Monday 3 April 2017

दुमका, 01 अप्रैल 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 169

दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा द्वारा उपायुक्त कार्यालय कक्ष मंे पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल की समीक्षा बैठक की गई। बैठक में उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने दुमका जिला के बनाये जा रहे शौचालय की समीक्षा की एवं अधिकारियों को निदेष दिया की प्रतिदिन 300 शौचालय का निर्माण कराया जाय। उपायुक्त ने कहा कि स्वयं के द्वारा निर्मित शौचालय बनाने वाले का डाटा जमा कर आॅनलाईन करा जाय। उन्होंने सभी विभाग को निदेष दिया कि प्रखण्ड/पंचायत के कार्यरत सरकारी/अर्ध सरकारी/ अनुबंध में कार्यरत सभी लोगो का स्वंय शौचालय निर्माण कर उपयोग का घोषण पत्र भर कर एस डी एम के कार्यालय मे 7 दिनों के अन्दर भेजना सुनिष्चित करें। उन्होंने कहा मार्च 2018 दुमका जिला को शौचमुक्त जिला बनाना है।

उपायुक्त राहुल सिन्हा ने सभी प्रखण्ड के एई/जेई को पानी की उपलब्धि सुनिष्चित करने का निदेष दिया। उन्होंने कहा कि यथाषिघ्र पानी की व्यवस्था सुनिष्चित किया जाय ताकि आम लोगों को इस प्रचंड गर्मी में पानी की समस्याओं का सामना न करना पड़े। उन्होंने निदेष दिया खराब चापाकलों की मरम्मती तुरंत कराया जाय तथा अखबारो में सम्बंधित लोगो, ईई, एई, जेई, मुखिया तथा जल सहिया का मोबाइल नम्बर प्रकाषित किया जाय उन्होंने कहा कि जिला कंट्रोल रुम प्रत्येक दिन जिला में मरम्मत चापाकलों का ब्यौरा उपलब्ध करायेंगे। 
उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि जलापूर्ति योजना से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ा जाय और  नया कनैक्सन को बढ़ाया जाय, हेन्ड पम्प मरम्मती का बुकलेट छपवाकर सभी पंचायत/ग्राम स्तर पर वितरीत कराया जाए ताकि लोग छोटी-छोटी मरम्मती को अपने से ठीक करा सके। उन्होंने ने निदेष दिया कि मरम्मती गाड़ी का रुट चाट बना ले तथा उस रुट में जो भी चापाकल खराब हो उसे बना लिया जाय तथा रुट चाट सभी मुखिया को पता हो सप्ताह-सप्ताह मुखिया एवं जल सहिया आपस में बैठक करें। एसएचए तथा भीओ की महिलाओं को प्रषिक्षण दे, हेन्ड पम्प बनाने तथा उन्हें इससे जोड़े।
  
बैठक में उपायुक्त दुमका राहुल कुमार सिन्हा, उप विकास आयुक्त शषि रंजन, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल-2 के0 के0 वर्मा, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल-1 सुधाकान्त झा, सभी एई, जेई, जिला समन्वयक नदीम अहमद एवं सरस्वती भाई तथा सभी प्रखण्ड समन्वयक आदि उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment