Sunday 18 April 2021

दिनांक-17 अप्रैल 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-307

 दिनांक-17 अप्रैल 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-307



उपायुक्त राजेश्वरी बी के निर्देशानुसार प्रखंड विकास पदाधिकारी दुमका राजेश कुमार सिन्हा द्वारा सघन मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया। मास्क चेकिंग अभियान के दौरान उन्होंने  शहरी क्षेत्रों का दौरा कर जिले में दुकानदारों ,हाट बाजार  पर अंकुश लगाते हुए कहा कि अनावश्यक रूप से हाट बाजार, दुकानों में भीड़-भाड़ ना करें। चेकिंग के दौरान उन्होंने सरकार के द्वारा जारी कोविड-19  के गाइडलाइन का अनुपालन करने के लिए कहा।  साथ ही साथ उनके द्वारा बताया गया कि जिले में कोविड-19 से संबंधित कोई सूचना प्राप्त होती है तो बेहिचक जिला प्रशासन को सूचित करें।

शहरी क्षेत्रों में निरीक्षण के दौरान उन्होंने कड़ी कार्यवाही करते हुए टीन बाजार स्थित धर्म स्थान के पीछे रेनबो स्टूडियो को सील कर दिया। उन्होंने बताया की रेनबो स्टूडियो के मालिक राजेश केसरी कोरोना पॉजिटिव होकर सदर अस्पताल दुमका में भर्ती है, लेकिन उनके परिवार के लोगों द्वारा स्टूडियो चलाया जा रहा था।

इसी क्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी दुमका द्वारा आसनसोल हवाई अड्डा के पास और मुड़ाबहाल चौक पर दो दुकानों को सील किया गया। कुरवा चौक पर जांच के दौरान अमन बस में अधिक भीड़ होने के कारण बस मालिक और ड्राइवर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। साथ ही उनके द्वारा आज मास्क चेकिंग अभियान के तहत ₹12950 जुर्माना वसूल किया गया। 


प्रखंड विकास पदाधिकारी दुमका द्वारा माइकिंग के जरिए बताया गया कि जब भी घरों से बाहर निकलें , बाहर निकलते समय  मास्क का प्रयोग अवश्य करें।  अनावश्यक सड़कों पर घूमते रहने एवं बिना मास्क का प्रयोग करने पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने  बताया कि सघन मास्क चेकिंग अभियान जिले में निरंतर जारी रहेगा। उन्होंने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए वे नियमों की अनदेखी ना करें अन्यथा उनके विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी


===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075






No comments:

Post a Comment