Friday, 23 April 2021

दिनांक- 20 अप्रैल 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या 324

 दिनांक- 20 अप्रैल 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या 324


कोविड-19 वैक्सीनेशन कार्य में प्रगति सुनिश्चित करने व कोविड-19 जांच की संख्या बढ़ाने के लिए उपायुक्त राजेश्वरी बी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से एनआईसी दुमका में कोविड संबंधित बैठक की। इस अंवसर पर उपायुक्त ने टीकाकरण व कोविड-19 जांच कार्य की जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों को कोविड-19 वैक्सीनेशन कार्य में बेहतर प्रदर्शन करने व जांच की गति को और बेहतर करने का निर्देश दिया।


उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि अपने प्रखंड अंतर्गत वैक्सीनेशन के साथ-साथ कोविड-19 जांच की गति को बढ़ाएं। सभी को लक्ष्य निर्धारित कर प्रतिदिन रिपोर्ट करें। कहा, जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव व रोकथाम के लिए उचित व सजग प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने इस कार्य के लिए गठित विशेष टीमों के अधिकारियों/कर्मियों को मिशन मोड पे कार्य करने का निर्देश दिया। साथ ही सभी प्रतिनियुक्त अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ बेहतर कार्य करने का दिशा-निर्देश दिया। उपायुक्त ने वैक्सीनेशन अभियान के तहत 45 वर्ष या उससे अधिक उम्र के सभी लोगों को टीकाकरण से आच्छादित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमित व्यक्तियों को तत्परता के साथ कोविड-19 केयर सेंटर में भर्ती कराने व अन्य गतिविधियों के सफल क्रियान्वयन के लिए जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। इसके अलावा उपायुक्त ने कोरोना संक्रमण के तहत किए जा रहे कार्यों यथा-संक्रमित मरीजों की जांच, इलाज, आइसोलेशन सेंटर व संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए लोगो की ट्रेसिग व जिले में चल रहे कोरोना से संबंधित स्वास्थ्य जांच और स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी महेश्वर महतो, सिविल सर्जन अनंत कुमार झा,  जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अंजना भारती, सभी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचल अधिकारी समेत स्वास्थ्य विभाग के लोग उपस्थित थे।


===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075

No comments:

Post a Comment