दुमका, 29 अप्रैल 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 222
प्रतिदिन 250 से 300 शौचालय बनाये जाए...
- राहुल कुमार सिन्हा, उपायुक्त दुमका
दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि पेयजल स्वच्छता विभाग अभियान मोड में प्रतिदिन 250 से 300 शौचालय का निर्माण करे। दुमका जिला में 60,000 शौचालय इस वित्तीय वर्ष में बनाया जाना है। उपायुक्त ने कहा कि निर्माण किये गये शौचालयों का फोटो प्रत्येक सप्ताह अपलोड कराना सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने पेयजल स्वच्छता प्रमंडल को प्रतिदिन मरम्मत किये गये चापानलों की विस्तृत सूची सूचना भवन में जमा करने का निर्देश दिया ताकि आम जनता जगरुक हो सके और अपने चापानलों की मरम्मति के सम्बन्ध सूचना दे सके। इससे विभाग की विश्वमीयता भी आम जनता मे बढ़ेगी।
राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि प्रत्येक अधिकारी और कर्मी अपनी तत्परता इस ओर बनाये रखें कि प्रचंड गर्मी में पेयजल समस्या कहीं किसी को ना हो। समस्या की सूचना मिलने पर तत्काल इसे दूर करने की पहल करें।
बैठक में उपायुक्त दुमका राहुल कुमार सिन्हा, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के कार्यपालक अभियन्ता सुधाकान्त झा, सभी सहायक अभियन्ता कनीय अभियन्ता, जिला समन्वयक डॉ0 सरस्वती भाई, नदीम अहमद एवं सभी प्रखंड समन्वयक आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment