दुमका, 25 अप्रैल 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 216
भारत सरकार के निदेषानुसार 11 अप्रैल से 25 अप्रैल 2017 तक मिषन परिवार विकास पखवारा मनाया जा रहा है। इसी क्रम में दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने एक जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर विदा किया।
मिषन परिवार विकास कार्यक्रम अन्तर्गत दुमका जिले में चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों के बेहतर क्रियान्वयन एवं अनुश्रवण हेतु राज्य स्तर से दुमका जिला के लिए नामित नोडल पदाधिकारी डा जे पी सिंह, निदेषक स्वास्थ्य सेवायें हैं।
मिषन परिवार विकास के तहत पखवारा के प्रथम चरण 11 अप्रैल से 17 अप्रैल 2017 तक क्लाईन्ट मोबलाईजेषन एवं द्वितीय चरण 18 अप्रैल से 25 अप्रैल 2017 तक सर्विस डिलीवरी का कार्य संपादित किया जायेगा।
मिषन परिवार विकास पखवारा में प्रखंड स्तरीय एवं जिला स्तरी पदाधिकारियों से बैठक कर कार्य योजना एवं रणनीति सुनिष्चित की जायेगी एवं रणनीति के अनुरूप कार्यान्वयन कराया जायेगा। कार्यक्रम में एएनएम सहिया के सहयोग से योग्य दम्पत्ति की सूची ग्रामवार तैयार कराकर संबंधित सामुदायिक केन्द्र को आवष्यक कार्यार्थ उपलब्ध करायी जायेगी। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु आईसीडीएस, पीआरआई प्रतिनिधि विधायक, सांस अन्य सीएसओ एवं सहयोगी संस्थानों तथा नेहरू युवा केन्द्र आदि का सहयोग सुनिष्चित कराया जायेगा।
इस दौरान दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा के साथ सिविल सर्जन दुमका विनोद कुमार साहा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक दुमका राकेष आनंद, सिविल सर्जन कार्यालय के साधु मंडल सुमित कुमार गुप्ता, राधा रमन आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment