दुमका, 24 मार्च 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 164
04 लिट्टीपाड़ा विधान सभा में 9 अप्रैल को होने वाले चुनाव के लिए गोपीकान्दर प्रखंड के मतदान केन्द्रों के लिए इन्डोर स्टेडियम दुमका में चुनाव कर्मियों को प्रषिक्षण दिया गया। प्रषिक्षण कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी सुधीर कुमार सिंह द्वारा पीठासीन पदाधिकारी, प्रथम मतदान पदाधिकारी, द्वितीय मतदान पदाधिकारी, तृतीय मतदान पदाधिकारी एवं भीभीपैट के लिए नामित पदाधिकारी को कर्तव्य एवं दायित्व के बारे में बताया गया। चुनाव में ईभीएम के साथ भीभीपैट का भी उपयोग किया जायेगा। इसके बारे में भी जानकारी दिया गया। इस प्रषिक्षण में लगभग 500 कर्मी भाग ले रहे थे।
प्रशिक्षण में मतदान का पहचान पत्र क्या-क्या होगा, फर्म 17 क, फर्म 17 ग, पीठासीन पदाधिकारी की डायरी कैसे भरा जायेगा, माॅक पोल कब और कैसे किया जायेगा। इस प्रपत्र को कैसे भरा जायेगा। 7 सफेद खुला लिफाफ को कौन कौन सा प्रपत्र भर कर बज्रगृह तक ले जाकर जमा करना है इन सारी बातों को पावर प्वाईंट के माध्यम से विस्तार पूर्वक बताया गया।
इस अवसर पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी, प्रषिक्षण कोषांग के प्रभारी षिवनारायण यादव, एवं जिला षिक्षा अधीक्षक आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment