Monday 26 April 2021

दिनांक- 24 अप्रैल 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0357

 दिनांक- 24 अप्रैल 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0357


उपायुक्त राजेश्वरी बी ने निजी अस्पताल संचालकों के साथ बैठक की।उन्होंने कहा कि कोविड-19 के खिलाफ इस लड़ाई को सभी मिलकर जीतेंगे।सरकार द्वारा  निजी अस्पताल संचालकों के लिए जो भी निदेश दिए हैं उसका अक्षरस: पालन किया जाय।जिला प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर कार्य करें।सरकार द्वारा 50 प्रतिशत बेड कोविड केयर के लिए आरक्षित रखने का निदेश प्राप्त है इसे सुनिश्चित करें।साथ ही अस्पताल में ऑक्सीजन और वेंटिलेटर की भी उपलब्धता रहे इसका विशेष ध्यान रखें।उन्होंने कहा अस्पताल प्रबन्धक अपने उपलब्ध संसाधनों का बेहतर तरीके से उपयोग करें, प्रशासन की ओर से हर सम्भव सहयोग मिलेगा।कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर अपने-अपने अस्पतालों में संक्रमित के लिए बेड सुरक्षित रखें।अगर कोविड मरीज निजी अस्पताल में हैं उनकी पूरी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध कराया जाए ताकि संबंधित पोर्टल पर अपलोड किया जा सके।संक्रमित मरीजों को पूरी व्यवस्था उपलब्ध कराएं, ताकि वह जल्द से जल्द स्वस्थ होकर घर जा सके। निजी अस्पताल में इलाज हेतु सरकार द्वारा जारीगाइड लाइन के अनुसार शुल्क निर्धारित किया गया।मरीजों से निर्धारित शुल्क ही लिया जाय।मरीजों से अधिक राशि लेने पर नियमनुसार कार्रवाई की जायेगी।

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का यह प्रयास है कि सभी संक्रमित मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराया जाए इसके लिए सभी का सहयोग आवश्यक है। इस दौरान निजी अस्पताल संचालकों ने अस्पताल के संसाधनों से उपायुक्त को अवगत कराया।

बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी महेश्वर महतो ,परियोजना निदेशक आईटीडी राजेश राय, सिविल सर्जन आनंद झा सहित जिला प्रशासन वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075

No comments:

Post a Comment