दुमका, 07 अप्रैल 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 181
आज देर शाम लिट्टीपाड़ा विधानसभा उपचुनाव में गोपीकांदर में प्रतिनियुक्त सेक्टर पदाधिकारियों एवं उनके साथ प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारियों को इन्डोर स्टेडियम दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा एवं पुलिस अधीक्षक मयूर पटेल ने संयुक्त रूप आवश्यक दिशा निदेश देते हुए कहा कि हमेशा आपसी समन्वय बना कर मतदान कार्य को सम्पन्न कराना है।
उन्होने कहा कि कल सुबह आपको पाकुड़ के लिए प्रस्थान करना है, वहाँ से इवीएम, कंट्रोल यूनिट, वायलेट यूनिट, टेंडर वायलेट पेपर, एड्रेस टैग, ग्रीन पेपर सील आादि सामग्री प्राप्त कर ससमय और सुरक्षित वापस अपने कलस्टर पर पहुंचना है।
उन्होने कहा कि कलस्टर पर संबंधित मतदान केन्द्र के पीठासीन पदाधिकारियों को ईवीएम एवं अन्य सामग्री हस्तगत करानी है।
मतदान सम्पन्न होने के पश्चात मतदान दल के साथ अपने संरक्षण मे इवीएम को पाकुड़ स्ट्रोंग रूम तक पहुंचाना है। किसी भी परिस्थिति मे इवीएम को सुरक्षित स्ट्रोंग रूम तक पहुंचाने की सारी जवाबदेही आपकी है।
No comments:
Post a Comment