दिनांक-22 अप्रैल 2021
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-339
कालाबाजारी एवं मुनाफाखोरी रोकने हेतु गठित किय गए उड़नदस्ता दल...
उपायुक्त - सह - जिला दण्डाधिकारी राजेश्वरी बी के निदेशानुसार जिला आपूर्ति विभाग द्वारा कालाबाजारी एवं मुनाफाखोरी रोकने हेतु जिला मुख्यालय स्तर पर दो एवं प्रत्येक प्रखण्ड स्तर पर एक उड़नदस्ता दल का गठन किया गया है।
जिला स्तर एवं प्रखण्ड स्तर पर निम्न प्रकार उड़नदस्ता दल का गठन किया गया है -
दुमका मुख्यालय ( टीम -1 ) में महेश्वर महतो अनुमंडल पदाधिकारी , दुमका (9431158011) एवं धनेश्वर हेम्ब्रम खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी, दुमका (9708572594) हैं।
दुमका मुख्यालय ( टीम -2 ) में अल्बर्ट बिलुंग जिला आपूर्ति पदाधिकारी , दुमका (9431386215) एवं राजीव रंजन सचिव , कृषि उत्पादन बाजार समिति , दुमका (8210868574) हैं।
दुमका प्रखंड स्तर पर जामुन रविदास अंचल अधिकारी , दुमका (9304392151) दुमका एवं संजय कुमार प्रभारी प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी,दुमका (7979837118) हैं।
शिकारीपाड़ा प्रखंड स्तर पर राजू कमल अंचल अधिकारी , शिकारीपाड़ा (9934154014) एवं मो० रिजवान खान प्रभारी प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी , शिकारीपाड़ा (9262962819) हैं।
जरमुण्डी प्रखंड स्तर पर राज कुमार प्रसाद अंचल अधिकारी , जरमुण्डी (7488597267) जरमुण्डी एवं गिरेन्द्र कु० यादव प्रभारी प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी,जरमुण्डी (8051103233) हैं।
जामा प्रखंड स्तर पर आशीष कु ० मंडल अंचल अधिकारी, जामा (9102438404) व हरे कृष्ण देव प्रभारी प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी,जामा (9431548875) हैं।
मसलिया प्रखंड स्तर पर पंकज रवि प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ,मसलिया (7004354342) व मानुएल बेसरा प्रभारी प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी , मसलिया (9102723735) हैं।
गोपीकान्दर प्रखंड स्तर पर अमर जॉन आईन अंचल अधिकारी , गोपीकान्दर (8969438844) व सुनील कु0 चौधरी प्रभारी प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी , गोपीकान्दर( 9534915905) हैं।
रानेश्वर प्रखंड स्तर पर अतुल रंजन भगत अंचल अधिकारी , रानेश्वर (7091769398) व बिपिन कुण्डुलना प्रभारी प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी , रानेश्वर (7765884565) हैं।
रामगढ़ प्रखंड स्तर पर अमल जी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी , रामगढ़ (7763020088) व रामाकांत मिश्रा प्रभारी प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी , रामगढ़ (7903064702) हैं।
काठीकुण्ड प्रखंड स्तर पर रजनीश कुमार प्रखण्ड विकास पदाधिकारी , काठीकुण्ड (9386203329) व रघुवंश भारती प्रभारी प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी, काठीकुण्ड ( 91231 32810) हैं।
सरैयाहाट प्रखंड स्तर पर दयानंद जयसवाल प्रखण्ड विकास पदाधिकारी , सरैयाहाट(9110112814) व अजीत कु0 सिंह प्रभारी प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी , सरैयाहाट (7004959698) हैं।
उपायुक्त ने कहा कि जिले में कोविड -19 संक्रमण के कारण आम उपभोक्तओं द्वारा Panic Buying का दृष्टिगत रखते हुए राशन की मांग बढ़ जाने के कारण कालाबाजारी एवं मुनाफाखोरी की प्रवृत्ति बढ़ जाती है। जिसे रोका जाना नितांत आवश्यक है।
सभी किराना दुकान , दवा दुकान , खाद्यान्न गोदाम को Section - 144 के प्रतिबंध के दायरे से बाहर रखा जाय ताकि आवश्यक खाद्य वस्तुओं दवाओं इत्यादि की आपूर्ति निर्बाध रूप से चलती रहे।
आवश्यक वस्तु अधिनियम -1955 की धारा -2 A के अन्तर्गत शामिल की गई आवश्यक वस्तुओं में Foodstuff , including edible oilseeds And oils तथा petroleum product के संबंध में विभाग द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जा सकती है।
यह भी सुनिश्चित की जाय कि आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में अनावश्यक रूप से वृद्धि न हो एवं वह उचित मूल्य पर उपलब्ध रहें।
विभाग द्वारा एकीकृत बिहार काल के दौरान निर्गत Bihar Essertinly Article ( Displty of Price and Stocks ) Order , 1977 ( Re - published in 1986 ) में वर्णित वस्तुओं का कारोबार करने वाले व्यापारियों द्वारा मूल्य एवं भंडार का सूचनापट्ट पर नाम प्रदर्शन किया जाना है। उपर्युक्त प्रासंगाधीन आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यापारियों के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम , 1955 की धारा -07 के अन्तर्गत नियमानुसार कार्रवाई की जा जाए।
उपायुक्त ने निदेश दिया कि गठित किये गये उड़नदस्ता दलों द्वारा अपने क्षेत्राधिकार के अन्तर्गत व्यावसायिक प्रतिष्ठानों एवं राशन दुकानों का औचक निरीक्षण किया जाए।
जिस क्रम में प्रखण्ड स्तर पर प्रतिदिन कम से कम दो व्यवसायिक प्रतिष्ठान / राशन दुकान तथा जिला मुख्यालय स्तर पर कम से कम तीन व्यवसायिक प्रतिष्ठान / राशन दुकानों का औचक निरीक्षण किया जाए। उपरोक्त गठित उड़नदस्ता दल को निदेश दिया जाता है कि प्रतिदिन के प्रतिवेदन विभाग को उपलब्ध कराएंगे।
===========================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment