Friday, 23 April 2021

दिनांक- 20 अप्रैल 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-323

 दिनांक- 20 अप्रैल 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-323


उपायुक्त राजेश्वरी बी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रेस के प्रतिनिधियों से बात की।इस दौरान उन्होंने कहा कि मिशन मोड में कोविड-19 जांच संपूर्ण जिले में चलाया जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा प्रतिदिन बड़ी संख्या में सैंपल कलेक्ट करने का कार्य किया किया जा रहा है,साथ ही जिला प्रशासन का यह प्रयास है कि अधिक से अधिक लोगों का सैंपल कलेक्ट किया जाए ताकि संक्रमण को रोका जा सके।कहा कि जिले में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन उपलब्ध है।ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है।किसी भी प्रकार के अफवाह पर ध्यान नहीं दें। कहा कि कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है,जिसे ध्यान में रखते हुए बेड भी बढ़ाए गए।75 बेड उपलब्ध है लेकिन बहुत जल्द 145 बेड ऑक्सीजन के साथ उपलब्ध हो जाएंगे। उन्होंने बताया कि काफी तादाद में लोग कोविड-19 से ठीक भी हो रहे हैं।लोगों को किसी प्रकार की सूचना या शिकायत करने के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है।कंट्रोल रूम में जो भी शिकायतें प्राप्त हो रही है,उसका त्वरित निष्पादन भी किया जा रहा है।कहा कि होम आइसोलेशन में रहने वाले लोगों की मॉनिटरिंग के लिए अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में टीम भी गठित की गयी है। सरकार द्वारा प्राप्त दिशा निर्देश के अनुरूप होम आइसोलेशन में रहने वाले लोगों पर निगरानी रखी जा रही है।कहा कि डीएमसीएच कोविड अस्पताल में 27 कोरोना से संक्रमित मरीज ऑक्सिजन सिलेंडर युक्त बेड पर हैं।ऑक्सीजन पाइपलाइन बेड पर 2 मरीज भर्ती हैं साथ ही ऑक्सीजन कॉन्सन्ट्रेटर युक्त बेड पर 6 मरीज भर्ती हैं।जिनका इलाज चल रहा है।वर्तमान में ऑक्सीजन सिलेंडर सपोर्टेड बेड 37,पाइप लाइन युक्त बेड 18 तथा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर युक्त बेड 20 हैं। सरकार द्वारा कोविड-19 जांच में तेजी लाने के लिए लगातार निर्देश प्राप्त हो रहा है।जिसे ध्यान में रखते हुए फूलो झानो मेडिकल कॉलेज में बहुत जल्द एक और टेस्टिंग लैब प्रारंभ हो जायेगा।

उपायुक्त ने कहा कि इसीएल के द्वारा सीएसआर के तहत हंसडीहा स्थित 200 बेडेड अस्पताल को कविड के लिए बहुत जल्द तैयार कर लिया जायेगा।लगभग डेढ़ महीने में हंसडीहा अस्पताल को 200 आईसीयू एवं ऑक्सिजन युक्त बेड के रूप में तैयार कर लिया जाएगा।


अपने लिए और अपनों के लिए मास्क अवश्य पहनें


उपायुक्त ने कहा कि जिस प्रकार से लोग जागरूक होकर मास्क पहन रहे हैं तथा कोरोना से बचाव के नियमों का पालन कर रहे हैं। इसके लिए मैं जिलेवासियों को तहे दिल से धन्यवाद देती हूं।जिलेवासियों का सहयोग जिला प्रशासन को मिल रहा है।उन्होंने आमजनों से अपील किया है कि अपने लिए और अपनों के लिए मास्क अवश्य पहनें।सामाजिक दूरी का पालन करें।कोरोना से बचाव के नियमों का पालन अवश्य करें।किसी भी भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों एवं आयोजनों में जाने से बचें।


अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि कोरोना से बचाव के नियमों का पालन नहीं करने के कारण अब तक 3 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। 9 दुकानों को सील किया गया है। 70 हज़ार से अधिक फाइन वसूल किया जा चुका है,सभी वैसे लोग थे,जिन्होंने मास्क नहीं पहना था या समूह में थे।

===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




No comments:

Post a Comment