Monday 26 April 2021

दिनांक- 25 अप्रैल 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0367

 दिनांक- 25 अप्रैल 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0367


■ दुमका शहरी क्षेत्र में रैपिड एंटीजन टेस्ट ड्राइव चलाकर होगी कोविड-19 की जांच


■ सभी 21 वार्डों में चलेगा रैपिड एंटीजन टेस्ट ड्राइव


उपायुक्त राजेश्वरी बी के निदेश पर दिनांक 26 अप्रैल को दुमका शहरी क्षेत्र के सभी 21 वार्डों में रैपिड एंटीजन टेस्ट ड्राइव चलाकर कोविड-19 की जांच की जाएगी।इस संबंध में सिविल सर्जन अनंत झा ने बताया कि दुमका जिला के शहरी क्षेत्रों में लगातार कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण एवं प्रसार को देखते हुए शहरी क्षेत्र के सभी वार्डों में रैपिड एंटीजन टेस्ट ड्राइव का आयोजन निर्धारित है।सैंपल कलेक्शन हेतु स्थान का चयन किया जा चुका है।


वार्ड नं 1 राशिकपुर के लिए पीएस स्कूल,दुर्गास्थान, राशिकपुर

वार्ड नं 2 राशिकपुर के लिए विवाह भवन, वार्ड काउंसिल होम के समीप

वार्ड नं 3 शिवपहाड के लिए सीनियर सिटीजन मीटिंग हॉल शिव पहाड़

वार्ड नं 4 करहरबिल के लिए मिडिल स्कूल करहलबिल दुमका

वार्ड नं 4 शिवपहाड चौक के लिए प्रान्तीयकृत पशु चिकित्सालय शिव पहाड़ चौक के समीप

वार्ड नं 5 मोचीपाड़ा के लिए आदर्श मध्य विद्यालय गांधीनगर दुमका

वार्ड नं 6 कुम्हारपाड़ा के लिए हिंद क्लब

वार्ड नं 7 राशिकपुर के लिए प्राइमरी स्कूल दुर्गास्थान राशिकपुर तथा राजकीयकृत मध्य विद्यालय राशिकपुर दुमका सदर

वार्ड नं 8 राशिकपुर के लिए राजकीय बुनियादी विद्यालय राशिकपुर

वार्ड नंबर 9 बाबूपाड़ा के लिए राजकीय केंद्रीय कन्या मध्य विद्यालय दुमका तथा न्यू बाबूपाड़ा के लिए मैरिज हॉल न्यू बाबू पाड़ा

वार्ड नंबर 10 बागानपाड़ा के लिए कार्यालय प्रवर डाक अधीक्षक संथाल परगना प्रमण्डल 

वार्ड नंबर 13 टाटा शो रूम के पीछे के लिए केंद्रीय बालक मध्य विद्यालय 

वार्ड नंबर 14 सराय रोड के लिए शेल्टर होम सराय रोड दुमका

वार्ड नंबर 15 गिलान पाड़ा के लिए शिव मंदिर गिलानपाड़ा

वार्ड नंबर 16 के लिए अग्रसेन भवन

वार्ड नंबर 17 नगरपालिका चौक के लिए कार्यालय नगर परिषद

वार्ड नंबर 19 खूंटाबांध के लिए शास्त्री मिडिल स्कूल खूंटाबांध, चर्च रोड खूंटा बांध के लिए जिला परिषद बंगला चर्च रोड खूंटाबांध, खूंटाबांध ऑपोजिट एसपी रेजिडेंस के लिए मैरिज हॉल खूंटा बांध

वार्ड नं 20 थाना रोड के लिए सिदो कान्हू हाई स्कूल,डीसी चौक के लिए दुमका क्लब डीसी चौक,लाल पोखरा के लिए बजरंगबली मंदिर लाल पोखरा निर्धारित किया गया है।उक्त स्थान पर पहुँचकर कोई भी व्यक्ति कोविड-19 की जांच करा सकते हैं।उन्होंने कहा कि  अधिक से अधिक लोग सैंपल कलेक्शन सेंटर पहुंचकर अपना जांच कराएं ताकि कोरोना संक्रमण को रोकने में हम सफल हो सके।

===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075

No comments:

Post a Comment