Tuesday 11 April 2017

दुमका, 06 अप्रैल 2017 
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 176


04 लिट्टीपाड़ा (अ0ज0जा) विधान सभा क्षेत्र में 9 अप्रैल को होने वाले मतदान में प्रतिनियुक्त माईक्रो आॅब्जर्वर एवं सेक्टर पदाधिकारियों को दिषा निर्देष देते हुए सामान्य प्रेक्षक वी0के0 बेनीवाल ने कहा कि चुनाव बड़ा हो या छोटा इसे चुनौती पूर्वक स्वीकार करना चाहिए। विपरीत परिस्थिति में भी अपने को मजबूत बनाये रखने की आवष्यकता है। समाहरणालय सभागार में आयोजित इस बैठक में उपायुक्त दुमका राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि हमे इस चुनाव को त्यौहार के रुप में स्वीकार करने की आवष्यकता है। हमलोगों ने यह प्रयास किया है कि दुर्गम स्थलों पर भी मतदान कर्मियों के लिए आवष्यक सुविधायें मुहैया करायी जाय फिर भी यदि थोड़ी बहुत असुविधाओं का सामना करना पड़े तो आप से अनुरोध है कि बेहतर लोकतंत्र के निर्माण के लिए दो दिन अपनी सुविधाओं की तिलांजलि दे। उन्होंने सभी माईक्रो आॅब्जर्वर एवं सेक्टर पदाधिकारियों को शुभकामना देते हुए कहा कि माननीय सामान्य प्रेक्षक महोदय द्वारा प्राप्त दिषा निदेषों का अक्षरषः अनुपालन करते हुए मतदान सम्पन्न कराना है।
इस अवसर पर सामान्य प्रेक्षक वी0के0 बेनीवाल, उपायुक्त दुमका राहुल कुमार सिन्हा, पुलिस अधीक्षक मयूर पटेल, अनुमंडल पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक, कार्मिक कोषांग के वरीय एवं प्रभारी पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, गोपिकान्दर एवं काठीकुण्ड के थाना प्रभारी, सभी माईक्रो आॅब्जर्वर एवं सेक्टर पदाधिकारी उपस्थित थे।   



No comments:

Post a Comment