Friday 23 April 2021

दिनांक- 22 अप्रैल 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-336

 दिनांक- 22 अप्रैल 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-336


कोविड 19 संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम तथा प्रचार प्रसार हेतु जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है। कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए दुमका जिला में जिला नियंत्रण कक्ष(24×7) संचालित है।

जिला नियंत्रण कक्ष से दुमकावासी दूरभाष से कोविड-19 से संबंधित जानकारी एवं हॉस्पिटल बेड़ की वर्तमान स्थिति की जानकारी प्राप्त कर सकते है।  जिला नियंत्रण कक्ष से निम्न नम्बर से संपर्क स्थापित किया जा सकता है 9508250080 , 9934414404.


जिला नियंत्रण कक्ष पूरे सप्ताह 24 घंटे क्रियाशील रहेगा। डिस्ट्रिक्ट कोविड कंट्रोल सेंटर सह जिला नियंत्रण कक्ष की प्रभारी पदाधिकारी  हैं। उपायुक्त राजेश्वरी बी ने प्रभारी पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक दिन यह सुनिश्चित करें कि प्रत्येक पाली में डिस्ट्रिक्ट कंट्रोल सेंटर सह जिला नियंत्रण कक्ष में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी/कर्मी अपने दायित्वों का निर्वहन निष्ठा पूर्वक कर रहे हैं। साथ ही डिस्ट्रिक्ट कोविड कंट्रोल सेंटर सह जिला नियंत्रण कक्ष में सौंपे गए दायित्वों का प्रतिवेदन जिला नोडल पदाधिकारी व अन्य पदाधिकारियों को ससमय उपलब्ध कराएं। उपायुक्त ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें। उन्होंने योजनाबद्ध तरीके से कार्य करते हुए जिले में सैंपल टेस्टिंग कार्य में तेजी लाते हुए कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रयास करने का निर्देश दिया। कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्सीनेशन अभियान के तहत 45 वर्ष या उससे अधिक उम्र के सभी लोगों को टीकाकरण का लाभ पहुंचाने का भी निर्देश दिया। उन्होंने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों से निपटने के लिए पंचायत स्तर पर चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान, अधिक से अधिक संख्या में कोरोना सैंपल की जांच कराए जाने, साथ ही कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया।


===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075


No comments:

Post a Comment