Saturday, 10 October 2020

दिनांक- 9 अक्टूबर 2020 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-820

 दिनांक- 9 अक्टूबर 2020

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-820


10 दुमका(अ.ज.ज) विधानसभा उप चुनाव में मतदाताओं की शत-प्रतिशत सहभागिता सुनिश्चित बनाने के दृष्टिगत स्वीप के तहत उपायुक्त कार्यालय परिसर में हस्ताक्षर अभियान शुरू किया गया। जिसकी शुरुआत जिला निर्वाचन पदाधिकारी राजेश्वरी बी ने की। उन्होंने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य लोकतंत्र की मजबूती के लिए दुमका उप चुनाव में अधिक से अधिक मतदाताओं की सहभागिता को सुनिश्चित बनाना है। युवा मतदाताओं को जागरूक और प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से उपायुक्त कार्यालय परिसर में सेल्फी स्टैंड भी लगाया गया है। जिसकी शुरुआत जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा की गई। उन्होंने विधानसभा उप चुनाव में मतदान के लिए युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके जिले के नवयुवक अपना नाम मतदाता सूची में सुनिश्चित करें। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त डॉ संजय सिंह, प्रशिक्षु आईएएस दीपक दुबे सहित जिला के अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे



कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404

--------------------------------------------------

झारखंड टोल फ्री नंबर - 104,181,108

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075





No comments:

Post a Comment