Sunday 30 April 2017

दुमका, 29 अप्रैल 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 223

समाहरणालय सभा कक्ष में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवरण पर एक कार्यषाला का आयोजन किया गया। कार्यषाला का उद्देष्य सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार की अधिसूचना सं0 268 जो अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति संषोधित नियम 2016 से  लोगों को जागरुक करना था।
बैठक में आईटीडीए पदाधिकारी षिषिर कुमार सिन्हा, जिला कल्याण पदाधिकारी अषोक कुमार, रामदेव विष्वबन्ध, रेणू देवी, मोती लाल सिंह, डॉ0 जगरनाथ दास, संजय जयसवाल, जनाथन सोरेन आदि उपस्थित थे।


दुमका, 29 अप्रैल 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 222 
प्रतिदिन 250 से 300 शौचालय बनाये जाए...
- राहुल कुमार सिन्हा, उपायुक्त दुमका
दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि पेयजल स्वच्छता विभाग अभियान मोड में प्रतिदिन 250 से 300 शौचालय का निर्माण करे। दुमका जिला में 60,000 शौचालय इस वित्तीय वर्ष में बनाया जाना है। उपायुक्त ने कहा कि निर्माण किये गये शौचालयों का फोटो प्रत्येक सप्ताह अपलोड कराना सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने पेयजल स्वच्छता प्रमंडल को प्रतिदिन मरम्मत किये गये चापानलों की विस्तृत सूची सूचना भवन में जमा करने का निर्देश दिया ताकि आम जनता जगरुक हो सके और अपने चापानलों की मरम्मति के सम्बन्ध सूचना दे सके। इससे विभाग की विश्वमीयता भी आम जनता मे बढ़ेगी।
राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि प्रत्येक अधिकारी और कर्मी अपनी तत्परता इस ओर बनाये रखें कि प्रचंड गर्मी में पेयजल समस्या कहीं किसी को ना हो। समस्या की सूचना मिलने पर तत्काल इसे दूर करने की पहल करें।
बैठक में उपायुक्त दुमका राहुल कुमार सिन्हा, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के कार्यपालक अभियन्ता सुधाकान्त झा, सभी सहायक अभियन्ता कनीय अभियन्ता, जिला समन्वयक डॉ0 सरस्वती भाई, नदीम अहमद एवं सभी प्रखंड समन्वयक आदि उपस्थित थे।


दुमका, 29 अप्रैल 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 221

उपायुक्त दुमका राहुल कुमार सिन्हा द्वारा दिये गये निदेश के आलोक में पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल-2 द्वारा 27 अप्रैल एवं 28 अप्रैल 2017 को 102 अदद ड्रिल्ड नलकूपों को साधारण मरम्मति द्वारा चालू किया गया है। जिनमें दुमका प्रखंड के निकटवर्ती देवीशल मुर्मू उपर टोला हरवाडीह सरुवा, संथाल टोला श्री रामपुर हरिपुर, संथाल टोला श्रीरामपुर हरिपुर, बुढ़ा-बुढ़ी थान चौक टोला मजडीहा हरिपुर, सुशील टुडू उपर टोला धावाटॉड़ हरिपुर, देवीशल सोरेन उपर टोला सरसरिया हरिपुर, सुकु किस्कु कमार टोला सरसरिया हरिपुर, इसका हेम्ब्रम मिशन टोला जियाथर घासीपुर, पल्टन बेसरा उपर टोला जियाथर घासीपुर, शरत कॅुवर पहाड़िया टोला गॉदो बड़तलि, सुकलाल मोहली मोहली टोला उपरमझियारा भुरकुण्डा, प्रकाश बास्कि तेलगु टोला हिजला सरुवा, मंगल हेम्ब्रम संथाल टोला हाथिमारा कैराबनि, चड़क मड़ैया नीचे टोला हाथिमारा कैराबनि शामिल थे।
मसलिया प्रखंड के निकटवर्ती मुकुंद सोरेन संथाल टोला तुरोपहाड़ी कॅुजबोना, भुंडा टुडू मिस्त्री टोली तुरोपहाड़ी कॅुजबोना, मयन मुर्मू मिस्त्री टोला तुरोपहाड़ी कॅुजबोना, बाबुधन मराण्डी संथाल टोला संथाली बेदिया नयाडीह, शिवधन मराण्डी संथाल टोला संथाली बेदिया नयाडीह, भवीश्वर मराण्डी संथाल टोला संथाली बेदिया नयाडीह, प्रकाश मराण्डी प्रधान टोला संथाली बेदिया नयाडीह, स्कूल परिसर स्कूल टोला कठलिया, सुरेश मंडल मंडल टोला कठलिया, सुर्य नारायण मंडल मंडल टोला कठलिया, स्कूल परिसर स्कूल टोला धरमपुर कठलिया, स्कूल परिसर डुमरिया कोलारकोंदा, शत्रुघन बेसरा मोड़ नवासार धोबनाहरिणबहाल, भीम मंडल मंडल टोला नयाडीह, स्कूल परिसर स्कूल विराजपुर नयाडीह, कन्हाई मंडल मंडल टोला विराजपुर नयाडीह, शिव कुमार हेम्ब्रम संथाल टोला पाटनपुर खुटोजोरी, स्कूल परिसर धवाडंगाल खुटोजोरी, गॉधी महतो पंचायत भवन कुसुमघाटा, नंदलाल पाल कुसुमघाटा, बशेन मराण्डी चौड़ी घुटू चितरसेनी बेलियाजोर, सोम मोहली चौड़ी घुटू चितरसेनी बेलियाजोर। 
जामा प्रखंड के निकटवर्ती उ0म0वि0 संथाली टोला मोड़ दुधानी भुटोकोड़िया, वाले मराण्डी कासी टोला भुटोकोउ़या, बाली बास्की संथाली टोला भुटोकोड़िया, जालीम पुजहर बेल डंगाल उदलखाप सिकटिया, जेठा सोरेर संथाली टोला कुसुबेदिया सिकटिया, राज कुमार मिर्धा हरिजन टोला उदलखाप सिकटिया, ऑगनबाड़ी केन्द्र पहाड़िया टोला सिकटिया, रामजीत पुजहर पहाड़िया टोला सिकटिया, प्रा0वि0 पलासबनी खास पलासबनी चिगलपहाड़ी, बुढ़ा-बुढ़ी थान मांझी टोला पलासबनी चिगलपहाड़ी, शिवलाल मुर्मू मांझी टोला पलासबनी चिगलपहाड़ी, रविलाल पुजहर पहाड़िया टोला निश्चितपुर छैलापाथर, लखीन टुडू प्रधान टोला चिहरबनी छैलापाथर, श्यामलाल टुडू संथाली टोला सिकटिया, रामरुप महता हरिजन टोला जामाटॉड़ सिकटिया, जगदीश राउत मनजोगा टोला बागझोपा तपसी, डाक घर के पास खास उपरबहाल चिगलपहाड़ी, लखीन टुडू प्रधान टोला चिहरबनी छैलापाथर, मुन्नी हॉसदा मंडल टोला चिहरबनी छैलापाथर, गुठा टुडू मंडल टोला चिहरबनी छेलापाथर, घघरा टुडू डंगाल टोला चिहरबनी छैलापाथर, धुमा सोरेन उपर टोला चकलतीपुर छैलापाथर, भुण्डा मुर्मू बीच टोला चकलतीपुर छैलापाथर, सरस्वती मंदिर के पास बीच टोला चकलतीपुर छैलापाथर।
रामगढ़ प्रखंड के निकटवर्ती जियालाल मांझी बदरा टोला कुशमाहा धोवा, अविनाश कॅुवर खास धनौर बड़ीरनबहियार, मताल सोरेन पचुवाटीकर पथरिया, कार्तिक राय बीचगढ़ा पथरिया, भुंडा सोरेन धोवा, चुन्नू मड़ैया सरौता भतुड़िया बी, सुबोध पंडित लखनपुर, बाबुलाल मंडल लखनपुर, सुशील मराण्डी रामपुर लखनपुर, हरिमोहन हेम्ब्रम गंडक ठाढ़ीहाट।
जरमुण्डी प्रखंड के निकटवर्ती उ0म0वि0 खास नवाडीह चमराबहियार, आजादी लायक खास नवाडीह चमराबहियार, किसन लायक खास नवाडीह चमराबहियार, गुलटी कॅुवर खास खिलकिनारी चमराबहियार, बजरंगबली मंदिर खास चोरडीहा पुतलीडाबर, शिवनारायण राकेश खास कुशमाहा चिकनियॉ, संतोष यादव खास कुशमाहा चिकनियॉ, विभीषण यादव खास कुशमाहा चिकनियॉ, काली मंदिर खास कुशमाहा चिकनियॉ, बजरंगबली मंदिर खास अमरापानी पहरीडीह, चुन्नू मड़ैया सरौता, भैरंग मंदिर यादव टोला संग्रामपुर टोंगी केन्दुआ, श्याम राय घटवाल टोला संग्रामपुर टोंगी केन्दुआ, काली मंदिर यादव टोला कदिया केन्दुआ, सत्यनारायण दास हरिजन टोला कदिया केन्दुआ, हाट पर हाट टोला कदिया केन्दुआ, राजेश्वर चौधरी नीचे टोला गोविन्दपुर पथरा।
सरैयाहाट प्रखंड के निकटवर्ती बिन्दु यादव यादव टोला राकुडीह, बरमनिया, चौबीस राय छतरी टोला चिचेहारा बरमनिया, परमानंद हेम्ब्रम लुटिया टोला रकसा, फुलेश्वर महामरीक यादव टोला परपहाड़ा चरकापाथर, काली मंदिर रोड साईड टोला  मंडलडीह, श्याम शर्मा रोड साईड टोला निपनिया माथाकेशो, कामेश्वर ठाकुर ठाकुर टोला कर्णपुरा, शंकर झा ब्राम्हन टोला सिमराघाघरबाड़ी लकड़बॉक, किरण कुमार खास बोगली ठेकचाघोंघा, सुदीन यादव खास बोगली ठेकचाघोंघा, काली मंदिर खास लता ठेकचाघोंघा, कामेश्वर पंजियारा खास लता ठेकचाघोंघा, हटिया खास बोगली ठेकचाघोंघा, जयराम राम खास बेरबाना बनवारा, लाल मराण्डी खास विशनपुर चोरखेदा, सोनालाल मुर्मू लकड़ा कन्हैयापुर चमराबहियार आदि शामिल थे।

