Thursday, 9 March 2017

दुमका, 09 मार्च 2017
 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 143
दुधानी टावर से टाटा शोरूम तक 4 लेन रोड...
-एम आर मीणा, सचिव पथ निर्माण विभाग, झारखण्ड 
पथ निर्माण विभाग के सचिव एम आर मीणा ने विभागीय अधिकारियों एवं हाईवे प्लानिंग के अधिकारियों के साथ दुमका शहर एवं आस पास के 19 महत्वपूर्ण सड़कों के निर्माण हेतु पथों का निरीक्षण किया तथा उसके डीपीआर बनाने के निदेष दिये। 
एम आर मीणा ने बताया कि दुधानी टावर से टाटा शोरूम तक 2 लेन सड़क को 4 लेन रोड मंे परिवर्तित करने हेतु डीपीआर बनाने का आदेष दिया गया है साथ ही टाटा शोरूम से विवेकानन्द चैक तक चैडीकरण कार्य, दुमका हवाई अड्डा से कुरूवा पथ का 1 लेन से 2 लेन पथ में परिवर्तन कार्य, गांधी मैदान दुमका से एटीम ग्राउण्ड भाया गिलानपाड़ा तक चैडी़करण एवं मजबूतिकरण कार्य, मारवाड़ी चैक से जिला स्कूल तक चैडी़करण एवं मजबूतिकरण कार्य, हदहदिया पुल पीडब्लूडी पथ से कुम्हारपाड़ा आदर्ष काॅलोनी पथ का चैडी़करण एवं मजबूतिकरण कार्य, कुम्हार पाड़ा चैक से षिवपहाड़ चैक पथ तक चैडी़करण एवं मजबूतिकरण कार्य, दुमका हाट से षिवमंदिर हिजला पथ का चैडी़करण एवं मजबूतिकरण कार्य, समाहरणालय परिसर पथ एवं पहूँच पथ का अपग्रेडेसन कार्य, दुमका बाईपास स्थित नगरपालिका चैक से टीन बाजार होकर रसिकपुर होते हुए दुमका रेलवे स्टेषन पथ का निर्माण एवं इन्सट्रुमेंट एवं डेªनेज कार्य, मसलिया पथ महुआडंगाल प्राथमिक विद्यालय से हिजला राजकीय मेला स्थल तक का पथ निर्माण कार्य, राजबांध (दोंदिया-गुजीसीमल मुख्य पथ) से भुरकुण्डा (दुमका साहेबगंज मुख्य पथ का निर्माण कार्य), रामपुर (दुमका-रामपुरहाट पीडब्लूडी पथ से आसनसोल चकलता पीडब्लूडी पथ तक मिसिंग लिंक पथ का निर्माण कार्य, हथियापाथ (दुमका-भागलपुर मुख्य पथ धर्मपुर पुर्णिया मुख्य पथ का निर्माण कार्य), दुमका साहेबगंज पीडब्लूडी पथ से राजकीय पोलिटेकनिक दुमका रेलवे स्टेषन होते हुए रसिकपुर दुधानी पीडब्लूडी पथ का निर्माण कार्य, एवं नोनीहथवारी पीडब्लूडी पथ से सीतपहाड़ी पीडब्लूडी पथ तक का चैडीकरण कार्य।  
इस संबंध में दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने कार्यालय पत्रांक 614 दिनांक 6 अप्रैल 2016 के द्वारा अनुरोध किया था तथा राज्य की समाज कल्याण मंत्री डा लोईस मरांडी ने माननीय मुख्यमंत्री जी को पत्र लिखकर प्राथमिकता के आधार पर इन पथों के निर्माण कराने का अनुरोध किया था। 
विभागीय सचिव एम.आर. मीणा ने बताया कि दुमका झारखण्ड की उपराजधानी है तथा रिंग रोड सहित इसके सभी सड़कों पर विषेष ध्यान दिया जा रहा है। एम आर मीणा ने अधीक्षण अभियंता सहित विभाग के अन्य अभियंताओं को निदेष दिया कि दुमका डीसी चैक सहित दुमका रानेष्वर पथ में दुर्घटनाओं की संभावनाओं की बिना समीक्षा किये 39 से 40 स्पीड बे्रकर बनाये गये हैं। उन्होंने निदेष दिया कि इसकी समीक्षा कर इसकी संख्या आवष्यकतानुसार कम की जाय। 
दुमका परिसदन में हुए समीक्षा बैठक में पथ निर्माण विभाग के सचिव एम आर मीणा के अलावा, दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, अधीक्षण अभियंता पथ अंचल दुमका अमरेन्द्र कुमार सिंह, उप निदेषक जनसम्पर्क संताल परगना प्रमंडल दुमका अजय नाथ झा, कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल, दुमका धनष्याम मधुकर अग्रवाल, सहायक अभियंता पथ प्रमंडल दुमका रमेष कुमार श्रीवास्तव, कार्यपालक अभियंता हाईवे प्लानिंग डिविजन रांची अविनाष कुमार दीपक आदि उपस्थित थे।       
  

No comments:

Post a Comment