Friday, 30 June 2017

दुमका, 30 जून 2017 
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 311

  • संथाल हुल और इस हुल के नायकों को सादर नमन...
  • संथाल परगना का विकास ही हुल के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी...
  • वही समुदाय महान है जो समाज के विकास के लिए चिंतित है...

-द्रौपदी मुर्मू, राज्यपाल झारखण्ड
झारखण्ड राज्य की राज्यपाल श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने दुमका के राजभवन में हुल दिवस के अवसर पर  स्थानीय जनजातीय समुदाय के बुद्धिजीवियों के साथ संवाद सह मिलन कार्यक्रम के अवसर पर कहा कि संथाल हुल और संथाल हुल के नायकों सिदो कान्हु चांद भैरव के प्रति यह देष कृतज्ञ है तथा  उन्हें सादर नमन है। राज्यपाल ने कहा कि संथाल हुल के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि संथाल परगना का और जनजातीय समुदाय के विकास और खुषहाली में निहित है। जनजातीय समुदाय के प्रतिनिधियों द्वारा दिये गये सुझावों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए उन्होंने कहा कि यह बहुत अच्छी बात है कि आप जहां रहते हैं उस क्षेत्र के विकास के प्रति चिंतित हैं। किसी क्षेत्र का विकास तभी संभव है जब उसके विकास में स्थानीय समुदाय की चिंता सम्मिलित हो। जिन समस्याओं की ओर आपने संकेत किया है, उनमें से कुछ केन्द्र सरकार तो कुछ राज्य सरकार समाधान करेगी किन्तु बहुत सी ऐसी समस्या है जिन्हें हम सबको मिलकर ग्राम स्तर पर पहल करनी होगी। सषक्त गांव होगा तभी सषक्त देष बनेगा। राज्यपाल ने कहा कि राज्य में षिक्षकों की नियुक्ति की गई है तथा जो शेष है उसे भी जल्द ही पूरा कर लिया जायेगा। 
दुमका उपायुक्त मुकेष कुमार ने सबका स्वागत करते हुए कहा कि यह हमारा सौभाग्य है की 1855 ई0 हुल विद्रोह का शुभारंम हमारे संथाल परगना की धरती से हुआ और सफल हुआ। उन्होंने बताया कि माननीय राज्यपाल आम जनता की समस्याओं और उनके विकास के प्रति संवेदनषील हैं और सदैव इनके विकास के लिए तत्पर रहती है।
इससे पहले संथाली समुदाय के बुद्धिजीवियों ने कुछ समस्याओं की ओर अपनी बात रखते हुए सुझाव भी दिया। महत्वपूर्ण सुझावों में संथाल कल्चलर ऐडुकेशन में प्राइमरी षिक्षकों के साथ-साथ पुस्तक की व्यवस्था भी की जाय, हर विद्यालय में संथाली भाषा का पाठ्यक्रम दिया जाय और इसे पढ़ाना अनिवार्य किया जाय, हाई कोर्ट के एक्सटेन्स ब्रांच को यथाषीघ्र पूरा किया जाय। आदिवासियों के जमीन को अवैध तरीके से कब्जा करने पर रोक लगाया जाय। जनजाती शोध संस्थान को भी सक्रीय और कार्यषील बनाया जाय। स्वास्थ्य सुविधा की कमी, जीएनएम, बीएससी नर्सिंग की ट्रेनिंग शुरु की जाय, जिले के आदिवासी आवासीय विद्यालय में पठन-पाठन के स्थिति में सुधार एवं $2 की पढ़ाई जल्द शुरु की जाय, संथाल परगना से महिला एवं पुरुष के पलायन को रोका जाय, पानी, बिजली के समस्याओं को भी दुरुस्त किया जाय, आदिवासी महिलाओं के विकास के लिए लघु एवं कुटीर उद्योग को बढावा दिया जाय, जिले में मलेरिया, ब्रेन मलेरिया, टीबी इत्यादि के उपचार कार्य को वृहत स्तर पर किया जाय। यहां का 10 वीं परीक्षा का परिणाम काफी अच्छा है परंतु $2 में विज्ञान का परिणाम काफी विचारणीय है। काॅलेज का सत्र काफी लेट चल रहा है इसपर भी ध्यान देने की जरुरत है।
राज्यपाल महोदया का मिलन समारोह सह संवाद कार्यक्रम की शुरुआत निर्मला टुडू एवं चन्द्रमोहन हांसदा के द्वारा महामहिम को फूलों का गुलदस्ता देकर तथा विजय टुडू, रसिक बास्की द्वारा हुल समाज पत्रिका प्रदान कर की गई। सभी ग्राम प्रधानों द्वारा एक-एक कर अपना परिचय राज्यपाल महोदया को दिया गया। इसके उपरांत बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र संबंधी समस्याओं एवं उनका निदान बताया गया।


दुमका, 30 जून 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 310

सिदो कान्हू मुर्मू विष्वविद्यालय दिग्घी दुमका में हुल दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में माननीया राज्यपाल झारखण्ड श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने संताल अकादमी में बनें लैंग्वेज लैब तथा सुग्गाबथान (गोड्डार) में बने मॉडल कॉलेज का हुआ ऑनलाइन उद्घाटन एवं एडमिनिस्ट्रेटिटव ब्लॉक फेज-2, सेंट्रल लाईब्रेरी व सिक्युरिटी पोस्ट का शिलान्यास के साथ साथ एक मोबाईल एप्प को लौंच किया गया। 
इस अवसर राज्यपाल श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने आजादी के लड़ाई में शहीद हुए सभी महापुरूषों सिदो कान्हू चांद भैरव को नमन करते हुए कहा कि संथाल हूल संथाल जनजाति का सबसे पहला स्वतंत्रता संग्राम था जो अंग्रेजो के खिलाफ था जिसका नेतृत्व किया था सिदो कान्हु चांद और भैरव ने। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय शिक्षा का सर्वोच्च स्थान है. यहां बच्चों में देशभक्ति जगायी जाय. पढ़ने के बाद युवा बड़े पैकेज के लिए देश न छोड़े। युवा सिदो कान्हू से प्रेरणा लेकर देश की मिट्टी से प्रेम करें। यही महापुरुषों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। भले ही पेट भूखा हो, कपड़े तन में भले ही कम हों, लेकिन देश न छोड़े। उन्होंने छात्र-छात्राओं और युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि वे विफलताओं से हताश न हों। देश के लिए खुद के महत्व को समझें। देश को उनसे काफी उम्मीदें हैं। अपने लक्ष्य की ओर सतत प्रयास करें। विफलताओं का सामना कर आगे बढ़े।
इस अवसर पर समाज कल्याण मंत्री डा लुईस मरांडी ने संबोधित करते हुए कहा कि मैं सिदो कान्हू चांद भैरव एवं उनके परिवार को कोटिकोटि नमन करता हूँ। उन्होंने कहा कि जिन मूल्यों को लेकर हूल हुआ था, उसे हमें पूरा करने की जरुरत है। इस हूल के असंख्यक नायकों को इतिहास में शामिल करना होगा। हूल के महत्व को देश-विदेश के लोग जाने ऐसा प्रयास करना होगा।
अशोक भगत ने कहा कि सिदो कान्हू के सपने पूरे नहीं हूए। उन सपनों को हमें पूरा करना होगा।
कार्यक्रम के प्रारंभ में पारंपिरक रीति रिवाज से माननीय राज्यपाल का स्वागत किया गया। राज्यपाल ने विष्वविद्यालय द्वारा कराये गये बैडमिंटन खेल प्रतियोगिता में बालक वर्ग के राजू राणा एवं बालिका वर्ग के शबनम नाज रांची को पुरस्कृत किया गया। 
कार्यक्रम में माननीय राज्यपाल श्रीमती दौपदी मुर्मू, समाज कल्याण मंत्री डा लुईस मरांडी पद्मश्री अषोक भगत, कुलपति सिदो कान्हु मुर्मू विष्वविद्यालय एम पी सिन्हा एवं विष्वविद्यालय के प्रोफेसर एवं काफी संख्या में छात्र छात्रायें उपस्थित थे।









Thursday, 29 June 2017

दुमका, 29 जून 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 309

दुमका के उपायुक्त मुकेष कुमार दुमका ने आगामी राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव-2017 की तैयारियों से संबंधित कार्यकारी विभागों के साथ साप्ताहिक समीक्षा की।
बैठक में उपायुक्त ने पेयजल एवं स्वच्छता यांत्रिक कार्य प्रमंडल, दुमका के कार्याें की प्रगति की समीक्षा की। समीक्षा के क्रम में पाया गया कि कार्याें के संदर्भ में अधीक्षण अभियंता स्तर पर स्वीकृति प्रदान नहीं किये जाने के कारण कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है। चूंकि मेला प्रारंभ होने में काफी अल्प समय शेष रह गये हैं इसलिए उपायुक्त इसे लापरवाही मानते हुए इस संदर्भ में विभाग को अवगत कराते हुए पत्र प्रेषित करने का निदेष दिया। 
उपायुक्त ने पेयजल एवं स्वच्छता समिति के कार्यपालक अभियंता को निदेष दिया कि सम्पूर्ण मेला क्षेत्रों में शौचालय की समुचित व्यवस्था सुनिष्चित करायी जाय साथ ही शौचालय नियमित रूप से साफ रहे इसकी भी व्यवस्था हो। उन्हें सख्त निदेष दिया कि किसी भी परिस्थिति में यात्रीगण खुले में शौच नहीं जायें यह सुनिष्चित किया जाय। इसके लिए सभी जगहों पर बड़े-बड़े साईनेज के माध्यम से स्वच्छता बनाये रखने हेतु बैनर भी लगाने का निदेष दिया। उपायुक्त ने नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को भी इस संदर्भ में अपने क्षेत्रान्तर्गत समुचित व्यवस्था सुनिष्चित कराने का निदेष दिया।
पेयजल की व्यवस्था के संदर्भ में पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के अभियंता से यह पूछे जाने पर कि अबतक कितने नये चापाकल लगाये गये हैं एवं कितने की मरम्मति की गई है। इस संदर्भ में संतोषजनक उत्तर नहीं दिये जाने पर उपायुक्त द्वारा कड़ी फटकार लगाते हुए उन्हें चैबीस घंटे के अन्दर संख्यात्मक प्रतिवेदन के साथ अवगत कराने का निदेष दिया। साथ ही उन्हें निर्देष दिया कि मेला कार्याें को गंभीरता से लें एवं स्वयं स्थलों का निरीक्षण करें। उपायुक्त ने उन्हें यह भी निदेष दिया गया कि चापाकलों के उपलब्ध होने के संदर्भ में दूर से ही यात्रीगण पहचान सकें इसके लिए चापाकलों को अलग रंग से पेंटिंग कराने का निदेष दिया। 
बैठक में उपस्थित सदस्यों द्वारा मोतीहारा नदी में पुल के पास, तीखे मोड़ों एवं अन्य भीड़-भाड़ वाले स्थलों पर स्पीड ब्रेकर देने का आग्रह किया गया। क्योंकि इन स्थलों पर प्रायः दुर्घटनाएँ होती रहती है। उपायुक्त द्वारा पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को निदेष दिया कि स्थानीय पदाधिकारियों से विचार-विमर्ष कर ऐसे स्थलों को चिह्नित कर लें एवं प्रषासनिक दृष्टिकोण से तथा विधि-व्यवस्था की समस्या को सर्वोच्च प्राथमिकता के रूप में रखते हुए उक्त स्थलों पर तत्काल एक माह तक के लिए स्पीड ब्रेकर लगाना सुनिष्चित किया जाय।  
मेला के दौरान विद्युत व्यवस्था निर्बाध रूप से चालू रहे इस संदर्भ में सभी विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता को सभी समुचित कार्रवाई पूर्व से कर लेने का निदेष दिया। इसके साथ ही ज्रेडा के अधिकारियों से समन्वय रखकर उनके द्वारा लगाये गये सोलर स्ट्रीट लाईटों को भी अविलंब ठीक करा लेने का निदेष दिया साथ ही प्रखंड विकास पदाधिकारी, जरमुण्डी वैकल्पिक व्यवस्था के तहत साउण्डलेस जनरेटर की व्यवस्था भी पूर्व से कर लेने का निदेष दिया। 
उपायुक्त ने यह भी जानकारी दी गई कि इस वर्ष मोमेंटम झारखण्ड की व्यवस्था की भांति कावरिया पथों एवं अन्य स्थलांे पर राज्य स्तर से रंगीन लाईटें लगवाये जायेंगे। 
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को निदेष दिया कि मेला के दौरान 6 एम्बुलेंस के अतिरिक्त ममता वाहनों की भी प्रतिनियुक्ति कर दी जाय, जिसका भुगतान विभाग द्वारा कर दिया जायेगा। उन्होंने प्रत्येक एम्बुलेंस के लिए दो चालकों की प्रतिनियुक्ति की व्यवस्था भी करने का निदेष दिया। इसके साथ ही मेला के दौरान खाद्य सामग्री बेचने वाले दुकानदारों के साथ बैठक कर उन्हें सख्त निदेष दिया जाय कि वे पूरी स्वच्छता के साथ खाना पकाये एवं परोसें। इस संदर्भ मंे सभी दुकानदारों से स्वअभिप्रमाणित शपथ-पत्र के साथ उनका पहचान पत्र भी प्राप्त कर लेने का निदेष दिया। 
बैठक में उपायुक्त दुमका मुकेष कुमार, उप विकास आयुक्त शषि रंजन, पूर्व सांसद अभयकान्त प्रसाद, अध्यक्ष, नगर पंचायत, बासुकिनाथ मंटू लाहा, विधायक प्रतिनिधि कुन्दन पत्रलेख, आईटीडीए पदाधिकारी षिषिर कुमार सिन्हा, सिविल सर्जन विनोद कुमार साहा, कार्यपालक अभियन्ता पथ प्रमंडल घनष्याम कुमार अग्रवाल, कार्यपालक अभियन्ता भवन प्रमंडल, कार्यपालक अभियन्ता विशेष प्रमंडल, कार्यपालक अभियन्ता ग्रामीण कार्य, कार्यपालक अभियन्ता पेयजल एवं स्वच्छता समिति किषोर कुमार वर्मा, प्रखंड विकास पदाधिकारी जरमुण्डी संजय कुमार दास, अंचल अधिकारी जरमुण्डी परमेष कुषवाहा, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत ज्योति कुमार सिंह एवं संबंधित विभाग के पदाधिकारीगण उपस्थित थे। 



दुमका, 29 जून 2017 
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 308

Wednesday, 28 June 2017

दुमका, 28 जून 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 307

भारत सरकार के निदेषानुसार विष्व जनसंख्या दिवस 11 जुलाई 2017 को मनाया जाना है। इस अवसर पर दम्पत्ति सम्पर्क पखवारा (दिनांक 27 जून से 10 जुलाई 2017 तक) तथा जनसंख्या स्थिरता पखवारा (दिनांक 11 जुलाई से 24 जुलाई 2017 तक) कार्यक्रम का आयोजन किया जाना निर्धारित है। इसी क्रम में दुमका के उपायुक्त मुकेष कुमार ने समाहरणालय भवन से परिवार नियोजन से संबंधित दो जगरूकता रथ को रवाना किया। 
‘‘नयी लहर, नया विकास सम्पूर्ण जिम्मेदारी से परिवार विकास’’ थीम पर दुमका जिला में परिवार नियोजन से संबंधित पोस्टर बैनर, नुक्कड नाटक का मंचन कर दुमका जिले के सुदूर क्षेत्रों में जगरूकता फैलाना ही इसका उद्देष्य है। 
उपायुक्त कहा कि जागरूकता रथ के माध्यम से चयनित स्थलों में जिला एवं प्रखंड स्तर पर परिवार नियोजन के संदेषों को लोगों तक घर-घर पहुंचाया जायेगा। संतुष्ट दम्पत्ति अथवा क्लाइंट परिवार नियोजन संबंधी अपने अनुभव को लोगों को बतायेंगे।  
इस अवसर पर दुमका के उपायुक्त मुकेष कुमार ने कहा कि 11 जुलाई से 24 जुलाई 2017 तक स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जयेगा जिसमें स्वास्थ्य केन्द्रों पर सही समय पर शादी, पहले बच्चे में देरी, दो बच्चों में तीन साल का अन्तर तथा परिवार नियोजन सेवायें जैसे प्न्ब्क् पदेमतजपवदए महिला बंध्याकरण तथा पुरूष नसबंदी तथा अन्य स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी दी जायेगी। परामर्ष हेतु स्टाॅल भी लगाया जायेगा। यह परामर्ष ए.एन.एम. एवं थ्च्ध्।त्ैभ्ध्भ्प्ट ।प्क्ै  काउन्सेलर द्वारा दिया जायेगा। 
उपायुक्त ने बताया कि प्रत्येक दिन कम से कम 3 पुरूष नसबंदी तथा 10 महिला बंध्याकरण जिला तथा प्रखण्ड स्तर पर सिविल सर्जन द्वारा करया जाना है तथा जिले के प्रत्येक दिन की उपलब्धि राज्य को चार बजे सायं तक उपलब्ध कराना है साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सेवा प्रदाता द्वारा महिला बंध्याकरण एवं पुरूष नसबंदी की सेवा प्रातः 9 बजे से सायं 4 बजे तक दिया जाना है तथा प्रत्येक दिन का रोस्टर तैयार कर सर्जन टीम की उपलब्धता फिक्स डे सर्विस स्थल पर ससमय किया जायेगा।
इस अवसर पर दुमका के उपायुक्त मुकेष कुमार के अलावा राज्य कार्यक्रम समन्वयक अकाई मिंज, आई ई सी मीडिया कन्सलटेंट अजय शर्मा, सिविल सर्जन डा विनोद साहा, डीपीएम राकेष, स्वास्थ्य विभाग के सहिया एवं एएनएम आदि उपस्थित थे। 




दुमका, 28 जून 2017 
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 306

स्वच्छ भारत मिशन योजना (ग्रामीण) के तहत दुमका जिला को खुला में शौच मुक्त करने हेतु दिनांक 29 जून 2017 को जिला के प्रत्येक पंचायत में विशेष आमसभा का आयोजन किया जा रहा है। 
दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार ने कहा कि मार्च 2018 तक दुमका जिला को पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है । उन्होंने कहा कि बिना जनप्रतिनिधि एवं जनता की भागीदारी के निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करना संभव नहीं है उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन स्वच्छ भारत मिशन को एक अभियान ही नहीं एक क्रांति का रुप देना चाहता है वह क्रांति को सफलतापूर्वक लक्ष्य तक पहुंचाने हेतु सभी की विशेष एवं सक्रिय भागीदारी अपेक्षित है।

