजय सिंह की अध्यक्षता में बस मालिक एसोसिएशन के सदस्यों के साथ बैठक की गई।

बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने बस मालिकों से कहा कि पोलिंग पार्टी एवं पुलिस फोर्स के लिए निर्धारित तिथि को को बस आपूर्ति करेंगे। उप विकास आयुक्त ने जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि नियमानुसार अधियाचन आहे तो सभी बस मालिकों को नोटिस निर्गत करें एवं निर्धारित समय पर आवश्यक ता के अतिरिक्त रिजर्व में भी बस अधिग्रहित करें।अंतिम समय में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं रहे इसे ध्यान में रखते हुए अच्छे तरीके से उपयोग में आने वाले वर्षों का आकलन कर ले।

बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी, परियोजना निदेशक, आत्मा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, दुमका सदर, श्री चंद्र शेखर पांडेय, श्री रवि प्रकाश एवं वहां कोषांग के अन्य पदाधिकारी/ कर्मी द्वारा भाग लिया गया।

===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404

--------------------------------------------------

झारखंड टोल फ्री नंबर - 104,181,108

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




No comments:

Post a Comment