Wednesday, 29 March 2017

दुमका, 29 मार्च 2017 
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 166

72 घंटे की मियाद 30 तारीख को 10 बजे पूर्वा0 होगी पूरी...
कल से बंद हो जायेंगे अवैध वधषालायें...
-राहुल कुमार सिन्हा, उपायुक्त, दुमका 

राहुल कुमार सिन्हा ने कहा - सख्त आदेष है - उल्लंघन किया तो कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी। 
दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने गृह विभाग के प्रधान सचिव एस के जी रहाटे के आदेष के आलोक में सख्त आदेष जारी किया है। प्रधान सचिव ने 27 मार्च को 72 घंटे का समय दिया था जो 30 तारीख को समाप्त हो जायेगा। 
उपायुक्त ने कहा कि दुमका जिला में बिना अनुज्ञप्ति वधषालायें तथा बूचड़खानों को बंद करने का सख्त निदेष है। उन्होंने अपने आदेष में कहा है कि जहां भी अवैध संचालन पाया गया तो कड़ी कानूनी कार्रवाई एफआईआर दर्ज करते हुए की जायेगी। 
उपायुक्त ने एक निगरानी टीम का भी गठन किया है। अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी, बासुकिनाथ के कार्यपालक पदाधिकारी तथा सम्बन्घित प्रखंड के बीडीओ और सीओ उसके सदस्य होंगे।
उपायुक्त ने दुमका जिला में पषु तस्करी, पषुओं का अवैध परिवहन, वध आदि को पूर्णतः प्रतिबंधत बताते हुए आदेष दिया है कि ऐसा कोई भी कृत्य करने वाले कठोर दण्ड के भागी होंगे।


No comments:

Post a Comment