Tuesday, 27 April 2021

दिनांक-26 अप्रैल 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-376

 दिनांक-26 अप्रैल 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-376


कोरोना नियम के उल्लंघन करने पर

दुकान को किया गया सील...

======================================

कोरोना की दूसरी लहर के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जिला प्रशासन ने कई नियम-कानून लागू किए हैं। लोगों से इसको पालन करने के लिए अनुरोध भी किया है। मगर फिर भी लोग लापरवाही बरतने से बाज नहीं आ रहे हैं। इसी को लेकर जिला प्रशासन ने विभिन्न क्षेत्रों में लगातार मास्क व हेलमेट की जगह- जगह चेकिंग कर जुर्माना वसूल किया जा रहा है। 


इसी के साथ शिकारीपाड़ा प्रखंड अंतर्गत प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी के नेतृत्व में पुलिस के अधिकारी व जवानों ने शहर के मुख्य मार्ग स्थित सभी दुकानों में जाकर दुकानदारों व ग्राहकों द्वारा मास्क पहना गया है या नहीं, सामाजिक दूरी का पालन हो रहा है या नहीं, दुकान में सैनिटाइजिंग की व्यवस्था, कोरोना नियम का पालन की जांच की। इस दौरान हेलो डायल नामक दुकान को कोरोना नियम का उल्लंघन करने के आरोप में सील कर दिया गया। 


  सुबह से ही शहर के सभी चौक-चौराहों पर पुलिस द्वारा मास्क व हेलमेट की चेकिंग की जा रही है। विदित हो कि कोरोना पाजिटिव की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। उपायुक्त ने जिलावासियों से अपील की है कि कोरोना महामारी से बचाव का एक मात्र उपाय है। आप सभी मास्क पहनें, बार-बार हाथ धोएं व सामाजिक दूरी का पालन करें। 


===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




No comments:

Post a Comment