Tuesday 20 April 2021

दिनांक- 19 अप्रैल 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-312

 दिनांक- 19 अप्रैल 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-312


उपायुक्त राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में कोविड-19 से संबंधित बैठक की गई। बैठक में उपायुक्त ने लगातार बढ़ रहे कोरोना ग्राफ की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि बढ़ते संक्रमण को देखते हुए हमें विशेष एहतियात बरतने की आवश्यकता है। कोरोना की लड़ाई में अपेक्षित सुधार करने की आवश्यकता है। कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह सजग एवं तैयार है। कोविड-19 से बचाव एवं रोकथाम हेतु जिला प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है। साथ ही राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराया जा रहा है ताकि कोविड-19 संक्रमण को नियंत्रित किया जा सकें। इसके अलावा कोविड-19 वैक्सिनेशन एवं टेस्टिंग का कार्य सुचारु रुप से चल रहा है। 


हमें अधिक सतर्क और सावधान रहने की जरुरत


जिले समेत पूरे राज्य में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के प्रसार में बढ़ोतरी हो रही है, जो काफी चिंतनीय है। कोविड को लेकर हमें अधिक सतर्क और सावधान रहने की जरुरत है तथा अपेक्षित सुधार करने की आवश्यकता है। कोरोना के बढ़ते प्रसार को रोकने एवं संक्रमण की श्रृंखला को तोड़ने के लिए और बेहतर कार्य करने की जरुरत है। 


सर्वप्रथम ऑक्सीजन सपोर्ट देने का निर्देश


उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में कोरोना के बढ़ रहे ग्राफ को देखते हुए ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड्स एवं ऑक्सीजन सिलेंडर की आवश्यकता ज्यादा है। ऐसे में उन्होंने मरीजों के ऑक्सीजन लेवल को मापते हुए सर्वप्रथम ऑक्सीजन सपोर्ट देने का निर्देश दिया। 


नियंत्रण कक्ष के सभी अधिकारियों को निर्देश


बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि कोविड-19 से बचाव एवं रोकथाम तथा प्रचार प्रसार हेतु जिला कंट्रोल रूम का गठन किया गया है। जहां संक्रमित मरीजों द्वारा प्रतिदिन आए समस्याओं/सहायता एवं शिकायतों का निष्पादन किया जाता है। उपायुक्त ने जिला नियंत्रण कक्ष के सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए संक्रमित मरीजों की इलाज की समुचित व्यवस्था कराना सुनिश्चित करेंगे। इसके अलावा उपायुक्त ने कहा कि जिला नियंत्रण कक्ष के अधिकारी कोविड-19 से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत एवं सहायता का निष्पादन जल्द करना सुनिश्चित करेंगे। 


टीम गठित कर निजी अस्पतालों में मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करे।


उपायुक्त ने कहा कि सरकार के निर्णय के आलोक में सभी निजी अस्पताल प्रबंधकों को अपने-अपने अस्पतालों में 50 प्रतिशत बेड कोरोना से संक्रमित मरीजों के लिए रखना है, जिसमें कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए उक्त अस्पतालों में सारी सुविधा उपलब्ध होना चाहिए। ताकि किसी भी कोविड मरीज को किसी तरह का कोई दिक्कत न हो। उपायुक्त ने सिविल सर्जन को निदेश दिया कि टीम गठित करें और निजी अस्पताल में विजिट करते हुए डॉक्टर, नर्स, बेड, ऑक्सीजन सिलिंडर की सुविधाओ की उपलब्धता सुनिश्चित करे। ताकि जरूरत पड़ने पर मरीजों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। 


होम आइसोलेशन में रह रहे व्यक्तियों से लगातार संपर्क बनाए रखे


उपायुक्त ने कहा कि होम आइसोलेशन हेतु नोडल पदाधिकारी के रूप में अनुमंडल पदाधिकारी महेश्वर महतो नामित किये गए है। उपायुक्त ने होम आइसोलेशन हेतु नामित सभी पदाधिकारियों को होम आइसोलेशन में रह रहे व्यक्तियों को चिन्हित करना, उक्त मरीजों को बेहतर चिकित्सा हेतु आवश्यकता अनुसार दवाई उपलब्ध कराना, स्वास्थ्य संबंधित सूचना नियमित रूप से प्राप्त करना तथा स्वस्थ मरीजों को स-समय डिस्चार्ज करवाना एवं होम आइसोलेशन से संबंधित दैनिक प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इसके अलावा उपायुक्त ने जिला नियंत्रण कक्ष के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे दिन में 3 बार होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की स्वास्थ्य की जानकारी लेंगे तथा आगे की कारवाई करेंगे। 


उपायुक्त ने कहा कि जिले के सभी प्रखंडों में कोविड-19 जांच हेतु उपलब्ध कराए गए किट का वितरण ससमय सुनिश्चित किया जाए। साथ ही उपलब्ध कराए गए किट्स की उपयोगिता शत-प्रतिशत सुनिश्चित हो। प्रत्येक दिन लक्ष्य के अनुरूप सैंपल का संग्रहण सुनिश्चित हो। तथा किट्स की बर्बादी न हो, यह सुनिश्चित करेंगे। 


बैठक में उप विकास आयुक्त डॉ संजय सिंह, अपर समाहर्ता राजेश कुमार राय, अनुमंडल पदाधिकारी महेश्वर महतो, सिविल सर्जन अनंत कुमार झा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अंजना भारती व जिला के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075

No comments:

Post a Comment