Sunday, 25 June 2017

दुमका, 25 जून 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 305

मार्च 2018 तक दुमका जिला ओडीएफ होगा...
टीम भावना से कार्य करें...
लपरवाही और कोताही बर्दाष्त नहीं...
- मुकेष कुमार, उपायुक्त, दुमका 
दुमका के उपायुक्त मुकेष कुमार ने कहा कि स्वच्छता उनकी पहली और सर्वोच्च प्राथमिकता है। उपायुक्त ने जिला जल एवं स्वच्छता समिति तथा जिले के सभी बीडीओ सीओ आदि के साथ बैठक करते हुए कहा कि आपकी अद्यतन स्थिति राज्य सरकार के ध्येय को पूरा नहीं कर सकती है। उन्होंने कहा कि लापरवाही और कैजुअल अप्रोच से कार्य ना करें। 
उपायुक्त ने कहा कि एक एक्सन प्लान तैयार करें तथा टाइम लाइन निर्धारित करें। उपायुक्त ने कहा कि 29 जून को जिले के सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम सभा आयोजित करें। ग्राम सभा के द्वारा चिन्हित स्लिप बैक परिवारों का शौचालय मनरेगा से लेने हेतु प्रस्ताव पर आम सभा से सहमति प्राप्त करें। 
उपायुक्त ने कहा कि जल एवं स्वच्छता समिति व्यापक आईईसी के तहत प्रचार प्रसार करें। आम जनता को शौचालय के महत्व की जानकारी दें। 
उपायुक्त मुकेष कुमार ने कहा कि एक पंचायत पर फोकस पर उसे खुला में शौच मुक्त (ओडीएफ) बनायें। पंचायतों के बाद ब्लाॅक और इस तरह पूरा जिला ओडीएफ बनेगा। मार्च 2018 पूरे जिला के लिए निर्धारित लक्ष्य है। 
उपायुक्त ने कहा कि जल एवं स्वच्छता समिति कार्य ना करेगी तो प्रषासन या विभाग उसके भरोसे नहीं रहेगा। कार्य उनसे लेकर लक्ष्य पूरा किया जायेगा। 
उपायुक्त ने जिला के सभी मुखिया को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने लिखा कि दुमका जिला को खुला में शौचमुक्त बनाने के लिए पूरे समाज को आगे आना होगा। बिना जन प्रतिनिधि और जन भागीदारी के यह संभव नहीं होगा। इसे केवल अभियान नहीं बल्कि क्रांति का रूप दें। सक्रिय सहयोग दें तथा अपनी समस्याओं से अवगत करायें। उपायुक्त ने 29 जून को पूरे जिला के सभी पंचायतों में ओडीएफ करने हेतु ग्राम सभा के सफल आयोजन की जिम्मेदारी प्रखण्डवार वरीय पदाधिकारियों को दिया। दुमका प्रखंड के लिए अनुमंडल पदाधिकारी, जामा के लिए अपर समाहर्ता, रामगढ़ के लिए परियोजना निदेषक आईटीडीए, सरैयाहाट के लिए स्थापना उप समाहर्ता, जरमुण्डी के लिए जिला कल्याण पदाधिकारी, मसलिया के लिए निदेषक डीआरडीए, गोपीकान्दर के लिए जिला कृषि पदाधिकारी, काठीकुण्ड के लिए उप विकास आयुक्त, षिकारीपाड़ा के लिए परियोजना निदेषक आत्मा तथा रानेष्वर के लिए पंचायत राज पदाधिकारी, दुमका। उपायुक्त ने कहा कि सभी वरीय पदाधिकारी अपने प्रखंड के ओडीएफ प्रभारी होंगे। 
बैठक में उपायुक्त मुकेष कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी जय प्रकाष झा, डायरेक्टर डीआरडीए दिलेष्वर महतो सभी बीडीओ, सभी अंचल अधिकारी, सभी जिला जल एवं स्वच्छता समिति के जिला समन्वयक तथा सभी प्रखंड के समन्वयक तथा कार्यपालक अभियंता पेयजल तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।



Saturday, 24 June 2017

दुमका, 24 जून 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 304

दुमका के अनुमंडल पदाधिकारी जय प्रकाष झा ने जरमुण्डी प्रखंड में वासुकिनाथ बाईपास पथ पर ‘सरडीहा से दर्षनियाटिकर’ पथ के पुननिर्माण कार्य प्रगति में होने के कारण सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन 9 जूलाई 2017 तक प्रतिबंधित कर दिया है। अनुमंडल पदाधिकारी ने वैकल्पिक व्यवस्था के तहत यह आदेष दिया है कि कैराबनी से नोनीहाट आने जाने वाले सभी वाहन महारो होकर बारापलासी नोनीहाट होते हुए हंसडीहा तक जायेंगी। यह आदेष तात्कालिक प्रभाव से लागू हो गया है।



दुमका, 24 जून 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 303

जिला के सभी थाना में आज मनाया गया थाना दिवस। विधि व्यवस्था पर राज्य सरकार के निदेष के आलोक में दुमका जिला के उपायुक्त के समक्ष यह निर्णय हुआ था कि सभी थाना में प्रत्येक माह के दूसरे और चैथे शनिवार को थाना दिवस मनाया जायेगा। दुमका नगर थाना में आज इसका उद्घाटन एसडीएम दुमका जय प्रकाष झा ने किया। इस अवसर पर दुमका के पुलिस अधीक्षक मयूर पटेल ने अपने संदेष में कहा कि थाना डरने की जगह नहीं है। नागरिक अपनी समस्याओं के साथ थाना में आयें और थाना में उनकी समस्या को सहजता और सौम्यता से पुलिस सुनेगी। समस्या के निदान के लिए वास्तविक पहल की जायेगी। बड़ी संख्या में शहरी और ग्रामीण नागरिकों ने थाना में पहुंचकर अपनी समस्या को रखा। जिनमें से नगर थाना दुमका में 25 मामलों का निराकरण किया गया। नागरिकों ने कहा कि इस पहल से पुलिस हमारी मित्र और मार्गदर्षक की भूमिका में दिख रही है। 





दुमका, 24 जून 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 302
 दुमका से जल्द ही विमान सेवा... 
- मुकेष कुमार, उपायुक्त, दुमका 
दुमका के उपायुक्त मुकेष कुमार ने जिला के आला अधिकारियों के साथ दुमका हवाई अड्डा का निरीक्षण किया। वर्तमान हवाई पट्टी पर छोटे विमानों की आवाजाही हो सकती है। पायलट ट्रेनिंग सेन्टर के भवन से यात्रियों को बोर्डिग के पास, सुरक्षा जांच और आगमन प्रस्थान कराया जा सकता है। 
उपायुक्त ने कहा कि एयरपोर्ट के क्षेत्र विस्तार के लिए आवष्यक अधियाचना प्राप्त होते ही समयबद्ध एवं त्वरित कार्रवाई की जायेगी। उपायुक्त के साथ अपर समाहर्ता इन्दु गुप्ता अनुमंडल पदाधिकारी प्रकाष झा, उप निदेषक जनसम्पर्क अजय नाथ झा, कार्यपालक अभियंता रामेष्वर दास, कनीय अभियंता बुलेट महतो आदि उपस्थित थे।






Friday, 23 June 2017

दुमका, 23 जून 2017 
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 301

  •  विधि व्यवस्था को लेकर अहम् समीक्षा...
  • अवैध उत्खनन हुआ तो जिला खनन पदाधिकारी, अंचल अधिकारी और थाना प्रभारी पर होगी सीधी कार्रवाई...