दुमका, 27 अप्रैल 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 220

उपायुक्त दुमका राहुल कुमार सिन्हा द्वारा दिये गये निदेश के आलोक में पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल-2 द्वारा 26 अप्रैल 2017 को 54 अदद ड्रिल्ड नलकूपों को साधारण मरम्मति द्वारा चालू किया गया है। जिनमें दुमका प्रखंड के निकटवर्ती शारभु पुजहर पहाड़िया टोला आसनसोल, उ0म0वि0 बंगाली टोला चोरकाटा लखिकुण्डी, गोकुल ग्राम सड़क टोला लखिकुण्ड, उ0म0वि0 खास नेरुवापहाड़ी दरवारपुर, संथाल टोला नेरुवापहाड़ी दरवारपुर, बड़गाछ के पास खास सालताला पारशिमला, आशिष पुजहर सड़क टोला झाझापाड़ा, दरवारपुर, जगदीश मुर्मू श्रीरामपुर हरिपुर शामिल थे। 
मसलिया प्रखंड के निकटवर्ती महासंत मराण्डी विक्रमपुर धोबना हरिणबहाल, स्कूल परिसर स्कूल टोला विक्रमपुर धोबना हरिणबहाल, मनोज चौड़े जाहेर टोला विक्रमपुर धोबना हरिणबहाल, बुधन हॉसदा जाहेर टोला विक्रमपुर धोबना हरिणबहाल, ब्रेनासिंह मराण्डी नदी टोला विक्रमपुर धोबना हरिणबहाल, शिशु टुडू नदी टोला विक्रमपुर धोबना हरिणबहाल, संतोष यादव यादव टोला दुमदुमी कुसुमघाटा, श्रीजल हेम्ब्रम स्कूल टोला दुमदुमी कुसुमघाटा, सीताराम सिंह पहाड़िया टोला दुधानी कुसुमघाटा, सोहन सिंह पहाड़िया टोला दुधानी कुसुमघाटा।
जामा प्रखंड के निकटवर्ती काली मंदिर के पास हरिजन टोला बागझोपा तपसी, जयनाथ दर्वे यादव टोला बाबूकदेली सिमरा, कमल दर्वे खेतोरी टोला जामा महुलबना, दुर्गा मरीक खेतोरी टोला हेठरंगनी आसनजोर, बंगाली कापरी खेतोरी टोला हेठरंगनी आसनजोर, नुनुलाल मरीक खेतोरी टोला हेठरंगनी आसनजोर, प्रखण्ड परिसर खास जामा मोहुलबाना, सीताराम पुजहर पहाड़िया टोला बान्दो केन्दुवा, बुधू पुजहर पहाड़िया टोला बान्दो केन्दुवा, लुखीराम हेम्ब्रम संथाली टोला पिपरा केन्दुवा, अतुल चंद्र मंडल खास हथवारी चिगलपहाड़ी, शंकर पंडित खास हथवारी चिगलपहाड़ी। 
रामगढ़ प्रखंड के निकटवर्ती डीप बोरिंग खास सुसनियॉ, केशव कॅुवर खास सुसनियॉ, बजरंगबली मंदिर खास सुसनियॉ, बजेश्वर रावत खास कुशमाहा सुसनियॉ, मुक्तार माँझी खास कुशमाहा सुसनियॉ।
जरमुण्डी प्रखंड के निकटवर्ती सुरेश सोरेन खास कुशमाहा, हरधन सोरेन खास कुशमाहा, कोदो पुजहर खास कुशमाहा, बलराम यादव कुशुमडीह बधिया गरडाअमराकुण्डा, विनय ईशर कुशुमडीह बधिया गरडाअमराकुण्डा, कामेश्वर यादव कुशुमडीह बधिया गरडाअमराकुण्डा, यज्ञ मैदान के पश्चिम में खास नोनीहाट, यज्ञ मैदान के पुरब, कुन्दन कुमार घर के पास खास नोनीहाट, प्रभु दास मोहबना नोनीहाट, केदार नाथ भगत नया बाजार नोनीहाट, अरुण प्रकाश पुराना बाजार नोनीहाट, स्टेडियम के पास खास नोनीहाट।
सरैयाहाट प्रखंड के निकटवर्ती सुरेश सोरेन संथाल टोला जमुनियॉ माथाकेशो, प्रा0वि0 उपर टोला जामजोरी लकड़बॉक, अवधेश यादव उपर टोला जामजोरी लकड़बॉक, उमल राय खेतोरी टोली जामजोरी लकड़बॉक, जागेश्वर कॅुवर खेतोरी टोला महेशखंदा लकड़बॉक, वकील कॅुवर परिगह टोला बबनखेता, भोला बेसरा संथाल टोला बनहेतु धनवै आदि शामिल थे।   

