Wednesday 8 March 2017

दुमका, 08 मार्च 2017 
 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 142
हर गांव में एक ऐसा बड़ा तालाब हो जिससे पूरा गांव लाभान्वित हो। साथ ही सिंचाई को ध्यान में रखते हुए डोभा बनाये जाने का कार्य बरसात से पहले पूरा कर लिया जाय। यह निदेष संताल परगना प्रमंडल के आयुक्त दिनेष चन्द्र मिश्र ने प्रमंडल के सभी जिलों के उप विकास आयुक्तों के साथ किये गये विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में दिया। आयुक्त ने कहा कि गर्मी से पहले पेयजल की उपलब्धता को पूरी प्रतिबद्धता के साथ देखें। जहां चापाकल खराब हो उसकी मरम्मति मार्च माह के समाप्ति से पहले पूरी कर लें। विद्युत का कनेक्षन, विद्युत की उपलब्धता आदि पर भी निगरानी रखें। उप विकास आयुक्तों को निदेष देते हुए आयुक्त ने कहा कि योजनाओं के निमार्ण के समय अपन विजन बड़ा रखें तथा ऐसी योजनाओं का चयन करें जिससे अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सके। उप विकास आयुक्त क्षेत्र भ्रमण करें और अधिकारियों की समीक्षा के साथ ग्रामीणों से मिलने को प्राथमिकता दें। 
बैठक में मनरेगा, डोभा, प्रधानमंत्री आवास योजना, एनआरएलएम, सांसद एवं विधायक निधि आदि की समीक्षा की गई। 
बैठक में आयुक्त दिनेष चन्द्र मिश्र के अलावा दुमका के उप विकास आयुक्त शषिरंजन, देवघर के जन्मेजय ठाकुर, साहेबगंज के राजकुमार तथा आयुक्त के सचिव कार्तिक कुमार प्रभात एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment