Friday 23 April 2021

दिनांक- 21 अप्रैल 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-330

 दिनांक- 21 अप्रैल 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-330


"स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह" के संबंध में उपायुक्त ने वरीय अधिकारियों को दिए कई आवश्यक निदेश...


उपायुक्त राजेश्वरी बी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला प्रशासन के वरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर 22 से  29 अप्रैल तक सरकार द्वारा निर्धारित स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दौरान लॉकडाउन के संबंध में कई आवश्यक निदेश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का अक्षरस: अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि स्टेटिक टीम,मोबाइल टीम एवं चेकपोस्ट बनाया जा रहा है ताकि लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों पर विधिसम्मत कार्रवाई की जा सके।उन्होंने कहा कि प्रखंड स्तर के अधिकारी,सभी थाना प्रभारी यह सुनिश्चित करें कि किसी भी परिस्थिति में नियमों का उल्लंघन नहीं हो।24×7 टीम प्रतिनियुक्त रहेंगे।सरकार के निर्देश के आलोक में सिर्फ एसेंशियल सर्विसेज ही चालू रहेंगे।नॉन एसेंशियल एक्टिविटी पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी।


उन्होंने कहा कि जिलावासियों ने कोरोना संक्रामण को रोकने में जिला प्रशासन का सहयोग किया है।उम्मीद है कि इसी प्रकार से सहयोग कर कोरोना के खिलाफ इस जंग को जीतने में आप सभी मदद करेंगे।अगले 1 सप्ताह तक के लॉकडाउन के दौरान आप सभी जिला प्रशासन का सहयोग करें,ताकि हम कोरोना के संक्रमण के चैन को तोड़ने में सफल हो सकें।

===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075



No comments:

Post a Comment