दुमका, 12 अप्रैल 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 194
उपायुक्त दुमका राहुल कुमार सिन्हा द्वारा दिनांक 01.04.2017 को शौचालय निर्माण एवं पेयजल संबंधी बैठक में दिये गये निदेष के आलोक में पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल-2 द्वारा दिनांक 10 अप्रैल को साधारण मरम्मती से 52 ड्रिल्ड नलकूपों को चालू किया गया। जिनमें दुमका प्रखण्ड के 07, मसलिया प्रखण्ड के 08, जामा प्रखण्ड के 06, रामगढ़ प्रखण्ड के 06, जरमुण्डी प्रखण्ड के 17, तथा सरैयाहाट प्रखण्ड के 08 नलकूप शामिल है।
पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल-2 द्वारा दिनांक 11 अप्रैल को साधारण मरम्मती से 45 ड्रिल्ड नलकूपों को चालू किया गया। जिनमें दुमका प्रखण्ड के 07, मसलिया प्रखण्ड के 06, जामा प्रखण्ड के 07, रामगढ़ प्रखण्ड के 07, जरमुण्डी प्रखण्ड के 11, तथा सरैयाहाट प्रखण्ड के 07 नलकूप शामिल है।
No comments:
Post a Comment