Tuesday, 27 April 2021

दिनांक-27 अप्रैल 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-385

 दिनांक-27 अप्रैल 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-385




उपायुक्त राजेश्वरी बी ने करोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए शिकारीपाड़ा और रानीश्वर प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में संचालित कोविड-19 वैक्सीनेशन सेंटर, सैंपल कलेक्शन सेंटर, कुपोषण उपचार केंद्र का निरीक्षण किया। 


इस दौरान उपायुक्त ने कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर जांच प्रक्रिया में तेजी लाने एवं संक्रमित मरीजों का इलाज बेहतर तरीके से सुनिश्चित करने की बात कही। उपायुक्त ने रानीश्वर प्रखंड में रैपिड एंटीजन टेस्ट के माध्यम से हो रही कोरोना जांच रिपोर्ट देखा। जिसमें चार लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। उपायुक्त ने पॉजिटिव पाए गए मरीजों को दिए जाने वाले दवाई और स्वास्थ्य सुविधा के बारे में जानकारी ली एवं इससे संबंधित चिकित्सा पदाधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। 


होम आइसोलेशन मरीजों के स्वास्थ स्थिति पर रखे नज़र 


उपायुक्त ने चिकित्सा अधिकारियों को होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना पॉजिटिव मरीजों की टेलीफोन के माध्यम से स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्राप्त करने व आवश्यकता होने पर उच्च चिकित्सा संस्थान पर रैफर करने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। 


कोविड कंट्रोल रूम से कोविड संबंधित सभी जानकारी प्राप्त कर सकते है जिलावासी 


इसके साथ ही उपायुक्त ने शिकारीपाड़ा और रानीश्वर प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी को निर्देश दिया गया कि जिला द्वारा बनाए गए कोविड कंट्रोल रूम के बारे में लोगों के बीच जागरूकता फैलाए ताकि जिला वासियों के किसी भी समस्या से जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग अवगत होकर उनके स्वास्थ्य हित हेतु करवाई कर सकेगी। उपायुक्त द्वारा वहाँ मौजूद चिकित्सकों को स्पष्ट तौर पर निर्देश दिया गया कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए हमें पूर्ण रूप से तैयार रहना है। 


कुपोषण उपचार केंद्र का उपायुक्त ने किया निरीक्षण 


भ्रमण के दौरान उपायुक्त द्वारा कुपोषण उपचार केंद्र का भी अवलोकन किया गया एवं अवलोकन के क्रम में कुपोषण उपचार केंद्र, रानीश्वर के प्रभारी डॉ प्रीतम दत्ता के साथ कुपोषण उपचार केंद्र के संचालन एवं अन्य गतिविधियों की जानकारी ली गई। उपायुक्त ने कुपोषण उपचार केंद्र के माध्‍यम से मिलने वाले पौष्टिक आहार एवं स्वास्थ्य सुविधा के बारे में जानकारी प्राप्त की। चिकित्‍स्‍को  से कहा गया कि बच्चे के डिस्चार्ज के समय घर में दी जाने वाली पौष्टिक आहार की सूची उनके माता/पिता को देना सुनिश्‍चत करें। 


कोरोना से बचाव के गतिविधियों को प्रभावी करे 


निरीक्षण के  क्रम में उपायुक्त राजेश्वरी बी ने चिकित्सा अधिकारियों व कार्मियो को क्षेत्र में कोरोना संक्रमण की रोकथाम व बचाव के लिए संचालित समस्त गतिविधियों का प्रभावी क्रियान्वयन करने को कहा। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में  दवाइयों, उपकरणों आदि उपलब्ध संसाधनों की स्थिति के बारे में भी विस्तार से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कोरोना प्रभावित क्षेत्रों में कोरोना पॉजिटिव रोगियों के संपर्क में आए लोगों की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग कर कोरोना सैम्पल लेने की कार्यवाही करने की बात कही। 


टीका पूरी तरह सुरक्षित 


उपायुक्त ने शिकारीपाड़ा एवं रानीश्वर प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में संचालित टीकाकरण सेंटर का निरीक्षण किया। इस क्रम में उपायुक्त के द्वारा सेंटर पर उपस्थित चिकित्सकों से केंद्र की कार्यप्रणाली की जानकारी लेते हुए कई बिंदुओं पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उपायुक्त ने लोगों से कहा कि कोरोना बीमारी से बचने के लिए जो टीका का इस्तेमाल किया जा रहा है वह बेहद ही सुरक्षित है। यह टीका हमें कोरोनावायरस से लड़ने की शक्ति प्रदान करता है। हमारे शरीर में प्रतिरोधक क्षमता विकसित करता है। सभी स्वास्थ्य कर्मियों, और फ्रंटलाइन वर्कर ने टीका ले लिया है, अब सरकार वैसे लोगों को यह टीका निशुल्क दे रही है जिनकी उम्र 45 वर्ष पूर्ण हो चुकी है। इस टीका के बारे में किसी प्रकार की भ्रांति मन में ना रखें। 


अपील 


उपायुक्त ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस से सतर्क रहें, घबराएं बिल्कुल नहीं। सतर्कता ही बचाव है। संक्रमण से बचाव के लिए टीका जरूर लगवाएं। सफल टीकाकरण अभियान ही कोरोना रोकथाम का समाधान है। उन्हाेंने कहा कि अपनी सुरक्षा व दूसरों की सुरक्षा के लिए मास्क का उपयोग अवश्य करें। हाथ मिलाने की अपेक्षा नमस्कार कर एक दूसरे का अभिवादन करें। भीड़ वाले स्थानों से दूरी बनाकर रखें। अगर जाना हो तो मास्क का इस्तेमाल करें, ताकि किसी प्रकार का संक्रमण का खतरा न हो। उपायुक्त ने सलाह देते हुए कहा कि खांसी-जुखाम या फ्लू से ग्रसित व्यक्तियों से हाथ मिलाने से यथा संभव परहेज करें। फ्लू जैसे लक्षण वाले किसी व्यक्ति के साथ निकट संपर्क से बचने का प्रयास करें। खांसी-जुखाम या फ्लू की स्थिति में अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर जांच करवाएं तथा चिकित्सक की सलाह का पालन करें। उन्होंने कहा है कि सामूहिक कार्यक्रमों को यथासंभव स्थगित किया जाए। उपायुक्त ने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा है कि कोरोना वायरस से जुड़े अफवाहों से बचे, बीमारी के लक्षण में नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क कर सकते हैं। जागरूक रहें और अन्य लोगों को भी जागरूक करें। 


उपस्थित थे 


इस दौरान सिविल सर्जन डॉ अनंत कुमार झा, जिला योजना पदाधिकारी अरुण कुमार द्विवेदी, प्रखंड विकास पदाधिकारी शिकारीपाड़ा समेत प्रखंड के अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी, रानीश्वर प्रखंड के सीडीपीओ, सीएचसी प्रभारी समेत अन्य कर्मी उपस्थित थे।


===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075






No comments:

Post a Comment