- मुकेष कुमार, उपायुक्त, दुमका 
दुमका के उपायुक्त मुकेष कुमार ने विधि व्यवस्था की समीक्षा करते हुए यह निदेष दिया कि अवैध उत्खनन हुआ तो जिला खनन पदाधिकारी, अंचल अधिकारी और थाना प्रभारी पर होगी सीधी कार्रवाई। उपायुक्त ने जिला के आलाधिकारियों के साथ सभी डीएसपी, सभी बीडीओ, सभी अंचल अधिकारियों और सभी थाना प्रभारियों के साथ विधि व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रत्येक माह के दूसरे शनिवार और चैथे शनिवार को थाना दिवस मनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि शांति समिति की समीक्षा करते हुए आवष्यकता हो तो उसमें नये लोगों को जोड़ा जाय तथा इसे अधिक प्रभावषाली बनाया जाय। उपायुक्त ने कहा कि सोषल मीडिया पर आने वाले खबरों पर नजर रखी जाय तथा वैसे लोग जो अफवाह या शांति भंग करने जैसी मिथ्या खबर पोस्ट कर रहे हैं या समाज की समरसता बिगाड रहे हैं उनके विरूद्ध कानून के दायरे में कार्रवाई की जाय। उपायुक्त ने यह स्पष्ट निदेष दिया कि किसी भी प्रकार की अवैध उत्खनन या पषु तस्करी दुमका जिले में नहीं होगी। ऐसा जो भी करते हैं उनके विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाय यदि कार्रवाई नहीं की जाती है और ऐसी षिकायत मिलती है तो जांच के बाद संबंधित अधिकारियों के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी। इसलिये सभी चेत जायें।
उपायुक्त ने कहा कि शांति भंग करने वाले असमाजिक तत्व के विरूद्ध हर संभव कड़ी कार्रवाई की जाय और जरूरत पड़े तो जिला बदर करने का भी प्रस्ताव दें।



दुमका, 23 जून 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 300

साज द्वारा बनाये जा रहे सड़कों की समीक्षा करते हुए दुमका के उपायुक्त मुकेष कुमार ने हर हाल में नाला-मसलिया पथ पर 30 जून तक सभी विद्युत पोल सिफ्ट करने का निदेष कार्यपालक अभियंता को दिया। उपायुक्त ने कहा कि भूमि अर्जन हो या कोई अन्य पहलू सभी कार्य निष्चित टाईम लाईन में किया जाय। कार्य ना होने की कोई सफाई नहीं बल्कि ससमय कार्य पूरा करें। उपायुक्त ने श्रावण माह से पहले हंसडीहा-नोनीहाट पथ को पूरी तरह कांवरियों के अनुकुल करने का निदेष कार्यपालक अभियंता को दिया। उन्होंने कहा कि कार्यपालक अभियंता की यह व्यक्तिगत जिम्मेदारी होगी की वे इस पथ के कार्य के प्रगति का पर्यवेक्षण करें।    
बैठक में ईईआरसीडी दुमका के घनष्याम कुमार अग्रवाल, आईटीएल दुमका के मैटरियल इंजीनियर राम सुमिरन शर्मा, आरसीपीएल के प्रोजेक्ट मैनेजर कुमार राजेष आदि उपस्थित थे।  
     

दुमका, 23 जून 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 299

दुमका के उपायुक्त मुकेष कुमार की अध्यक्षता में जिला टास्कफोर्स की बैठक आयोजित की गई। उपायुक्त ने बैठक के दौरान प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम वर्ष 2017-18 के अन्तर्गत 103 आवेदकों के आवेदन पत्रों की समीक्षा की। 
बैठक में 90 आवेदन पत्र वित्त पोषण हेतु चयन किया गया एवं 9 आवेदकों का आवेदन पत्र निरस्त किया गया तथा 4 आवेदकों के आवेदन पत्र को लंबित रखा गया। बैठक के दौरान 22 जून 2017 तक आॅन लाईन जमा पत्रों का स्क्रुटनी किया गया तथा चयनित आवेदकों का आवेदन पत्र शाखा को भेजा गया।


Thursday, 22 June 2017

दुमका, 22 जून 2017 
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 298

वासुकिनाथधाम आने वाले श्रद्धालु एक अच्छा संदेष लेकर जायें...
- मुकेष कुमार, उपायुक्त, दुमका
दुमका के उपायुक्त मुकेष कुमार ने आगामी राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव-2017 की तैयारियों की समीक्षा करते हुए विभिन्न कार्याें का भौतिक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने वासुकिनाथधाम के गर्भगृह में लगे दोनों एसी खराब पाया। इस संबंध मंे न्यास समिति के सदस्यों ने उपायुक्त को बताया कि दोनों एसी विगत वर्ष ही लगाये गये थे। उपायुक्त ने प्रखंड विकास पदाधिकारी, जरमुण्डी को निदेष दिया कि एसी लगाने के बाद 5 वर्ष तक के मेनटेनेंस का दायित्व संबंधित कंपनी की ही होती है। अतएव एसी लगाने वाले कंपनी को अविलंब बुलाकर ठीक करायें अन्यथा उनके विरूद्ध कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि यदि संभव हो तो दोनों एसी के अतिरिक्त सेंट्रल एसी भी लगाने की कार्रवाई करें। 
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने गर्भगृह से नीर निकासी हेतु बनाये जा रहे नये नाले के निर्माण कार्य के लिए निदेष दिया कि उक्त निर्माण कार्य उच्च गुणवत्ता के साथ करायें एवं स्लैब से ढंकने के पश्चात इस मार्ग को पूर्ववत समतल करा दें, ताकि लोगों को ठोकर ना लगे।
विगत वर्ष नगर पंचायत क्षेत्र एवं मुख्य पथ पर स्ट्रीट लाईट लगाने का कार्य राज्य स्तर पर ईईएसएल कंपनी को दिया गया था। परन्तु लाईटें लगाने के कुछ दिनों के बाद ही अधिकांष लाईटें खराब हो गई थी। जिसे ठीक कराने हेतु बारम्बार अनुरोध करने के बाद भी कंपनी द्वारा ठीक नहीं करायी गई। उपायुक्त द्वारा ईईएसएल कंपनी के प्रतिनिधि को निदेष दिया कि एक सप्ताह के अन्दर सभी खराब पड़े लाईटों को बदलकर ठीक किया जाय।
मेला क्षेत्रांे में वाहन पार्किंग के सदर्भ में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि जो स्थानीय व्यक्ति इच्छा अनुरूप अपने जमीन पर वाहनों की पार्किंग के लिए स्थान देने चाहते हैं वे सषुल्क अनुमति दे सकते हैं। प्राप्त आवेदनों के आधार पर जिला प्रषासन द्वारा स्थल, शुल्क एवं वाहनों की श्रेणी निर्धारित किया जायेगा। उपायुक्त ने कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत, बासुकिनाथ को इस संदर्भ में इच्छा की अभिव्यक्ति के तहत अविलंब स्थानीय लोगों से आवेदन प्राप्त करने का निदेष दिया। 
कांवरिया रूट लाईन के निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने नगर पंचायत को जल्द से जल्द रूट लाईन की सफाई का निदेष दिया एवं रूट लाईन पर रौषनी की व्यवस्था कराने का निदेष संबंधित अधिकारी को दिया। आवासन केन्द्र के स्थलों का निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने कहा कि इस बात का ध्यान रखा जाय कि श्रद्धालुओं को विश्राम करने में किसी भी प्रकार की परेषानी ना हो। उपायुक्त ने नगर पंचायत को निदेष दिया कि बस स्टैण्ड के सभी मास्क लाईट ठीक कराये जायें। साथ ही पेयजल हेतु खराब पड़े चापानलों को जल्द से जल्द ठीक कराये जायें। उपायुक्त ने कहा कि श्रावणी मेला से पूर्व बस स्टैण्ड के शौचालय निर्माण का कार्य पूर्ण हो जाय इसे सुनिष्चित किया जाय।    
न्यास समिति के सदस्यों द्वारा इस वर्ष मेला की बंदोवस्ती नहीं कराने का आग्रह किया क्योंकि बंदोवस्ती हो जाने से दुकानदार जहाँ-तहाँ अव्यवस्थित तरीके से दुकानें लगा देते हैं जिससे आवागमन में कठिनाई होती है। इस संदर्भ में उपायुक्त द्वारा प्रखंड कार्यालय के विपरीत दिषा में स्थित खाली पड़े खास जमीन का निरीक्षण के पश्चात सुझाव दिया गया कि बंदोवस्ती कार्य मंदिर क्षेत्र के आस-पास नहीं कराकर इसी खाली पड़े जमीन पर निःषुल्क मेला/स्टाॅल लगाने की अनुमति दी जा सकती है। मेले को सुव्यवस्थित ढंग से सजाने की जिम्मेवारी जिला प्रषासन की होंगी। सुझाव पर उपस्थित स्थानीय लोगों द्वारा भी अपनी सहमति दी गई। उपायुक्त ने प्रखंड विकास पदाधिकारी, जरमुण्डी, अंचल अधिकारी, जरमुण्डी एवं कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत, बासुकिनाथ को निदेष दिया कि इस संदर्भ में सर्वप्रथम स्थानीय बुद्धिजीवी व्यक्तियों, स्थानीय लोगों, पंडा समाज के सदस्यों आदि के साथ विचार - विमर्ष कर अवगत कराने का निदेष दिया, तत्पश्चात अग्रेतर निर्णय लेने की बात कही गई।
निरीक्षण के दौरान दुमका के उपायुक्त मुकेष कुमार, पुलिस अधीक्षक मयूर पटेल, पूर्व सांसद अभयकान्त प्रसाद अध्यक्ष नगर पंचायत बासुकिनाथ मंटु लाहा, पंडा धर्मरक्षणी सभा के अध्यक्ष मनोज पंडा, विधायक प्रतिनिधि कुन्दन पत्रलेख, सभी संबंधित विभागीय पदाधिकारी, मंदिर न्यास समिति के सदस्यगण सहित स्थानीय लोग उपस्थित थे। 






Wednesday, 21 June 2017

दुमका, 21 जून 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 297

  • 5 जुलाई तक सभी कार्य पूरे किये जायें...
  • नगर पंचायत साफ सफाई को पूरी प्राथमिकता दें...
  • मेला को सफल बनाने में सबका सहयोग जरूरी... 
- मुकेष कुमार, उपायुक्त, दुमका
  • चप्पे चप्पे पर रहेगी नजर...
  • चार अस्थायी थाना क्षेत्र में बांटा जायेगा वासुकिनाथधाम मेला क्षेत्र...
- मयूर पटेल, पुलिस अधीक्षक, दुमका
दुमका के उपायुक्त मुकेष कुमार तथा पुलिस अधीक्षक मयूर पटेल ने श्रावणी मेला के समीक्षा करते हुए तैयारियों का जायजा लिया। उपायुक्त मुकेष कुमार ने कहा कि सभी कार्य 5 जुलाई तक पूरा कर लिया जाय। उन्होंने मंदिर प्रभारी वीडीओ संजय कुमार दास को मंदिर के एसी तथा अन्य सुविधाओं को सुनिष्चित करने का निदेष दिया। उन्होंने कहा कि जरूरत हो तो नया एसी क्रय किया जा सकता है। हर हाल में कांवरियों को बेहतर से बेहतर सुविधा मिले इसका ध्यान रखा जाय। पेयजल स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता को यह निदेष दिया कि शौचालय निर्माण और पेयजल की उपलब्धता समय पर पूरा कर लिया जाय। विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता को यह निदेषित किया गया कि नगर पंचायत क्षेत्र के बाहर नोनीहाट पथ पर प्रकाष की व्यवस्था सुनिष्चित की जाय। वासुकिनाथ बस स्टैण्ड पर पूरे साल हाई मास्क लाईट जले तथा शौचालय का उपयोग हो। इसे सुनिष्चित करें। उन्होंने नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को साफ सफाई के लिए विषेष रूप से उत्तरदायी पदाधिकारी मानते हुए कहा कि मेला क्षेत्र में कहीं भी गंदगी दिखाई ना दे। 
उपायुक्त ने षिवगंगा के लिए एनडीआरएफ की एक टीम वासुकिनाथधाम में प्रतिनियुक्ति के लिए अनुरोध करने पर बल दिया। षिवगंगा में श्रद्धालुओं के स्नान और पवित्रता को पूरी निष्ठा का ख्याल रखा जाय। उपायुक्त ने सिविल सर्जन को यह निदेष दिया कि डाॅक्टरों की प्रतिनियुक्ति तथा दवाओं और एम्बुलेंस की उपलब्धता ससमय आवष्यकता के अनुसार हो जाय। एम्बुलेंस ऐसे स्थान पर रखे जायें जिससे आसानी से आवष्यकता पड़ने पर उसका उपयोग हो सके। 
दुमका के पुलिस अधीक्षक ने कहा कि वासुकिनाथ क्षेत्र को 4 अस्थायी थाना क्षेत्रों में बांटकर विषेष रूप से मेला के विधि व्यवस्था को संधारित किया जायेगा। मंदिर ओपी, भागलपुर बस स्टैण्ड पानी टंकी ओपी, गोदाम रोड बैरियर ओपी तथा नंदी चैक ओपी के साथ एक यातायात ओपी नियंत्रण कक्ष भी बनाया जायेगा। पुलिस अधीक्षक ने यह भी कहा कि सभी पुलिस कर्मी ड्यूटी को सेवा भावना से लेकर कार्य करेंगे। 
बैठक में दुमका के उपायुक्त मुकेष कुमार पुलिस अधीक्षक मयूर पटेल, उप निदेषक जनसम्पर्क अजय नाथ झा, सिविल सर्जन विनोद कुमार साहा, एनडीसी डा सुदेष कुमार, नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी ज्योति कुमार सिन्हा, मंदिर प्रभारी सह बीडीओ संजय कुमार दास कार्यपालक अभियंता पेयजल के के वर्मा, कार्यपालक अभियंता विद्युत विनोद कुमार, अंचल अधिकारी जरमुण्डी परमेष कुषवाहा तथा अन्य अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।



