Tuesday 27 April 2021

दिनांक- 26 अप्रैल 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0378

 दिनांक- 26 अप्रैल 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0378


उपायुक्त राजेश्वरी बी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रखंडवार कोविड-19 के वैक्सीनेशन एवं सैंपल कलेक्शन की जानकारी प्राप्त की।उन्होंने कहा कि सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी बेहतर ढंग से मॉनिटरिंग कर वैक्सीनेशन एवं सैंपल कलेक्शन के कार्य मे तेजी लाएं ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।होम आइसोलेशन में रहने वाले लोगों की मॉनिटरिंग की जाय।उनसे बात कर उनके स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्राप्त करें साथ ही ससमय उनकी कोविड-19 की पुनः जांच की जाय।कहा कि सभी होम आइसोलेशन में रहने वाले संक्रमित मरीजों को मेडिकल किट पहुँचाया जाना है।जल्द से जल्द उन्हें मेडिकल किट पहुचायी जाय।सभी किट में जरूरी दवाई के साथ हैंड सैनिटाइजर और फेस मास्क रहे यह सुनिश्चित कर लें।उन्होंने निदेश दिया कि कोविड-19 से स्वस्थ्य हो रहे हैं लोगों की सूची स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध कराएं।


■ वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है


कोविड-19 का वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है। आम नागरिकों में फैल रही अफवाह एवं भ्रांतियों को दूर करने की जरूरत है ।लोगों को समझायें  कि यह वैक्सीन हमें सुरक्षित रखने के प्रयास के तहत दिया जा रहा है एवं जनहित में यह बेहद जरूरी है। इससे न केवल हम सुरक्षित रहेंगे बल्कि हमारा समाज भी महामारी से सुरक्षित रहेगा। उन्होंने कहा कि जेएसएलपीएस की दीदी,सहिया, एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम लोगों को वैक्सीन लेने के लिए जागरूक करें।स्थानीय स्तर पर कार्यरत स्वास्थ्य विभाग की टीम लोगों को जागरूक करें।रोजगार सेवक मनरेगा के जॉब कार्ड होल्डर को वैक्सीन लेने के लिए प्ररित करें।सभी प्रखंडों में मिशन मोड में 45+उम्र के लोगों को वैक्सीन देने का कार्य करें।


■ 28 अप्रैल को चलेगा विशेष जांच अभियान


उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण को रोकने के लिए 28 अप्रैल को रैपिड एंटीजन टेस्ट के माध्यम से विशेष अभियान चलाया जाएगा।यह अभियान वैसे प्रखंडों में चलाया जाएगा जहां लगतार कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की पहचान हो रही है।


■ स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत नियमों का उल्लंघन नहीं हो,रखें ध्यान


उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत 22 से 29 अप्रैल तक राज्य सरकार द्वारा लॉकडाउन घोषित है।उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निदेश दिया कि अपने अपने क्षेत्रों में मोनिटरिंग कर यह सुनिश्चित करें कि किसी भी परिस्थिति में सरकार द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन का उल्लंघन नहीं हो रहा हो साथ ही वैसे लोग जो नियमों का उल्लंघन करते पाये जाते हैं उनपर नियमानुसार कार्रवाई करें।ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर ढंग से निगरानी करें।भीड़ भाड़ नहीं लगे,इसे सुनिश्चित करें।

===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075



No comments:

Post a Comment