Wednesday 12 April 2017

दुमका, 09 अप्रैल 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 188

04 लिट्टीपाड़ा विधानसभा उपचुनाव 2017
04 लिट्टीपाड़ा विधान सभा उपचुनाव के लिए प्रातः 7 बजे से प्रारंभ हुआ। कई जगहों से ईवीएम एवं वीवीपैट में खराबी की सूचना के साथ ही त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनिकि विषेषज्ञों द्वारा ठीक कर या परिवर्तित कर मतदान बिना समय गंवाये प्रारंभ कराया गया। मतदान के दौरान सक्षम प्राधिकार के द्वारा 19 ई्रवीएम एवं 10 वीवीपैट बदले गये। 
सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस एवं अर्द्धसैनिक बल पर्याप्त संख्या में तैनात किये गये थे। पाकुड़ के उपायुक्त ए मुत्थु कुमार, पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा, पाकुड़ जिला में पड़ने वाले मतदान केन्द्रों की गतिविधियों एवं विधि व्यवस्था पर लगातार नजर रख रहे थे। दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, पुलिस अधीक्षक मयूर पटेल दुमका जिला के गोपीकान्दर प्रखंड में पड़ने वाले मतदान केद्रों का जायजा गोपीकान्दर स्थित नियंतत्रण कक्ष से ले रहे थे। कई मतदान केन्द्रों का उन्होंने निरीक्षण भी किया। संताल परगना प्रमंडल के आयुक्त दिनेष चन्द्र मिश्र एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक अखिलेष कुमार झा पाकुड़ में कैम्प कर चुनाव पर नजर बनाये हुए थे।
पाकुड़ नियंत्रण कक्ष उप विकास आयुक्त अजित शंकर एवं अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी अरविन्द लाल के नेतृत्व में एवं मीडिया कोषांग प्रमोद कुमार झा के नेतृत्व में चुनाव के सफल संचालन में तत्परता कार्य कर रहा था। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी झारखण्ड रांची के कार्यालय से कुमार विषाल पल-पल की सूचना से अवगत करा रहे थे। 
प्रमंडलीय जनसम्पर्क कार्यालय की चार टीमें चुनाव के हर पल के सूचनाओं का संग्रहण एवं प्रेस विज्ञप्ति, वाट्सएप, फेसबुक एवं ईमेल के माध्यम से सूचनाओं का सम्प्रेषण लगातार कर रही थी। उप निदेषक जनसम्पर्क अजय नाथ झा के नेतृत्व में चंदन कुमार पाकुड़ जिला नियंत्रण कक्ष से सत्यजीत प्रकाष के नेतृत्व में रोहित विद्यार्थी, पाकुड़ जिला में पड़ने वाले लिट्टीपाड़ा विधान सभा के मतदान केन्द्रों से विजय कुमार के नेतृत्व में दीपक कुमार, राजेष कुमार, निर्भय शंकर ओझा, दुमका जिला मंे पड़ने वाले मतदान केन्द्रों से सूचनाओं का संग्रहण एवं सम्प्रेषण कर रहे थे। सूचना भवन दुमका से जीवानन्द यादव के नेतृत्व में मुकेष कुमार यादव एवं सौरभ कुमार मालवीया द्वारा विभिन्न जगहों से प्राप्त सूचनाओं का सम्प्रेषण प्रेस विज्ञप्ति, वाट्सएप, फेसबुक एवं ईमेल के माध्यम से लगातार किया जा रहा था।       
मतदाताओं ने काफी उत्साह के साथ लोकतंत्र के इस महा पर्व में हिस्सा लिया। 04 लिट्टीपाड़ा विधान सभा उपचुनाव में 3 बजे अप0 तक गोपीकांदर प्रखंड में 65 प्रतिषत, अमड़ापाड़ा प्रखंड में 72 प्रतिषत, लिट्टीपाड़ा प्रखंड में 67 प्रतिषत एवं हिरनपुर प्रखंड में 68 प्रतिषत मतदान की सूचना है। लिट्टीपाड़ा विधान सभा में 68 प्रतिषत मतदान की सूचना है। 
पीठासीन पदाधिकारी की डायरी से वोट प्रतिशत का फाइनल और अंतिम आंकड़ा मिलेगा जिसे जारी किया जायेगा।










No comments:

Post a Comment