Friday, 30 April 2021

दिनांक-29 अप्रैल 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-401

 दिनांक-29 अप्रैल 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-401


प्रशासन द्वारा निरन्तर लोगों को, कोविड-19 से बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा...


शिकारीपाड़ा प्रखंड अंतर्गत कोविड टीकाकरण में अपेक्षित प्रगति लाने हेतु शिकारीपाड़ा के अंचल अधिकारी राजू कमल एवं राजस्व उप निरीक्षकों द्वारा गांव - गांव जाकर कैंप कर प्रधानों,सहायकों एवं ग्रामीणों के मध्य व्याप्त भ्रांतियों/अफ़वाहों का भय दूर करने के प्रयास के क्रम में उन्हें समझाते हुए कि वर्तमान परिदृश्य में व्याप्त वैश्विक महामारी कोविड का एकमात्र  रक्षाकवच टीकाकरण ही है। उनके मन में टीकाकरण को लेकर भय को उत्तर- प्रत्युत्तर के माध्यम से संतुष्ट करने का प्रयास किया गया। अधिकांश लोगों ने निकट भविष्य में टीकाकरण कराने का संकल्प लिया।

विदित हो कि प्रखंड सह अंचल कार्यालय शिकारीपाड़ा के कर्मियों  द्वारा निरंतर ग्रामीणों को टीकाकरण के महत्व को घूम घूम कर समझाया जा रहा है,ताकि इस महामारी के संक्रमण की कड़ी को तोड़ा जा सके और मानवता की रक्षा की जा सके।

इस दौरान अंचल अधिकारी ने कहा कि प्रशासन सभी से अनुरोध करती है कि सरकार द्वारा घोषित स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह जिसका विस्तार 6 मई 2021 तक कर दिया गया है। लोग अपने घरों में सुरक्षित रहें, और बहुत ही जरूरी /आवश्यक कार्य पड़ने पर ही घरों से बाहर निकले सरकार द्वारा निर्धारित सभी तरह के निर्देशों का पालन करें, मास्क का प्रयोग करें ,बराबर हाथों को साबुन से धोते रहें ,साफ सफाई का ध्यान रखें। परिवार में किसी की भी तबीयत खराब होने पर प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराए गए कंट्रोल रूम के नम्बर पर संपर्क करें ताकि उनको आवश्यक सुझाव या सहायता मुहैया कराई जा सके। याद रखें अपनी सुरक्षा अपने हाथों में ही है। 


===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075





No comments:

Post a Comment