दुमका, 21 जून 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 296


  • श्रावणी मेला को सर्वोच्च प्राथमिकता...
  • सुलतानगंज में खुलेगा कैम्प आॅफिस...
  • डाक बम का रखा जाय विषेष ख्याल...
  • रेलवे अपनी सुविधायें बढ़ायें...
  • संताल परगना में अवैध उत्खनन पर रोक लगायें...

- डा प्रदीप कुमार, आयुक्त संताल परगना प्रमंडल, दुमका
संताल परगना के आयुक्त डा प्रदीप कुमार ने आज प्रमंडलीय डीआईजी के साथ सभी छह जिलों के उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक के साथ बैठक कर श्रावणी मेला और कानून एवं व्यवस्था की समीक्षा की। आयुक्त ने कहा कि देवघर और वासुकिनाथधाम, दुमका में विभिन्न राज्यों के श्रद्धालु आयेंगे। श्रद्धालुओं को बेहतर से बेहतर सुविधा प्रदान करें। उन्होंने कहा कि यह झारखण्ड राज्य की छवि को पूरे देष के सामने बेहतर बना सकता है। आयुक्त ने कहा कि स्वच्छता पर विषेष जोर रहे। मेला क्षेत्र में कहीं भी गंदगी ना रहे। आयुक्त ने कहा कि सुलतानगंज में झारखण्ड राज्य का एक कैम्प कार्यालय खोल कर वहां अधिकारी प्रतिनियुक्त किये जायें जिससे वहां से चलने वाले श्रद्धालुओं की संख्या का प्रतिदिन अनुमान प्राप्त होता रहे। इससे बिहार और झारखण्ड के बीच बेहतर समन्वय और तालमेल भी बना रहेगा। आयुक्त ने कहा कि पर्यटन विभाग द्वारा देवघर में कराये जा रहे कार्यों के देखरेख के लिए एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाय। देवघर के उपायुक्त ने बताया कि जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी देवघर को नोडल अधिकारी बनाया गया है। आयुक्त ने कहा कि डाक बम को भी बेहतर से बेहतर सुविधा दी जाय तथा आम जनता के सहयोग से उनकी भक्ति भावना को सर्वोच्च सम्मान मिले। आयुक्त ने कहा कि स्वास्थ्य षिविर में डाॅक्टर बने रहें तथा उनकी उपस्थिति के लिए बायोमैट्रिक उपस्थिति का प्रावधान किया जाय। 
आयुक्त डा प्रदीप कुमार ने कहा कि रेलवे श्रद्धालुओं से बेहतर व्यवस्था के लिए विषेष सरचार्ज लेता है तथा इस ऐवज में वह रेलवे स्टेषन पर कांवरियों को बेहतर सुविधा प्रदान करें तथा कांवरियों के हित में निर्धारित ट्रेनों के अलावा अधिक से अधिक ट्रेन चलाये जाने की दिषा में पहल करें। 
आयुक्त ने जोर देकर कहा कि देवघर और वासुकिनाथ के सभी टेन्ट और पंडाल अग्निशमन यंत्र का प्रावधान अनिवार्य रूप से रहे। आयुक्त ने कहा कि दोनों जिला का प्रषासन यह सुनिष्चित करें कि अग्निषमन वाहन के लिए जल कहां से आपूर्ति होगी तथा कैसे वे अपना कार्य कर सकेंगे। आयुक्त ने यह भी कहा कि देवघर सर्किट हाउस में आयुक्त का एक कैम्प कार्यालय अविलम्ब खोल दिया जाय। आयुक्त ने कहा कि 29 जून से 01 जुलाई तक क्षेत्र भ्रमण कर वह कार्य की पूर्णता देखेंगे। 
आयुक्त ने सभी जिलों के उपायुक्तों एवं पुलिस अधीक्षकों को यह निर्देष दिया कि संताल परगना प्रमंडल में कहीं भी अवैध उत्खनन ना हो। ऐसा करने वालों के विरूद्ध सभी संभव कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाय। आयुक्त ने उपायुक्तों को कहा कि सभी अंचल अधिकारियों को यह ताकीद कर दें कि वे भू अभिलेखों के मामले में किसी प्रकार की गड़बड़ी या दुर्भावनाग्रस्त कार्य ना करें। आयुक्त किसी भी अंचल कार्यालय का अचानक निरीक्षण करेंगे। 
डीआईजी अखिलेष कुमार झा ने भी कानून एवं व्यवस्था के संबंध में प्रमंडल के अद्यतन जानकारी आयुक्त को देते हुए सभी पुलिस अधीक्षकों से कहा कि वे पूरी संवेदनषीलता के साथ विधि व्यवस्था को संधारित करें। 
बैठक में आयुक्त डा प्रदीप कुमार, डीआईजी अखिलेष कुमार झा, उपायुक्तों में दुमका के मुकेष कुमार, देवघर के राहुल कुमार सिन्हा, पाकुड़ के दिलीप कुमार झा, जामताड़ा के रमेष कुमार दुबे, गोड्डा के भुनेष प्रताप सिंह, और साहेबगंज के शैलेष कुमार चैरसिया तथा पुलिस अधीक्षकों में दुमका के मयूर पटेल, देवघर की ए विजया लक्ष्मी, जामताड़ा की डा जया राज, गोड्डा के हरिलाल चैहान, साहेबगंज के पी मुरूगन, साथ ही आयुक्त के सचिव कार्तिक प्रभात, उप निदेषक जनसम्पर्क अजय नाथ झा उपस्थित थे।


              

दुमका, 21 जून 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 295

इन्डोर स्टेडियम दुमका में तृतीय विष्व अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रातः 7ः00 बजे योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दुमका के उपायुक्त मुकेष कुमार, पुलिस अधीक्षक मयूर पटेल एवं जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया।
इस अवसर पर दुमका के उपायुक्त मुकेष कुमार ने कहा कि योग वह अनमोल विरासत है जो पिछले 5 हजार वर्षों से भारत के ऋषि मुनियों द्वारा हमारी उत्तरोत्तर पीढ़ियों को हस्तांतरित किया गया है। उन्होंने कहा कि मन और शरीर को स्वस्थ रखते हुए जीवन जीने की कला का दूसरा नाम योग है। उन्होंने कहा कि योग भारत की प्राचीन परम्परा और विरासत है। आज सम्पूर्ण विष्व में योग के महत्व को स्वीकार किया जा रहा है। उन्होंने दुमका की जनता से अपने दैनिक जीवन में प्रतिदिन योगाभ्यास करने की अपील की। उन्होंने कहा कि योग निरोग रहने का रामबाण है। 
कार्यक्रम के दौरान लखनऊ के रमाबाई अम्बेदकर मैदान से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किये जा रहे उद्बोधन एवं योगाभ्यास कार्यक्रम का सीधा प्रसारण इन्डोर स्टेडियम में देखा जा रहा था। योगाभ्यास के प्रारंभ में छोटे छोटे बच्चों के द्वारा कठिन योग साधना से सम्पृक्त आसन का प्रदर्षन किया गया। योग प्रषिक्षक पुरूषोत्तम दर्वे तथा संतोष कुमार गोस्वामी ने आयुष विभाग द्वारा निर्धारित प्रोटोकोल के अनुरूप योगाभ्यास कराया।  
इस अवसर पर उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा योग प्रषिक्षक कृष्णा कुमार तथा सुभाष कुमार को सम्मानित किया। साथ ही पातंजलि योगपीठ दुमका द्वारा दुमका के उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक को पुस्तक भेंट कर सम्मानित किया। योग साधिका मनोरमा जी द्वारा भजन की प्रस्तुति की गई। इस अवसर पर दुमका के उपायुक्त मुकेष कुमार, पुलिस अधीक्षक, मयूर पटेल, जिला स्तरीय अधिकारी, जिला भाजपा अध्यक्ष निवास मंडल, जन प्रतिनिधि, शहर के नागरिक अमित रक्षित तथा बड़ी संख्या में युवा तथा पातंजलि योग समिति के जिला प्रभारी सूरज कांत मंडल, महिला प्रभारी मनोरमा यादव, सुभद्रा कुमार, पुनम भगत, रामकुमार भारती, शषिकान्त मंडल, केषरी नाथ हिन्दुस्तानी राजेष कुमार इन्दु चैबे, राजेष कुमार, मनोज कुमार साह, सुनील कुमार, विकास कुमार मंडल, मनोज कुमार पाल, दयालु पाल, मनोज कुमार मंडल, विनोद राय, पवन, विपिन यादव, स्कूल के छात्र छात्रायें उपस्थित थे।  






Monday, 19 June 2017

दुमका, 19 जून 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 294

  • मुकेश कुमार ने दुमका के उपायुक्त का पदभार ग्रहण किया...

आज दुमका के उपायुक्त का पदभार मुके कुमार ने निवर्तमान उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा से ग्रहण किया। गरिमामय एवं संक्षिप्त कार्रवाई में महत्वपूर्ण अभिलेखों पर हस्ताक्षर कर एक दूसरे को प्रभार सौंपने और ग्रहण करने की कार्रवाई की गई। दुमका के उपायुक्त मुके कुमार 2009 बैच के भारतीय प्रषासनिक सेवा के अधिकारी हैं। दुमका से पूर्व खूंटी, लातेहार और हजारीबाग के उपायुक्त रह चुके हैं। नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विष्वविद्यालय के छात्र रहे मुकेष कुमार ने उपायुक्त का पदभार ग्रहण कर निवर्तमान उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा को उनके नये पदस्थापन के लिए अपनी शुभकामनायें दी। देवघर के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा (2011) ने भी दुमका के उपायुक्त के प्रति अपना सम्मान प्रकट किया और शुभकामनायें दी। 


  • अधिकारी अपने कार्यों पर और अधीनस्थों पर अपनी पकड़ रखें...
  • परिणाम के लिए समयबद्ध एक्सन प्लान हो...
  • अधिकारी बिना अनुमति मुख्यालय ना छोड़ें...
  • पूरी तैयारी से बैठक में आयें...

- मुके कुमार, उपायुक्त, दुमका
दुमका के उपायुक्त का पदभार ग्रहण करते ही मुके कुमार ने सभी जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर उनका परिचय प्राप्त किया और अपनी प्राथमिकताओं से अवगत कराया। उपायुक्त ने कहा कि वे सभी अधिकारियों का सम्मान करते हैं तथा उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना भी करते हैं। साथ ही उन्होंने यह स्पष्ट किया कि अधिकारी अपने कार्यों के प्रति और अपने अधीनस्थ अधिकारियों और कर्मियों पर अपनी पूरी पकड़ बनाये रखें। अपने कार्यों के लिए समयबद्ध एक्सन प्लान हो तथा वस्तुनिष्ठ तथ्यों से अवगत रहें। उन्होंने कहा कि केवल कार्य करते रहना महत्वपूर्ण नहीं बल्कि समयबद्ध परिणाम देना जरूरी है। उपायुक्त ने कहा कि टालमटोल या अस्पष्टता स्वीकार्य नहीं होगी। बैठक में पूरी तैयारी से अधिकारी आयेंगे। बैठक को पूरी गम्भीरता से लेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि अधिकारी चाहे वे किसी भी विभाग के हो बिना उपायुक्त की अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे। अवकाष के लिए कोई मनाही नहीं पर बिना सूचना और किसी अन्य कार्य के नाम पर मुख्यालय से बाहर रहना स्वीकार्य नहीं होगा। उपायुक्त ने सभी प्रषिक्षु अंचल अधिकारियों और क्षेत्रीय अधिकारियों को निर्धारित स्थल पर रहने को कहा। उन्होंने कहा कि वे कभी भी औचक निरीक्षण में पहुँच सकते हैं। 
उपायुक्त मुके कुमार ने कहा कि स्वच्छता मिषन उनकी पहली प्राथमिकता होगी। केवल शौचालय निर्माण के लक्ष्य को हासिल करना नहीं बल्कि पंचायत और प्रखंड को ओडीएफ करने का एक्सन प्लान लेकर सामने आयें। षिक्षा और स्वास्थ्य भी उनकी महत्वपूर्ण प्राथमिकतायें होंगी। नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी से उन्होंने कहा कि मेरी अपेक्षा है कि आप सुबह सुबह नगर के साफ सफाई का स्वयं जायजा लें तथा सबकों कार्य के लिए प्रेरित करें।