दुमका, 31 मार्च 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 168
दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने लिट्टीपाड़ा उप चुनाव से पूर्व गोपीकान्दर प्रखंड के सभी क्लस्टर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने उप चुनाव से पूर्व सभी व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने का निर्देष दिया। उपायुक्त ने पीएचईडी विभाग के अधिकारियों को निदेष दिया कि यथाशीघ्र हर क्लस्टर में 10-10 शौचालय का निर्माण कराया जाय। उपायुक्त ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निदेष दिया कि जल्द से जल्द विद्युत आपूर्ति सुनिष्चित की जाय। उन्होंने ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को निदेष दिया कि वैसे क्लस्टर जहाँ विद्युत की सुविधा नहीं है वहाँ जेनेरेटर की व्यवस्था की जाय साथ ही सभी क्लस्टरों में जेनेरेटर की सुविधा हो ताकि बिजली न रहने पर काम में बाधा न पहुंचे। सभी क्लस्टरों के निरीक्षण के दौरान कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता को निदेष दिया कि उप चुनाव से पूर्व सभी क्लस्टरों में पेयजल की व्यवस्था की सुनिष्चित हो ताकि लोगों को परेषानियों का सामना न करना पड़े।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा के साथ पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सुधाकान्त झा, प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार, थाना प्रभारी प्रमोद रंजन, बिजली विभाग के एसडीओ समषाद अंसारी आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment