Tuesday, 27 April 2021

दिनांक-26 अप्रैल 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-377

 दिनांक-26 अप्रैल 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-377


मास्क नहीं पहने वाले 10 लोगों पर फाइन लगाकर कुल 1000/ रुपये वसूले गए...


सरैयाहाट के प्रखण्ड अंतर्गत हंसडीहा में विकास पदाधिकारी दयानन्द जायसवाल के नेतृत्व में प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारियों एवं सुरक्षाकर्मियों द्वारा प्रखंड के विभिन्न चौक-चोराहों एवं बाजार में सघन मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया एवं वैसे वाहन चालकों एवं सब्जी बेचने वालो को दण्डित किया गया। जिन्होने मास्क नहीं लगाया था। साथ ही ऐसे 10 लोगों पर फाइन लगाकर कुल 1000/= रुपया वसूला गया।

इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी ने लोगों को जागरूक करने व मास्क पहनकर हीं घरों से बाहर निकलने की अपील की। 

उन्होंने कहा कि प्रखंड प्रशासन द्वारा निरंतर मास्क और वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस प्रकार के अभियान संचालन का मुख्य उद्देश्य लोगों को कोरोना वायरस से बचाव हेतु मास्क पहनने की ओर जागरूक करना है, ताकि कोई भी व्यक्ति बिना मास्क पहने घर से बाहर न निकलें एवं इसकी अहमियत को समझें।  


===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




No comments:

Post a Comment