Saturday 11 March 2017

दुमका, 11 मार्च 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 148
भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली प्रेस विज्ञप्ति संख्या- म्ब्प्ध्च्छध्2017 दिनांक 09.03.2017 एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी-सह-प्रधान सचिव, मंत्रिमण्डल (निर्वाचन), विभाग, झारखंड, रांची के निदेषानुसार 04-लिट्टिपाड़ा (अ.ज.जा.) विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव 2017 के सफल संचालन एवं कार्यान्वयन हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त, दुमका राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में विधान सभा उपचुनाव 2017 के संचालन हेतु अलग-अलग कोषांग का गठन किया गया। सभी कोषांग के जिला के वरीय पदाधिकारी एवं प्रभारी पदाधिकारी को उनके कार्य एवं दायित्व के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया। 
बैठक में कोषांग के वरीय पदाधिकारी के रूप में क्रमषः उप विकास आयुक्त, परियोजना निदेषक, आटीडीए, निदेषक, लेखा प्रषासन एवं स्वनियोजन, जिग्रविअभि, दुमका, उप निर्वाचन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, स्थापना उपसमाहर्ता, कार्यपालक दण्डाधिकारी, सहायक निबंधन, अग्र परियोजना पदाधिकारी, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी, परियोजना पदाधिकारी, डीआरडी एवं जिला निर्वाचन कार्यालय के कर्मी आदि उपस्थित थे। 
कोषांग के रूप में क्रमषः कार्मिक, ईभीएम, वाहन, प्रषिक्षण, प्रपत्र/सामग्री, आर्दष आचार संहिता/विधि व्यवस्था, मतपत्र/डाकपत्र, मीडिया कोषांग, स्वीप कार्यक्रम, हेल्पलाईन, मतदाता सूची विखण्डीकरण एवं लोजिस्टिक कोषांग का गठन किया गया।



No comments:

Post a Comment