Monday, 26 April 2021

दिनांक- 24 अप्रैल 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-355

 दिनांक- 24 अप्रैल 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-355



जिले में 6554 ग्राम प्रधान और उनके सहयोगी को लगाया गया कोविड-19 का टीका


अभी तक निर्धारित लक्ष्य के लगभग 82 प्रतिशत ग्राम प्रधान और सहयोगी को कोरोना टीकाकरण का पहला डोज़ लगवाया गया है। 


सिविल सर्जन डॉ अनंत कुमार झा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में अब तक कुल 6554 ग्राम प्रधान और उनके सहयोगी को कोविड-19 का पहला टीका लगाया गया है, उन्होंने बताया कि जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और दुमका मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इन लाभुकों को टीका दिया जा रहा है। इसके साथ ही जिले के हर प्रखंड में कोरोना टीका करन अभियान चलाकर लोगों को टीकाकरण से आच्छादित किया जा रहा है। जिसमें दुमका प्रखंड अंतर्गत 691, गोपीकांदर प्रखंड में 579, जामा प्रखंड अंतर्गत 916, जरमुंडी प्रखंड अंतर्गत 638, काठी कुंड प्रखंड अंतर्गत 750, मसलिया प्रखंड अंतर्गत 891, रामगढ़ प्रखंड अंतर्गत 593, रानेश्वर प्रखंड अंतर्गत 682, सरैयाहाट प्रखंड अंतर्गत 474, शिकारीपाड़ा प्रखंड अंतर्गत 340 ग्राम प्रधान और सहयोगी को कोरोना टीकाकरण का पहला दोज़ दिया गया है। 


इसी क्रम में करोना टीकाकरण का दूसरा डोज़ लाभुकों को लगातार अभियान चलाकर दिया जा रहा है। टीकाकरण अभियान के तहत जिले में 3487 ग्राम प्रधान और सहयोगी को टीकाकरण के दूसरे डोज़ से आच्छादित किया जा चुका है। जिसमें दुमका प्रखंड अंतर्गत 538, गोपीकंदर प्रखंड अंतर्गत 436, जामा प्रखंड अंतर्गत 612, जरमुंडी प्रखंड अंतर्गत 308, काठी कुंड प्रखंड अंतर्गत 312, मसलिया प्रखंड अंतर्गत 488, रामगढ़ प्रखंड अंतर्गत 339, रानीश्वर प्रखंड अंतर्गत 217, सरैयाहाट प्रखंड अंतर्गत 134, शिकारीपाड़ा प्रखंड अंतर्गत 103 ग्राम प्रधान और सहयोगी को टीकाकरण के दूसरा डोज़ दिया जा चुका है। 


जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर पंजीकरण की व्यवस्था किया गया है 


सिविल सर्जन ने सभी वरिष्ठ नागरिकों में एवं 45 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों से अपील किया है, कि सभी की सुविधा हेतु टीकाकरण केंद्र बनाया गया है। सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर पंजीकरण की व्यवस्था किया गया है। स्वयं तथा अपने परिवार की सुरक्षा हेतु अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर वैध पहचान पत्र के साथ जाएं तथा कोविड-19 प्रतिरोधी टीका अवश्य लगवाये। साथ ही सभी चिन्हित टीकाकरण केंद्रों पर निर्धारित एसओपी का पालन करते हुए टीका लगाया जा रहा है। 


===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075

No comments:

Post a Comment