Tuesday, 27 April 2021

दिनांक- 26 अप्रैल 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-374

 दिनांक- 26 अप्रैल 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-374


■ दुमका शहरी क्षेत्र में रैपिड एंटीजन टेस्ट अभियान का उपायुक्त ने किया निरीक्षण



उपायुक्त राजेश्वरी बी के निदेश पर दिनांक 26 अप्रैल को दुमका शहरी क्षेत्र के सभी 21 वार्डों में रैपिड एंटीजन टेस्ट ड्राइव चलाकर कोविड-19 की जांच की गयी। इसी क्रम में उपायुक्त राजेश्वरी बी ने विभिन्न वार्डों में बने कोरोना जांच केंद्र का निरीक्षण किया। जांच केंद्र में सिविल सर्जन अनंत कुमार झा द्वारा उपायुक्त को केंद्र पर किए गए व्यवस्था की पूरी जानकारी दी गयी। जिस पर उपायुक्त ने सिविल सर्जन समेत सभी स्वास्थ्य कर्मी को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। सर्वप्रथम उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों की उपस्थिति का जायजा लिया और अब तक कोरोना जांच कराने आए लोगों के रिपोर्ट के बारे में जानकारी ली। 


उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी का प्रकोप आए दिन बढ़ रहा है, लोगों को सावधान रहकर कोविड के नियमों की पालना करनी होगी। जिला में कोविड का मुकाबला करने के लिए सभी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हैं, जिले के किसी भी व्यक्ति को पैनिक होने की जरूरत नहीं है। अफवाहों से दूर रहे और किसी प्रकार की समस्या से संबंधित जानकारी के लिए कोविड कंट्रोल रूम में संपर्क करे। 


सभी वार्डो में बने जांच केंद्र को दिया गया निदेश 


उपायुक्त ने कहा कि कोरोना संक्रमण जांच कराने के लिए आ रहे लोगों के बैठने के लिए अलग से व्यवस्था रखें। सभी वार्डों में हर हाल में शारीरिक दूरी का पालन हो। उन्होंने कोरोना जांच के लिए आने वालों को शारीरिक दूरी बनाते हुए सैंपल लेने का निर्देश दिया। 


उपायुक्त ने की अपील 


उपायुक्त ने जिलावासियों से आग्रह किया है कि कोरोना वायरस के संभाव्य प्रसार को रोकने में जिला प्रशासन का सहयोग करें। अनावश्यक अपने घरों से बाहर ना निकलें, मास्क का प्रयोग करें, नियमित हाथों को साबुन से धोएं या सैनिटाइजर का प्रयोग करें, यत्र-तत्र न थूकें। कोरोना वायरस से सतर्क रहें, घबराएं बिल्कुल नहीं। सतर्कता ही बचाव है। संक्रमण से बचाव के लिए टीका जरूर लगवाएं। सफल टीकाकरण अभियान ही कोरोना रोकथाम का समाधान है। 


===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075







No comments:

Post a Comment