Tuesday 11 April 2017

साहेबगंज, 04 अप्रैल 2017 
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 172

6 अप्रैल को प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कई योजनाओं का षिलान्यास एवं उद्घाटन किया जायेगा। इसके साथ ही साहेबगंज भारत के मानचित्र पर एक विकसित जिले के रुप में उभरने के लिये तैयार हो जायेगा। प्रधानमंत्री के आगमन से साहेबगंज के साथ-साथ संताल परगना में विकास की बयार बहेगी। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का झारखंड आगमन झारखंड के लिये शुभ संकेत हैं। जिला प्रषासन द्वारा सारी तैयारियां पूरी की जा रही है। हजार नहीं लाखों की संख्या में लोग प्रधानमंत्री को सुनने आ सकते हैं। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल पर बड़े-बड़े पंडालों का निर्माण कराया जा रहा है। प्रधानमंत्री को सुनने आने वाले लोगों को कोई परेषानी न हो इसके लिये प्रषासन द्वारा पूरी व्यवस्था की जा रही है। मुख्य सचिव राजबाला वर्मा द्वारा दिये गये निदेष का पालन किया जा रहा है। हैलिपेड आदि सभी जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक चैबंध होगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम में आनेवाले लोगों को परेषानी न हो इसके लिये प्रषासन द्वारा पर्याप्त मात्रा में पेयजल की व्यवस्था की जा रही है तथा महिला एवं  पुरुष के लिये शौचालय आदि की व्यवस्था भी सुनिष्चित की जा रही है।
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा संताल परगना प्रमंडल तथा प्रमंडल के बाहर महत्वपूर्ण स्थलों पर उपनिदेषक जनसम्पर्क अजय नाथ झा के देखरेख में कार्यक्रम से संबंधित होर्डिंग लगाया जा रहा हैं।
मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास एवं मुख्य सचिव श्रीमती राजबाला वर्मा द्वारा लगातार टेलीफोन और वीडियो कान्फ्रेंसिंग द्वारा स्थिति का जायजा लिया जा रहा एवं कई महत्वपूर्ण दिषा निर्देष दिये जा रहे हैं।
एसपी जी की टीम ने भी सभा स्थल पर पहँुच कर पूरे विधि व्यवस्था का जायजा लिया एवं बेहतर सुरक्षा व्यवस्था हेतु बैठक कर विमर्ष किया गया।
साहेबगंज के उपायुक्त शैलेस चैरसिया एवं पुलिस अधीक्षक पी0 मुरुंगन द्वारा पूरे शहर के सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया जा रहा है।
संताल परगना के आयुक्त दिनेष चन्द्र मिश्र एवं डी0 आई0 जी0 अखिलेष झा एवं प्रमंडल स्तरीय सभी पदाधिकारी व्यवस्था पर अपनी नजर बनाये हुये हैं जिससे आम लोगों को परेषानी न हो साथ ही सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की कमी न रह जाय।


No comments:

Post a Comment