दुमका, 27 अप्रैल 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 219

दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देष्य वित्तीय वर्ष 2017-18 का रोस्टर/कलैण्डर तैयार करना था तथा रोस्टर तैयार होने पर बैठक में सम्मिलित होने वाले अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सदस्य प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी प्रतिमाह नियमित रूप से सम्मिलित हो सके। बैठक में निर्णय लिया गया कि रोस्टर प्रत्येक प्रखंड के अध्यक्ष एवं सदस्य सचिव (प्रखंड विकास पदाधिकारी) अपनी समन्वय स्थापित कर तैयार करेंगे एवं विषेष परिस्थिति में यदि कोई पदाधिकारी अनुपस्थित रहते हैं तो वे प्रतिनिधि के रूप में किसी को भेजेंगे। अगर लगातार कोई पदाधिकारी अनुपस्थित रहते हैं तो वे प्रतिदिन के रूप में किसी को भेजेंगे। बिना कारणवष अनुपस्थित रहने पर उसके विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी। बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रखंड स्तर में अध्यक्ष एवं सदस्य सचिव (प्रखंड विकास पदाधिकारी) प्रतिमाह बैठक की कार्यवाही जिला 20 सूत्री शाखा में भेजेंगे। प्रखंड के अध्यक्ष एवं सदस्य सचिव आपस में समन्नवय बनाकर विकास कार्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य करेंगे एवं प्रखंड स्तर के पदाधिकारी अपने अपने विभाग से संबंधित प्रतिवेदन के साथ बैठक में भाग लेंगे। 
प्रखंड के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों को विभिन्न विभाग के विकास कार्यों का जानकारी देना है। बैठक में मसलिया प्रखंड के लिए प्रखंड स्तरीय 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति का गठन किया गया। बैठक में प्रखंड षिकारीपाड़ा, सरैयाहाट, गोपीकान्दर, रानेष्वर के अध्यक्ष का मनोनयन किया गया साथ ही  प्रखंड रानेष्वर में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों का नाम पता में आवष्यक संषोधन किया गया। 
उपाध्यक्ष जिला स्तरीय 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति दुमका द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया। 
बैठक में दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, उप विकास आयुक्त शषिरंजन, जिला योजना पदाधिकारी अजय कुमार, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, उपाध्यक्ष दिनेष दत्ता एवं प्रखंडस्तरीय 20 सूत्री कार्यान्वयन समिति के सदस्य उपस्थित थे।


Thursday 27 April 2017

दुमका, 26 अप्रैल 2017 
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 218

उपायुक्त दुमका राहुल कुमार सिन्हा द्वारा दिये गये निदेष के आलोक में पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल-2 द्वारा 22 अप्रैल एवं 25 अप्रैल 2017 को 138 अदद ड्रिल्ड नलकूपों को साधारण मरम्मति द्वारा चालू किया गया है। जिनमें दुमका प्रखंड के निकटवर्ती मांझि स्थान नीचे टोला करमडीह गादिकौरेय, उ0म0वि0 खास मुखरालि हरिपुर, पुराना स्थान खास मुखरालि हरिपुर, प्रा0वि0 पहाड़ टोला सरसरिया हरिपुर, चबुतरा के पास पहाड़ टोला सरसरिा हरपिुर, घाटरसिकपुर हिरपुर, प्रा0वि0 संथाल टोला कुरुवा, कोल टोला में कोल टोला चिताडीह परसिमला, लखिराम टुडू मुखिया टोला बसमता पारसिमला, रोबिन सोरेन तालि टोला बागनल पारसिमला, पुरना राय कुम्हार टोला सिद्धपहाड़ी मुड़भंगा, गोपाल पाल कुम्हार टोला बागनल तालि टोला गागनल पारसिमला, हटिया में सड़क टोला दोमुहानी मुड़भंगा, सीताराम भंडारी भंडारी टोला नेरुवापहाड़ी दरवापुर, काली मंदिर हरणाकुण्डी रोड पुराना दुमका, काली मंदिर सरकारीबाॅध मुड़जोड़ रानीबहाल, बजरंगबली थान सड़क टोला मुड़जोड़ रानीबहाल, बलाई मिर्धा मिर्धा टोला मुड़जोड़ रानीबहाल, लैम्स कार्यालय सड़क टोला मुड़जोड़ रानीबहाल, कालि मंदिर बागति टोला रानीबहाल, हरिकिसन सिंह हरिजन टोला रानीबहाल, अनंत खयरा मुस्लिम टोला लखिकुण्डी शामिल थे।
मसलिया प्रखंड के निकटवर्ती मोटु हेम्ब्रम हारोरायडीह, मोतीलाल हेम्ब्रम खास पलासील हारोरायडीह, फोगो सोरेन प्रधान टोला पलासी हरोरायडीह, राजेष सोरेन प्रधान टोला हारोयडीह, स्कुल परिसर खास नवासार धोबनाहरिणहबाल, स्कुल परिसर खास लहरजोरिा गोलबंधा, उमेष मोहली खास आमजोड़िया नयाडीह, स्कुल परिसर खास पारडंगाल नयाडीह, जगदीष दास खास संथाली कुसुमडीह कंुजबोना, रामेष्वर भगत भगत टोला खैरबनी नयाडीह, प्राधन घर के सामने गोविन्द टोला खैरबनी नयाडीह, कन्हाई चन्द्र दास बंगाली टोला  बेलियाजोड़, फोजे मुर्मू नीचे टोला सरमुण्डी आमगाछी, आनंद हेम्ब्रम उपर टोला सरमुण्डी आमगाछी, पहाड़िया स्कुल पहाड़िया टोला हारोयडीह, पहाड़िया स्कुल पहाड़िया टोला हरोरायडीह, थाना परिसर मसलिया रांगा, थाना परिसर मसलिया रांगा, सलाय मुर्मू पलास टोला विक्रमपुर धोबनाहरिणबहाल, करबरी हाॅसदा स्कुल टोला विक्रमपुर धोबनाहिरणबहाल। 
जामा प्रखंड के निकटवर्ती तेजु महतो खास मकुनी पलासी, जगलाल राय खास तीनघरा आसनसोल कुरुवा, गोपाल मिस्त्री खास तीनघरा आसनसोल कुरुवा, रघुनाथ राउत खास गरगरिया आसनसोल कुरुवा, साधु पुजहर खास गरगरिा आसनसोल कुरुवा, आॅगनबाड़ी केन्द्र खास गरगरिया आसनसोल कुरुवा, बजरंगबली थान खास दुधानी आसनसोल कुरुवा, किषन मंडल खास दुधानी आसनसोल कुरुवा, तपन पंडित खास दुधानी आसनसोल कुरुवा, सुभाष पुजहर खास सिकटिया, आॅगनबाड़ी केन्द्र खास अम्बाटीकर सिकटिया, मानकी कॅुवर खास करहैया तपसी, जर्नादन राउत खास करहैया तपसी, आॅगनबाड़ी केन्द्र खास करहैया तपसी, सामू हेम्ब्रम बदरा टोला चिगलपहाड़ी, अजीत हेम्ब्रम कमार टोला चिगलपहाड़ी, बबलू मराण्डी सड़क टोला चिगलपहाड़ी, गोकूल मंडल मंडल टोला नौनी चिगलपहाड़ी, लिबू मिर्धा मिर्धा टोला नौनी चिगलपहाड़ी, परमेष्वर मंडल खास नौनी चिगलपहाड़ी, बजरंगबली थान खास सकड़ीगली चिगलपहाड़ी, अनिल चंद मंडल खास सकड़ीगली चिगलपहाड़ी, सामुदायिक भवन खास सकड़ीगली चिगलपहाड़ी, छोटू मुर्मू संथाली टोला करहैया तपसी, प्रा0वि0 खास उबैचा तपसी, आॅगनबाड़ी केन्द्र खास उबैचा तपसी।
रामगढ़ प्रखंड के निकटवर्ती महाप्रसाद राय खास चिहुटिया भतुड़िया बी, दिपू मराण्डी खास कांजवे, गाजी राउत खास राजाबाॅध भतुड़िया बी, विष्वनाथ लायक खास मोचीखमार भालसुमर, जीतु माल खास मोचीखमार भालसुमर, नाग मंदिर खास ओरतारा सिल्ठा ए, सुर्दषन कॅुवर खास ओरतारा सिल्ठा ए, जलधर मिर्धा बदरा टोला कुषमहाहा धोवा, षिवानंद राय खास मयुरनाथ  पथरिया, महालाल मुर्मू खास खरगाखिल भालसुमर, लखीराम मुर्मू खास खरगाखिल भालसुमर, राजेष कॅुवर खास पिण्डारी कांजवे, स्कुल परिसर सैजा टोला अमरपुर, रावण मुर्मू खास भदवारी भतुड़िया ए, रावण मुर्मू खास भदवारी भतुड़िया ए, पानु घर के पास खास ठाड़ीहाट, धनेष्वर राय खास गंडक लाढ़ीहाट, काली मदिर खास ठाढ़ीहाट, काली मंदिर खास ठाढ़ीहाट, बाबुराम मुर्मू खास कंनियाजमाय काॅजवे, प्रधान मांझी खास ठाढ़ी भालसुमर, सुबास हाॅसदा खास ठाढ़ी भालसुमर, कटकी राय खास आमजोल नौखेता, काली मंदिर सिंदुरिय बोड़िया।
जरमुण्डी प्रखंड के निकटवर्ती बसंत मुर्मू हरला डंगाल (मेन रोड) हरिपुर, डुमा मराण्डी हरला डंगाल (मेन रोड) हरिपुर, देवनारायण बास्की खास मोहुलबना राजसिमरिया, आॅगनबाड़ी केन्द्र खास मोहुलबना राजसिमरिया, धनंनजय मांझी खास मोहुलबना  राजसिमरिया, सुदीन राय खास दौलतपुर सिंहनी, डीलर घर के पास खास दौलतपुर सिंहनी, उ0प्र0वि0 खास दौलतपुर सिंहनी, षिबू सोरेन खास सिमरा सिंहनी, देवेन्द्र राउत खस दामुसिंहा सिंहनी, गुरुदयाल राय खास घोरमारा ठेकचाघोंघा, काली मंदिर खास बबनडीहा चमराबहियार, जमुना प्रसाद राउत खास बबनडीहा चमराबहियार, पंचायत भवन खास पतुलीडाबर, स्वा0 उपकेन्द्र खास मण्डलडीह पुतलीडाबर, सचीन राउत खास करमा जोंका, राधाकान्त मांझी खास बलाथर ठेकचाघोंघा, उ0प्र0वि0 सिंगाजोर बोगली ठेकचाघोंघा, तिरु कॅुवर खास कन्हैयापुर चमराबहियार, संतु कापरी खास सरंगपानी हथनामा, बाबुलाल कापरी खास बसमाता हथनामा, सभा भवन खास लखना बरमसिया, सुबोध यादव खास लखना बरमसिया, सरेष यादव खास लखना बरमसिया, प्रफुल यादव खास लखना बरमसिया, गणेष पहाड़ीया पहाड़िया टोला कानीजोर बरमसिया। 
सरैयाहाट प्रखंड के निकटवर्ती रासबिहारी कॅुवर खेतोरी टोला उपर चकुआ चन्दुबथान, फुलेष्वर राउत कोयरी टोला तितमोह नवाडीह, गणेष पासी पासी टोला बरहेट दिग्धी, बद्री सोरेन संथाल टोला भतुड़िया माथाकेषो, डोमन मंडल नीचे टोला बेलीढाब धोनी, हाट पर उपर टोल नोनिया धोनी, राम प्रसाद मड़ैया तांती टोली मालदाहा केन्दुआ, भौजी दास हरिजन टोला पथरीय चरकापाथर, विनोद यादव यादव टोला मंडलडीह, गणेष मांझी राय टोला महेषजोड़ा धनवै, म0वि0 बीच टोला बहिराडीह धनवै, झारु लेया पहाड़िया टोला बनारस धनवै, प्रा0वि0 हाट टोला हथगढ़ हॅसडीहा, बालिका उच्च विद्यालय हाट टोला हथगढ़ हॅसडीहा, किरण राय घटवाल टोला चतरामोड़ धनवै, प्रा0वि0 यादव टोला पहरीडीह मटिहानी, उ0प्र0वि0 उपर टोला सुग्गी कोरदाहा, आॅगनबाड़ी केन्द्र हाजरा टोला कुरमाटाॅड़ दिग्घी, बाले हाजरा हाजरा टोला कुरमाटाॅड़ दिग्घी, उ0म0वि0 माल टोला अम्बाटीकर रकसा, महेन्द्र सिंह गोड्डा रोड हॅसडीहा आदि शामिल थे।


Wednesday 26 April 2017

दुमका, 26 अप्रैल 2017 
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 217

विद्यालय चलें-चलाये अभियान 2017 के तहत दुमका जिला में आषिष सिंहमर, मैनेजिंग डायरेक्टर झारखंड स्टेट हाउंसिग बोर्ड, रांची तथा उपायुक्त, दुमका राहुल कुमार सिन्हा के द्वारा दुमका एवं जामा प्रख्ंाड के विभिन्न विद्यालयों का अनुश्रवण किया गया। मध्य विद्यालय कुरूवा एंव उत्क्रमिक मध्य विद्यालय काठीजोरिया, दुमका में आषिष सिंहमर, मैनेजिंग डायरेक्टर झारखंड स्टेट हाउंसिग बोर्ड, रांची द्वारा नवनामांकित बच्चों को  पाठ्य-पुस्तक उपलब्ध कराते हुए उन्हें भविष्य के लिए सपना देखने हेतु प्रेरित किया। बच्चों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बच्चांे  में ही देष का भविष्य  छुपा हुआ है तथा वे जो बनना चाहते है उस दिषा में सतत् प्रयासरत रहना चाहिए। 
उपायुक्त दुमका द्वारा बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि षिक्षा केवल हमें विद्याअर्जन का अवसर नहीं देता बल्कि हमंे अनुषासित सही ढंग से जीवन जीने का तरीका, देष एवं समाज के प्रति अपना कत्र्तव्य आदि का भी बोध कराता है, उन्होंने बच्चों को नियमित विद्यालय आने एवं नियमित रूप से अद्यतन करने के लिए भी प्रेरित किया। 
इस अवसर आषिष सिंहमर, मैनेजिंग डायरेक्टर झारखंड स्टेट हाउंसिग बोर्ड, रांची, उपायुक्त दुमका राहुल कुमार सिन्हा, विद्यालय के षिक्षक-षिक्षिका, अभिभावक एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य, झारख्ंाड षिक्षा परियोजना के पदाधिकारी उपस्थित थे।












दुमका, 25 अप्रैल 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 216

भारत सरकार के निदेषानुसार 11 अप्रैल से 25 अप्रैल 2017 तक मिषन परिवार विकास पखवारा मनाया जा रहा है। इसी क्रम में दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने एक जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर विदा किया।
मिषन परिवार विकास कार्यक्रम अन्तर्गत दुमका जिले में चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों के बेहतर क्रियान्वयन एवं अनुश्रवण हेतु राज्य स्तर से दुमका जिला के लिए नामित नोडल पदाधिकारी डा जे पी सिंह, निदेषक स्वास्थ्य सेवायें हैं। 
मिषन परिवार विकास के तहत पखवारा के प्रथम चरण 11 अप्रैल से 17 अप्रैल 2017 तक क्लाईन्ट मोबलाईजेषन एवं द्वितीय चरण 18 अप्रैल से 25 अप्रैल 2017 तक सर्विस डिलीवरी का कार्य संपादित किया जायेगा। 
मिषन परिवार विकास पखवारा में प्रखंड स्तरीय एवं जिला स्तरी पदाधिकारियों से बैठक कर कार्य योजना एवं रणनीति सुनिष्चित की जायेगी एवं रणनीति के अनुरूप कार्यान्वयन कराया जायेगा। कार्यक्रम में एएनएम सहिया के सहयोग से योग्य दम्पत्ति की सूची ग्रामवार तैयार कराकर संबंधित सामुदायिक केन्द्र को आवष्यक कार्यार्थ उपलब्ध करायी जायेगी। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु आईसीडीएस, पीआरआई प्रतिनिधि विधायक, सांस अन्य सीएसओ एवं सहयोगी संस्थानों तथा नेहरू युवा केन्द्र आदि का सहयोग सुनिष्चित कराया जायेगा।           
इस दौरान दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा के साथ सिविल सर्जन दुमका विनोद कुमार साहा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक दुमका राकेष आनंद, सिविल सर्जन कार्यालय के साधु मंडल सुमित कुमार गुप्ता, राधा रमन आदि उपस्थित थे।



दुमका, 25 अप्रैल 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 215

मसानजोर अतिथि गृह सावन से पहले पर्यटकांे के आवासन के लिए तैयार हो जायेगा। दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने यह बात मसानजोर टूरिस्ट काॅम्पलेक्स के निरीक्षण के बाद कहा। उन्होंने कहा कि इसका निर्माण कार्य पूरा हो चुका है तथा केवल फर्निषिंग का कार्य शेष है। उपायुक्त ने टूरिस्ट काॅम्पलेक्स के फर्निषिंग एवं सुचारू विद्युत व्यवस्था के लिए अधिकारियों को निदेष दिया। 
ज्ञात हो कि सन् 2008 में मसानजोर टूरिस्ट काॅम्पलेक्स की योजना बनी एवं इसका निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ लेकिन कई बाधाओं के कारण इस टूरिस्ट काॅम्पलेक्स का कार्य रूक गया और अगले कई वर्षों तक इसका निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका।  
सन् 2015 में दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने नये सिरे से इसकी समीक्षा की तथा पर्यटन केन्द्र के रूप में मसानजोर के महत्व को देखते हुए इसे पूरा करने की योजना बनायी। उपायुक्त ने संवेदक को कार्य नहीं प्रारंभ करने के कारण ब्लैकलिस्ट करते हुए नये सिरे से निर्माण की संपूर्ण प्रक्रिया को बहाल किया। उन्होंने लगातार टूरिस्ट काॅम्पलेक्स के निर्माण कार्य के प्रगति की समीक्षा की और अंततः यह टूरिस्ट काॅम्पलेक्स पूरी तरह तैयार हो चुका है। उपायुक्त ने बताया कि सावन से पूर्व इस काॅम्पलेक्स में अतिथियों का आवासन प्रारंभ हो जायेगा। 
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने नव निर्मित काॅम्पलेक्स के सभी कमरों का निरीक्षण किया उपायुक्त ने निदेश दिया कि पूरे परिसर की साफ सफाई नियमित रूप से की जाय तथा इसे मसानजोर जैसे पर्यटक केन्द्र के अतिथिगृह के अनुरूप इसका सौन्दर्यीकरण करें। उपायुक्त ने अधिकारियों को निदेश दिया कि अतिथिगृह के चारों ओर बागवानी की जाय तथा फूल आदि लगाये जायें। 
उपायुक्त ने विभागीय अधिकारियों को निदेष दिया कि काॅम्पलेक्स की विद्युत के लिए परिसर में एक नया ट्रांसफरमर लगाया जाय ताकि परिसर में वोल्टेज की समस्या न रहे। 
उपायुक्त ने फर्निशिंग एवं साज सज्जा के लिए आवश्यक आवंटन हेतु डीपीआर तैयार करें तथा पर्यटन विभाग से आवंटन की मांग करे। 
निरीक्षण के दौरान दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा के साथ जिला योजना पाधिकारी अजय कुमार, जिला परिषद के कनीय अभियंता सुरेन्द्र प्रसाद साहु, जिला नजारत के सहायक भुदेव पंडित आदि उपस्थित थे।





दुमका, 23 अप्रैल 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 214

दुमका के समाहरणालय सभागार में समाज कल्याण मंत्री डाॅ0 लुईस मरांडी ने दुमका, पाकुड़, साहेबगंज, जामताड़ा एवं गोड्डा के बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के साथ पोषण सखी के चयन, आॅगनबाड़ी सेविका सहायिका के मानदेय की स्थिति, आॅगनबाड़ी की स्थिति, कान्या दान योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, बीपीएल, विधवा पेंषन, वृद्धा पेंषन, स्वामी विवेकानन्द निष्क्त स्वावलंबन योजना, आदि पर एक समीक्षा बैठक की। बैठक में मंत्री ने सभी योजनाओं की बंदुवार समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निदेष दिया कि सही समय पर अपने कार्य को पूरा करें। उन्होंने निदेष दिया कोई भी विधवा हो जाती है तो उन्हें तुरंत विधवा पेंषन मिले। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि ट्रायसाईकिल, वृद्धा पेंषन एवं विधवा पेंषन सभी जरुरतमंदो को मिले इसे सुनिष्चित करें। बीपीएल और एपीएल न देखें एक भी जरुरतमंद ना छूटे इसका ध्यान रखें। उन्होंने ने निदेष दिया कि पोषण सखी के रिक्त पदो पर नियुक्ति जल्द से जल्द करें। उन्होंने अधिकारियों को निदेष दिया कि आॅगनबाड़ी सेविका सहायिका का मानदेय ससमय मिले इसका ध्यान रखें। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि गंभीर बिमारी उपचार सहायता योजना का लाभ जरुरतमंदो को मिले इसका ध्यान रखें सरकार गरीब को हर संभव मद्द करने के लिए तत्पर है आप सब भी सरकार की योजनाओं का लाभ जरुरतमंदो तक पहुंचाये। इस योजना के तहत बीपीएल वालों को प्राथमिकता दिया जाय।
विभागीय अधिकारी को निदेष देते हुए उन्होंने कहा कि आॅगनबाड़ी केन्द्र का नव निर्माण एवं मरम्मति का कार्य जल्द से जल्द पूरा करें तथा सभी आॅगनबाड़ी केन्द्र खुलें इसे भी सुनिष्चित करें। उन्होंने कहा कि यहा के लोगों में जागरुकता की थोड़ी कमी है लेकिन लोग जागरुक हो रहे है। उन्होेंने कहा कि गिनती मात्र कर लेने से काम पूरा नहीं होगा अपने कर्तव्य को समक्षे एवं अपने कर्तव्य का निर्वहण पूरी ईमानदारी से करें।
कल्याण विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा करते हुए समाज कल्याण मंत्री डाॅ0 लुईस मरांडी ने कहा कि छात्रवृति, साईकिल वितरण में कोई ढिलाई न हो। उन्होंने अधिकारियों का निदेष दिया कि कल्याण विभाग के योजनाओं का लाभ सभी जरुरतमंद छात्रों तक जल्द से जल्द पहुंचे इसे सुनिष्चित किया जाय ताकि विधार्थीयों को पढ़ाई करने में किसी भी प्रकार की परेषानियों का सामना न करना पड़े।
बैठक में समाज कल्याण मंत्री डाॅ0 लुईस मरांडी, संयुक्त सचिव सह आप्त सचिव मंत्री कल्याण विल्सन भेंगरा के अलावे दुमका, पाकुड़, साहेबगंज, जामताड़ा, गोड्डा के विभागीय अधिकारी एवं सभी पाँच जिले के बाल विकास परियोजना पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।






