दिनांक-19 अप्रैल 2021
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0310
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी राजेश्वरी बी ने कहा कि कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव हेतु विभिन्न कार्यों के लिए अलग-अलग नोडल पदाधिकारी मनोनीत किए गए हैं। जिला स्तर पर नियुक्त पदाधिकारियों के संपर्क नंबर निम्न प्रकार है:-
● डीसीएचसी, डीसीएच एवं सीसीसी मॉनिटरिंग हेतु नोडल पदाधिकारी के रूप में उप विकास आयुक्त डॉ संजय सिंह (7070465152) एवं अनुमंडल पदाधिकारी महेश्वर महतो(9431158011),लॉजिस्टिक टीम के नोडल पदाधिकारी अपर समाहर्ता राजेश कुमार राय (9431388355),जिला नोडल पदाधिकारी टेस्टिंग एंड ट्रैकिंग में जिला आपूर्ति पदाधिकारी अल्बर्ट बिलुंग(9431386215),हॉस्पिटल बेड मैनेजमेंट नोडल ऑफिसर के रूप में भूमि सुधार उप समाहर्ता विनय मनीष आर लकड़ा( 8084 787407) एवं सहायक प्राध्यापक ,सर्जरी विभाग के डॉ शशि कुमार(9155772927), डीसीएच पुराना सदर अस्पताल फूलों जानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल दुमका के नोडल पदाधिकारी डॉ विपद भंजन महतो(8340684211),आईडीएसपी सेल में नोडल पदाधिकारी डॉ योगेंद्र सिंह(8210639819), सैंपल संग्रहण एवं टीकाकरण कोषांग के नोडल पदाधिकारी के रूप में डॉ रमेश कुमार(7903128051),सैंपल ट्रांसपोटेशन एवं टेस्टिंग कोषांग के नोडल पदाधिकारी डॉ एनी एलिजाबेथ टुडु (8709768150),कोविड केयर सेंटर के नोडल पदाधिकारी डॉ मो जावेद (9279940880),जिला नियंत्रण कक्ष (स्वास्थ्य विभाग) संचालन प्रभारी जिला कार्यक्रम प्रबंधक, दुमका( 92644 36498/98355 73033),जिला नियंत्रण कक्ष (जिला प्रशासन) के नोडल पदाधिकारी कार्यपालक दंडाधिकारी अशफ अली ( 7992376617) एवं ईडीएम अमरदीप हांसदा( 9572470364) को नियुक्त किया गया है। नियंत्रण कक्ष व्हाट्सएप नंबर 9508250080 एवं 9934414404 है।
===========================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment