Friday 23 April 2021

दिनांक-23 अप्रैल 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-345

 दिनांक-23 अप्रैल 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-345


कोविड-19 के संभव प्रसार को देखते हुए झारखंड में इसके प्रसार को रोकने के लिए कड़े सामाजिक अलगाव के उपायों को अपनाना उचित एवं आवश्यक हो गया है। जिसे प्रभावी किया गया है। इस संदर्भ में सरकार के गृह कार्य एवं आपदा प्रबंधन विभाग झारखंड द्वारा महामारी रोग अधिनियम 1897 की धारा 2 , 3 व 4 के तहत झारखंड राज्य महामारी रोग कोविड-19 विनियमन 2020 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए दुमका अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत 22 अप्रैल 2021 से 29 अप्रैल 2021 तक स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह की स्थिति को देखते हुए इस विषम परिस्थिति में खाद्य पदार्थों की कीमत पर नियंत्रण रखने हेतु थोक एवं खुदरा व्यापारियों के साथ हुई वार्ता के पश्चात थोक एवं खुदरा सामग्रियों का दर निर्धारित किया गया है।


चीनी का थोक मूल्य 3850 रुपए प्रति क्विंटल एवं खुदरा मूल्य ₹41 प्रति किलोग्राम निर्धारित है।


चावल (सोरना) का थोक मूल्य 2420 रुपए प्रति क्विंटल एवं खुदरा मूल्य ₹27 प्रति किलोग्राम निर्धारित है।


चावल (रत्ना एवं शारदा ब्रांड) का थोक मूल्य 2650 रुपए प्रति क्विंटल एवं खुदरा मूल्य ₹30 प्रति किलोग्राम निर्धारित है।


चावल (मास्टर) का थोक मूल्य ₹2860 प्रति क्विंटल है एवं खुदरा मूल्य ₹31 प्रति किलोग्राम निर्धारित है।


गेहूं का थोक मूल्य 1700 से 1850 रुपए प्रति क्विंटल एवं खुदरा मूल्य 20 से ₹22 प्रति किलोग्राम निर्धारित है।


चना दाल का थोक मूल्य 7100 से 7200 रुपए प्रति क्विंटल एवं खुदरा मूल्य 76 से 77 रुपए प्रति किलोग्राम निर्धारित है।


अरहर दाल का थोक मूल्य 10000 से 10020 रुपए प्रति क्विंटल एवं खुदरा मूल्य 105 से 107 रुपए प्रति किलोग्राम निर्धारित है।


मसूर दाल का थोक मूल्य 7600 रुपए प्रति क्विंटल एवं खुदरा मूल्य 81 रुपए प्रति किलोग्राम निर्धारित है।


 उरद दाल का थोक मूल्य 10100 रुपए प्रति क्विंटल एवं खुदरा मूल्य 106 रुपए प्रति किलोग्राम निर्धारित है।


मूंग दाल का थोक मूल्य 9500 से 9800 रुपए प्रति क्विंटल एवं खुदरा मूल्य 100 से 103 रुपए प्रति किलोग्राम निर्धारित है।


सरसो तेल का थोक मूल्य 2400 से 2700 रुपए प्रति टीन एवं खुदरा मूल्य 2450से 2750 रुपए प्रति टीन निर्धारित है।


सरसो तेल बोतल का थोक मूल्य 155 से 170 रुपए प्रति लीटर एवं खुदरा मूल्य 160से 175 रुपए प्रति लीटर निर्धारित है।


वनस्पति तेल का थोक मूल्य 1850से 1900 रुपए प्रति टीन एवं खुदरा मूल्य 1900से 1950 रुपए प्रति टीन निर्धारित है।


वनस्पति तेल पाउच का थोक मूल्य 150 से 155 रुपए प्रति लीटर एवं खुदरा मूल्य 155से 160 रुपए प्रति लीटर निर्धारित है।


सोया रिफाइन का थोक मूल्य 2250 से 2350 रुपए प्रति टीन एवं खुदरा मूल्य 2300से 2400 रुपए प्रति टीन निर्धारित है।


सोया रिफाइन का थोक मूल्य 150 से 155 रुपए प्रति लीटर एवं खुदरा मूल्य 155 से 160 रुपए प्रति लीटर निर्धारित है।


आलू का थोक मूल्य 1000 रुपए प्रति क्विंटल एवं खुदरा मूल्य 15  प्रति किलोग्राम निर्धारित है।


प्याज का थोक मूल्य 1600 रुपए प्रति क्विंटल एवं खुदरा मूल्य 20 प्रति किलोग्राम निर्धारित है।


आटा का थोक मूल्य 2000 से 2120 रुपए प्रति क्विंटल एवं खुदरा मूल्य 24  प्रति किलोग्राम निर्धारित है।


अजय आटा का थोक मूल्य 2800 रुपए प्रति क्विंटल एवं खुदरा मूल्य 145  प्रति  बैग (5 किलोग्राम) निर्धारित है।


गुड का थोक मूल्य 3200 रुपए प्रति क्विंटल एवं खुदरा मूल्य 35  प्रति किलोग्राम निर्धारित है।


अनुमंडल पदाधिकारी महेश्वर महतो ने कहा कि सभी थोक एवं खुदरा विक्रेता उपरोक्त निर्धारित दर के अनुसार इस सामग्री की बिक्री करना सुनिश्चित करेंगे निर्धारित दर में किसी भी तरह का उतार-चढ़ाव की शिकायत प्राप्त होने पर आवश्यक वस्तु अधिनियम एवं महामारी रोग अधिनियम 1897 की धारा 2, 3 एवं 4 के तहत सुसंगत धारा के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी


उन्होंने बताया कि इस व्यवस्था के निगरानी एवं हरे साग सब्जी के दर का निर्धारण कृषि बाजार उत्पादन समिति दुमका के सचिव राजीव रंजन करेंगे, जिनका दूरभाष संख्या 8210868574 है।

===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075

No comments:

Post a Comment