दुमका, 22 अप्रैल 2017 
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 213

उपायुक्त दुमका राहुल कुमार सिन्हा द्वारा दिये गये निदेष के आलोक में पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल-2 द्वारा 21 अप्रैल 2017 को 49 अदद ड्रिल्ड नलकूपों को साधारण मरम्मति द्वारा चालू किया गया है। जिनमें दुमका प्रखंड के निकटवर्ती प्रखंड बजरंगबली मंदिर उपर टोला बेहराबाॅक, प्रधान घर के पास प्रधान टोला बेहराबाॅक, गोपाल सिंह बीच पाड़ा बेहराबाॅक, पंचायत भवन के आगे वाला डंगालपाड़ा बेहराबाॅक, डीलर घर के पास डंगालपाड़ा बेहराबाॅक, राजेष मोहली मोहली टोला आंदिपुर बेहराबाॅक, रसायन टुडू उपमुखिया कदोखिच्चा 6 बेहराबाॅक शामिल थे। 
मसलिया प्रखंड के निकटवर्ती भागीरथ खैरा बीच टोली गोवासोल रांगा, मोती लाल पुजहर केषियाबहाल गोवासोल रांगा, नोनी पुजहर केषियाबहाल गोवासोल रांगा, रतन राय कटाडुमर रांगा, इसाहा हेम्ब्रम केन्दपाड़ा गोलपुर गोलबंधा, अनिल राय बौध टुडू गोलपुर गोलबंधा, रामलाल पुजहर रोड टोला बघरायडीह गोलबंधा, सुभाष मुर्मू रखाल बहरजोरिया गोलबंधा, बुधन मुर्मू रखाल बहरजोरिया गोलबंधा, मस्जिद के सामने धावाडंगाल खुटोजोरी, अकबर मियाँ धावाडंगाल खुटोजोरी, आॅगनबाड़ी केन्द्र बारा टोला खुटोजोरी।
जामा प्रखंड के निकटवर्ती प्रा0वि0 बभनडीहा ढोढली, दुर्गा हाॅसदा हरिणगोहाल ढोढली, गिरीष सोरेन हरिगोहाल ढोढली, लखन भण्डारी कामूडुमरिया तपसी, रावन हेम्ब्रम जरजोखा चिकनिया, सुबोध सोरेन जरजोखा चिकनिया, आॅगनबाड़ी केन्द्र लकरदिवानी पलासी,। 
रामगढ़ प्रखंड के निकटवर्ती साधु लायक नयाटीकर बड़ीरणबहियार, रीतलाल लायक नयाटीकर बड़ीरणबहियार, जलधर लायक नयाटीकर बड़ीरणबहियार, षिवषंकर माल धोबनी बड़ीरणबहियार, षिवन महाराणा धोबीन बड़ीरणबहियार, जियालाल हेम्ब्रम ढोलकट्टा बड़ीरणबहियार, भीम लायक गजम्भा अमरपुर, काली मंदिर बुढ़ीझिलुवा अमरपुर, सनत बास्की बुढ़ीझिलुवा अमरपुर, 
जरमुण्डी प्रखंड के निकटवर्ती दिनेष मांझी महेषखंदा सिंहनी, षिवनारायण महता महेषखंदा सिंहनी, सुषांत मंडल जराकुरुवा चोरखेदा, म0वि0 घोरमारा ठेकचाघोधा, मुनीलाल मुर्मू डुमरिया राजासिमरिया, अरुण मंडल गाजीपुर रायकिनारी, चुड़का मुर्मू पेटा रायकिनारी, मंत्री टुडू दौलतपुर बरमासा।
सरैयाहाट प्रखंड के निकटवर्ती शैलेष शर्मा मड़ैया टोला बंदरा कोरदाहा, हाट पर हाट टोला बंदरा कोरदाहा, जगदीष पंडित पंडित टोला खिरधाना ककनी, भुदेव मंडल मंडल टोला खिरधाना ककनी, उपासी पुजहर हरिजन टोला खिरधाना ककनी आदि शामिल थे। 



दुमका, 22 अप्रैल 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 212

टी0 एस0 पी0 योजना अन्तर्गत अग्र परियोजना केन्द्र, आसनबनी द्वारा वन विभाग के विश्रामगार गृह परिसर दिगलपहाड़ी में तसर उत्पादकों का संगठनात्मक संरचना कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें कामण्ड क्षेत्र के लगभग 300 तसर कीटपालकों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम को सुधीर कुमार सिंह सहायक उद्योग निदेषक (रेषम) संथाल परगना, दुमका ने संबोधित करते हुए बताया कि संगठन क्या चीज है, संगठन क्यों आवष्यक है, संगठन का क्या स्वरुप होता है।
तसर उत्पादकों का संगठन होने से क्या फायदा हो सकता है। इसके माध्यम से तसर रो0मु0च0 उत्पादन से तसर रेषम कपड़ा कैसे तैयार किया जा सकता है। संगठन के द्वारा स्वरोजगार को कैसे बढ़ाया जा सकता है। इस सभी पहलुओं पर विस्तार से प्रकाष डाले।
इस कार्यक्रम को शम्भूनाथ झा प्रबंधक ने संबोधन करते हुए कहा कि संगठन के द्वारा तसर कीटपालकों में जागृति पैदा कर उत्पादन को और बढ़ाया जा सकता है जिससे आपलोगों का आमदनी बढ़ सकता है। विचैलियों से बचा जा सकता है।
मो0 खादीम अतीक अग्र परियोजना पदाधिकारी ने भी संबोधित करते हुए कहा कि संगठित होकर एक साथ मिलकर अड्डा बाड़ी का सफाई किया जा सकता है संगठित होने से जंगल में लगे तसर खाद्य पौधों को कटाई से बचाया जा सकता है।
मंच का संचालन मो0 नईमुद्दीन अग्र परियोजना पदाधिकारी ने किया। इस कार्यक्रम में रामलखन प्रकाष, विनय रंजन, धुनीराम हेम्ब्रम, राजू साह, मानवेल आदि उपस्थित थे।






Tuesday 25 April 2017

दुमका 22 अप्रैल 2017  
 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 211

दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने हिजला ग्राम स्थित हिजला जलापूर्ति योजना का निरीक्षण किया एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निदेष दिये। उपायुक्त ने विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता को निदेष दिया कि हिजला ग्राम में विद्युत की व्यवस्था पूरी तरह से ठीक किया जाय। उन्होंने निदेष दिया कि कर्मियों का रोस्टर बना कर विद्युत खराबी को जल्द से जल्द ठीक कराया जाय ताकि हिजला जलापूर्ति को जल्द से जल्द चालु किया जा सके। उपायुक्त ने प्लांट के रिनोवेषन के लिये जल्द से जल्द डीपीआर बनाने का निदेष दिया ताकि आने वाले वर्षाें में शेष बचे सभी मुहल्ले वार्ड में भी जलापूर्ति सुनिष्चित की जा सके। 
उपायुक्त ने निदेष दिया कि हिजला जलापूर्ति योजना में दूसरे पम्प को जल्द से जल्द मरम्मत कराया जाय ताकि लोगों को पेयजल में किसी भी प्रकार की परेषानियों का सामना ना करना पड़े। ज्ञात हो कि अबतक एक पम्प के द्वारा ही जलापूर्ति की जा रही थी। 
उन्होंने कहा कि हिजला जलापूति से उन लोगों को भी पानी मिलने लगा है जिन्हें पेयजल की समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
निरीक्षण के दौरान दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता एवं संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।  





