Tuesday 20 April 2021

दिनांक- 19 अप्रैल 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0311

 दिनांक- 19 अप्रैल 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0311


■ चैम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधियों के साथ उपायुक्त ने की बैठक


उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए चैम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की।


बैठक में उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि सभी दुकानदार कोविड-19 से सुरक्षा के मापदंडों का पालन करते हुए अपने दुकानों को खोलें।लोगों को जरूरी सामग्रियों के लिए परेशानी का सामना नहीं करना पड़े,इसका ध्यान रखें।सभी सामग्री उचित दाम पर लोगों को मिले।किसी भी प्रकार की कालाबाजारी नहीं हो इसे सुनिश्चित करें।जिला प्रशासन हर गतिविधियों पर अपनी नजर बनाये हुए है।उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति में दुकानों पर अत्यधिक भीड़ जमा नहीं हो।दुकान पर आने वाले ग्राहक मास्क और सामाजिक दूरी का पालन करते हुए खरीदारी करे इन सभी बातों का ध्यान रखा जाय।उन्होंने कहा कि सभी दुकानदार अपने स्तर से लोगों को कोविड-19 के खतरे से अवगत कराएं।अगर लोग जागरूक होकर अपने स्तर से सतर्कता बरतने लगे तो कोविड से संक्रमण चेन स्वत: टूट जाएगा।


चैम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधियों ने बताया कि फिलहाल बाजार में किसी भी प्रकार के सामग्री की कोई कमी नहीं है।सभी खाद्य सामग्री पर्याप्त मात्रा में बाजार में उपलब्ध है।


उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा कोविड-19 से बचाव से संबंधित हर जरूरी जानकारियां उचित माध्यम से आमजनों तक पहुचाने का प्रयास किया जा रहा है।आप सभी के सहयोग से कोरोना के खिलाफ यह जंग हम निश्चित रूप से जीतेंगे।


इस दौरान चैम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधियों ने रविवार को लॉकडाउन करने का प्रस्ताव उपायुक्त के समक्ष रखा।इस पर उपायुक्त ने कहा कि सरकार से गाइड लाइन प्राप्त होने के उपरांत ही इस संबंध में कोई निर्णय लिया जायेगा।

===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075






No comments:

Post a Comment