Friday 21 April 2017

दुमका 21 अप्रैल 2017 
 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 210

पथ निर्माण विभाग झारखण्ड सरकार द्वारा दुमका के इन्डोर स्टेडियम में सड़क सुरक्षा को लेकर एक प्रषिक्षण सह कार्यषाला का आयोजन किया गया। दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, पथ निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता बी के लाल एवं पथ निर्माण विभाग के अन्य अधिकारियों ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत की। इस कार्यषाला का उद्देष्य पथ निर्माण से जुड़े लोगों को रोड सेफ्टी के महत्वपूर्ण पहलुओं के बारे में बताना था। 
पथ निर्माण विभाग से जुड़े लोगों को को सम्बोधित करते हुए दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि डेवलपमेंट से लोगों को फायदा तो होता है लेकिन डेवलपमेंट के कई साईडइफेक्ट भी होते हैं। उन्होंने कहा कि झारखण्ड की जमीन अन्य राज्यों की तुलना में अलग है। यहां की जमीन समतल नहीं है।  झारखण्ड की सड़क पहाड़ पर्वतों को काटकर बनायी गयी है। इसलिये यहां की सड़कों में अन्य राज्यों की अपेक्षा अधिक डायवर्जन है। रिसर्च कर, नये टेक्नोलोजी का उपयोग कर अगर पथ का निर्माण कराया जाय तो सड़क दुर्घटना में कमी आ सकती है। सड़कों की अच्छी जाल पूरे राज्य के साथ-साथ दुमका में भी पूरी तरह से फैल चुकी है। सड़क के अच्छे होने के से युवाओं के द्वारा गाड़ियों को बहुत तेजी से चलाया जाता है। जिसके कारण सड़क दुर्घटना आये दिन तेजी से बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को अपने महत्व को समझें तथा वाहन चलाते वक्त हेलमेट का प्रयोग अवष्य करें। उन्होंने कहा कि जिला प्रषासन द्वारा सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु जिला प्रषासन द्वारा लगातार अभियान चलाया जाता रहा है लेकिन मंजिल अभी दूर है। उन्होंने कहा कि 75 प्रतिषत सड़क दुर्घटना से होने वाली क्षति को सिर्फ हेलमेट पहन कर वाहन चलाने से रोका जा सकता है। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना होने से हमारा और आपका कुछ नुकसान नहीं होता बल्कि उस परिवार को बहुत बड़ा नुकसान होता है जिन्होंने अपने बच्चे को सड़क दुर्घटना में खो दिया। उन्होेंने कहा कि अन्य शहरों की तरह दुमका में भी सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था करने की जरूरत है। 
पथ निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता बी के लाल कार्यषाला को सम्बोधित करते हुये कहा कि पथ निर्माण से जुड़े लोगों के लिए इस कार्यषाला का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि 2020 तक झारखण्ड में 50 प्रतिषत सड़क दुर्घटना कम करना हमारा लक्ष्य है। उन्होने कहा कि शत प्रतिषत सड़क दुर्घटना को रोकना संभव नहीं है लेकिन अगर अभी से ही बच्चों को सड़क सुरक्षा के प्रति षिक्षित और जागरूक किया जाय तो सड़क दुर्घटना में होने वाली क्षति को कम किया जा सकता है। उन्होेंने कहा कि ड्राईविंग के नियम को जानना आवष्यक है। पथ निर्माण विभाग के लोगों को ब्लैक स्पाॅट चिन्हित करना, सड़क पर रौषनी की व्यवस्था एवं सड़क के हालात की निगरानी लगातार करने की जरूरत है।
अधीक्षण अभियंता पथ निर्माण विभाग दुमका अमरेन्द्र सिंह ने कहा कि सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए ट्रैफिक अवेयरनेस होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि जिन्दगी बहुत ही किमती है। अगर एक इंसान को अगर हमने मरने से बचा लिया तो इससे बड़ा ट्रैफिक अवेयरनेस कुछ नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि पूरे विष्व में 1.3 मिलीयन लोगों की मौत सड़क दुर्घटना से होती है उनमें से 10 प्रतिषत भारत के लोग होते है।  
जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सिचिव एस के दुबे ने कहा कि किसी के सड़क दुर्घटना से मृत्यु उसके परिवार की सबसे बड़ी हानि होती है। उन्होंने कहा कि दुर्घटना को देखकर भागें नहीं बल्कि आप अपना समय दें और उनकी मदद करें। आपका थोड़ा सा वक्त किसी को दुबारा जीवन दे सकता है। 
कार्यषाल के दूसरे सत्र में नई दिल्ली से आये हाईवे एक्सपर्ट डा एम मुरली कृष्णा, डीजीएम आईसीटी, डा पी के सिकदर, अध्यक्ष आईसीटी ने पथ निर्माण से जुड़े लोगों को सड़क सुरक्षा को लेकर एक प्रषिक्षण सह कार्यषाला में सड़क सुरक्षा के महत्वपूर्ण पहलुओं को समझाया। 
इस कार्यषाला में कार्यपालक अभियंता घनष्याम अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापन एवं मंच संचालन रांची की राजश्री ने किया। 
इस प्रषिक्षण सह कार्यषाल में दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, मुख्य अभियंता पथ निर्माण बी के लाल, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार एस के दुबे, अधीक्षण अभियंता पथ निर्माण विभाग दुमका अमरेन्द्र सिंह, कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण दुमका घनष्याम अग्रवाल, सहायक अभियंता रमेष श्रीवास्तव एवं पथ निर्माण विभाग पाकुड़, जामताड़ा, देवघर, साहेबगंज एवं दुमका के अधिकारी तथा पथ निर्माण के काॅन्ट्रेक्टर उपस्थित थे।  





Thursday 20 April 2017

लिट्टीपाड़ा, पाकुड़ 20 अप्रैल 2017 
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 209
मुख्यमंत्री के संताल परगना दौरे का दूसरा दिन लिट्टीपाड़ा प्रखंड में...
संताल परगना की जनता विकास चाहती है...
इस पिछड़े हुए इलाके में खुषहाली लाने का अंतिम दम तक प्रयास करूंगा...
विकास के लिए राजनीति करें! सत्ता के लिए नहीं...
- रघुवर दास, मुख्यमंत्री झारखण्ड
`240.44 करोड़ की योजनाओं का षिलान्यास...
लिट्टीपाड़ा प्रखंड में बहुग्रामीण जलापूर्ति के लिए `217.51 करोड़ की बड़ी योजना का षिलान्यास...
`40.77 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण...
मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास के संताल परगना दौरे के आज दूसरे दिन पाकुड़ जिला के लिट्टीपाड़ा प्रखंड में  `240.44 करोड़ के योजनाओं का षिलान्यास एवं `40.77 करोड़ के योजनाओं का लोकार्पण किया गया।  इसमें लिट्टीपाड़ा प्रखंड में बहुग्रामीण जलापूर्ति के लिए `217.51 करोड़ की बड़ी योजना  का षिलान्यास किया गया। 
इस अवसर पर लिट्टीपाड़ा प्रखंड के पहाड़िया समुदाय एवं संताल जनजातीय समुदाय की भारी भीड़ को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने कहा कि आज का दिन लिट्टीपाड़ा के लिए महत्वपूर्ण दिन है क्योंकि लिट्टीपाड़ा में पेयजल भारी दिक्कत थी और इसे महसूस करते हुए बहुग्रामीण जलापूर्ति योजना का षिलान्यास किया गया है। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं की शुरूआत कर मैंने चुनाव के समय किये वादे को पूरा किया। हार जीत से परे एवं वोट की राजनीति से उपर उठकर विकास के लिए समर्पित होकर मैं कार्य कर रहा हूँ। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार जो कहती है वो करती है। मैं एक गरीब परिवार से आता हूँ इसलिए मैं गरीब को सब्जबाग दिखाकर राजनीति नहीं करता हूँ। हमारी सरकार जाति एवं संप्रदाय से उठकर काम करती है। सबका साथ सबका विकास सरकार का लक्ष्य है। 
मुख्यमंत्री ने कहा कि षिक्षा से ही गरीबी को समाप्त किया जा सकता है षिक्षा का अलख जगाने हेतु ही स्कूल चलें चलाये अभियान की शुरूआत की गई है। उन्होंने कहा कि शासन और जनता जबतक मिलकर काम नहीं करेगी तबतक विकास संभव नहीं होगा। संताल परगना को विकसित प्रमंडल बनाने के लिए इस प्रमंडल को षिक्षित करना होगा। अपने बच्चों को बेहतर षिक्षा दें ताकि आपके बच्चे आप से बेहतर जिन्दगी जियें। उन्होंने कहा कि हमें स्वस्थ झारखण्ड बनाना है। आप स्वस्थ रहेंगे तभी झारखण्ड स्वस्थ रहेगा। समाज के अंतिम व्यक्ति तक को समृद्ध बनाना होगा तभी राज्य समृद्ध बन सकता है। 
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य केवल सरकार के प्रयास से नहीं बदल सकता आप सभी को भी आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जनता स्वामी है और जनता को ठगने वाले विचैलियों एवं भ्रष्ट लोगों को मैं कभी माफ नहीं करूंगा एवं उनके साथ सख्ती से पेष आऊंगा। उन्होंने कहा कि गांव के विकास से ही राज्य और देष का विकास सुनिष्चित है। उन्होंने कहा कि राज्य की जितनी विधवा बहन हैं सभी के लिए पेंषन की सुविधा होगी। बेघरों को घर देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। प्रधानमंत्री आवास योजना अन्तर्गत 3 लाख 80 हजार घरों को निर्माण कराया जाएगा। 
मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने कहा कि झारखण्ड खनिज संपदाओं से भरा प्रदेष है तथा झारखण्ड के पास वो सब है जो राज्य को विकसित राज्यों की श्रेणी में खड़ा कर सकता है। झारखण्ड 10 साल के अन्दर विकसित राज्य होगा। उन्होंने कहा कि जोहार और तेजस्विनी जैसी योजनाओं से ग्रामीण महिलाओं के लिए एक अच्छा अवसर है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि एक वर्ष के अन्दर हमारी सरकार आदिवासियों के सर्वांगीण विकास हेतु `18 हजार करोड़ खर्च करेगी। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों के बच्चे बोरा पर बैठकर नहीं बल्कि बैंच डेस्क पर बैठकर पढ़ाई करेंगे। `400 करोड़ से 30 हजार स्कूलों में बैंच डेस्क उपल्बध कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि बिजली के बिना विकास की कल्पना नहीं की जा सकती। 2 साल के अन्दर सरकार ने 7 लाख घरों तक बिजली पहुंचाई है जहां कभी अंधेरा हुआ करता था। उन्होंने कहा कि गरीब भी गरिमा के साथ जिये, यही हमारी सरकार चाहती है। 
सभा को सम्बोधित करते हुए पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाष चैधरी ने कहा कि लिट्टीपाड़ा के लिए आज का दिन महत्वपूर्ण दिन है। पेय जल योजनाओं के शुरूआत होने से कुल 17 पंचायत, 495 टोले एवं 1 लाख 19 हजार 177 लोगों को फायदा होगा। उन्होंने कहा कि शुद्ध पेयजल सभी लोगों तक पहुंचाना सरकार का लक्ष्य है। 
कार्यक्रम में सभा को सम्बोधित करते हुए समाज कल्याण मंत्री डा लोईस मरांडी ने लिट्टीपाड़ा बहुग्रामीण जलापूर्ति योजना से यहां के लोगों को शुद्ध पेयजल आसानी से मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने लिट्टीपाड़ा को गोद लिया है और लिट्टीपाड़ा का सर्वांगीण विकास करना मुख्यमंत्री की इच्छा है। हम सब कोषिष करेंगे कि लिट्टीपाड़ा झारखण्ड का नम्बर 1 प्रखंड बने।
मुख्यमंत्री द्वारा किये गये षिलान्यास में लिट्टीपाड़ा बहुग्रामीण जलापूर्ति योजना `217.51 करोड़, महेषपुर ग्रामीण जलापूर्ति योजना `7.56 करोड़ तथा लिट्टीपाड़ा, हिरणपुर, अमड़ापाड़ा के अंचल भवन के निर्माण तथा लिट्टीपाड़ा के जोरडीहा और धमनी के बीच गुमानी पुल पर कुल `15.37 करोड की योजनायें महत्वपूर्ण है। मुख्यमंत्री द्वारा किये गये `40.77 करोड़ के लोकार्पण में पाकुड़ के 100 सौर ऊर्जा आधारित मिनी ग्रामीण जलापूर्ति योजना, 40 डी-फ्लोराईडेषन अटैचमेंट यूनिट तथा 40 मिनी ग्रामीण जलापूर्ति योजना एवं 100 शैय्या वाले अल्पसंख्यक छात्रावास और महेषपुर में बासलोई नदी पर पुल की योजना महत्वपूर्ण है।   
कस्तुरबा बालिका आवासीय विद्यालय के लिए 4 विज्ञान षिक्षक एवं एक शारीरिक प्रषिक्षण षिक्षक को संविदा पर नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया। विज्ञान षिक्षकों में ईषा यादव, बासमती मरांडी, मानवेल मुर्मू, तालामई किस्कू एवं शारीरिक प्रषिक्षण षिक्षक स्नेहा पटेल को नियुक्ति पत्र दिया गया।
नक्सल क्षेत्र में विकास के लिए राज्य सरकार फोकस एरिया डेवलपमेंट कार्यक्रम चला रही है। अमड़ापाड़ा प्रखंड के आलुबेरा पंचायत की विकास योजना की पुस्तिका का लोकार्पण मुख्यमंत्री के द्वारा किया गया।
स्वच्छ भारत मिषन ग्रामीण के तहत स्वच्छ पाकुड़ फेसबुक पेज का भी उद्घाटन मुख्यमंत्री ने किया। 
जनक किस्कू, बामेष्वर मालतो, महेष्वर मालतो, बुदिषोल टुडू एवं सुषील मुर्मू को प्रधानी पट्टा दिया गया। 89 लाभुकों को वनाधिकार पट्टा दिया गया। जिनमें बामना पहाड़िया, गुहिया पहाड़िया, चांदु पहाड़िया, पाण्डु पहाड़िया, गासी पहाड़िन एवं बेसगी पहाड़िया आदि प्रमुख हैं। मुख्यमंत्री अनुसूचित जनजातीय विकास योजना के तहत षिक्षित बेरोजगार युवकों एवं युवतियों तथा स्वयं सहायता समूहों को `3 लाख 60 हजार की अनुदान राषि दी गई। 
मुख्यमंत्री द्वारा मुख्यमंत्री लक्ष्मी लाडली योजना के लाभुक अन्नुप्रिया किस्कू, सरस्वती कुमारी, राषि कुमारी, स्नेहा सोरेन एवं मनीषा हेम्ब्रम को प्रमाण पत्र दिया गया। 
झारखण्ड स्टेट लाईवली हूड प्रोमोषन सोसाईटी की 1002 महिला समूहों को `785 लाख का ऋण दिया गया। स्टेट बैंक द्वारा 638 महिला समूहों के बीच `603 लाख का ऋण देने के कारण स्टेट बैंक आॅफ इंडिया के क्षेत्रीय प्रबंधक स्वपन कुमार को मुख्यमंत्री के हाथों सम्मानित किया गया। 
शौचालय निर्माण के लिए प्रोत्साहन करने वाले जल सहिया मीना देवी को `16500 तथा जल सहिया नूर जहां को `12375 दिया गया। शौचालय निर्माण में समर्पित प्रोत्साहन के लिये जामवाद आजीविका महिला ग्राम संगठन हिरणपुर को `6 लाख दिया गया। 
साथ ही अनुसूचित जनजाति पेंषन योजना के तहत 441 लाभुकों को स्वीकृति पत्र दिया गया। 50 पहाड़िया परिवारों के बीच कीटनाषी मच्छरदानी का वितरण किया गया। 
मुख्यमंत्री ने मंच पर लिट्टीपाड़ा की महिला सखी मंडल द्वारा उनके स्वचालित अल्पाहार गृह में बनाई गई काॅफी पीकर दीदी अल्पाहार गृह का उद्घाटन किया।  
कार्यक्रम स्थल पर आगमन के पष्चात मुख्यमंत्री द्वारा विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टाॅल का निरीक्षण किया गया तथा मुख्यमंत्री के कर कमलों द्वारा दिव्यांग लाभुकों के बीच साईकिल एवं किसानों के बीच पम्प सेट का वितरण किया गया। पहाड़िया कलाकारों द्वारा माननीय मुख्यमंत्री के समक्ष स्वागत नृत्य प्रस्तुत किये गये तथा मुख्यमंत्री द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत की गई।
मुख्यमंत्री द्वारा सुरजबेड़ा, करमाटांड़ के गांव छोटा सुरजबेड़ा में पीवीटीजी (प्रिमिटिव वल्नरेबुल ट्राईवल गु्रप) पहाड़िया डाकिया योजना का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने स्वयं पहाड़िया परिवारों के घर-घर जाकर खाद्यान्न का वितरण किया। इस अवसर पर उन्होंने पहाड़िया परिवारों से कहा कि यह समय आपके विकास का है। पढ़े और आरक्षण का लाभ उठाकर नौकरियों में अपनी हिस्सेदारी सुनिष्चित करें। अब पहाड़िया पिछड़े नहीं रहेंगे। खुषहाली और बदलाव का यह युग है। 
मुख्यमंत्री ने लिट्टीपाड़ा के कन्या मध्य विद्यालय जाकर नामांकन पंजी में विद्यार्थियों के नाम खुद भरकर उनका नामांकन किया। उन्होंने कहा कि सभी लोग इसे सामाजिक जिम्मेवारी समझते हुए आगे आयें और बच्चों के नामांकन में मदद करें। उन्होंने कहा कि पूरे झारखण्ड को जीरो ड्राॅप आउट बनाना है।