Wednesday, 21 June 2017

दुमका, 21 जून 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 296


  • श्रावणी मेला को सर्वोच्च प्राथमिकता...
  • सुलतानगंज में खुलेगा कैम्प आॅफिस...
  • डाक बम का रखा जाय विषेष ख्याल...
  • रेलवे अपनी सुविधायें बढ़ायें...
  • संताल परगना में अवैध उत्खनन पर रोक लगायें...

- डा प्रदीप कुमार, आयुक्त संताल परगना प्रमंडल, दुमका
संताल परगना के आयुक्त डा प्रदीप कुमार ने आज प्रमंडलीय डीआईजी के साथ सभी छह जिलों के उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक के साथ बैठक कर श्रावणी मेला और कानून एवं व्यवस्था की समीक्षा की। आयुक्त ने कहा कि देवघर और वासुकिनाथधाम, दुमका में विभिन्न राज्यों के श्रद्धालु आयेंगे। श्रद्धालुओं को बेहतर से बेहतर सुविधा प्रदान करें। उन्होंने कहा कि यह झारखण्ड राज्य की छवि को पूरे देष के सामने बेहतर बना सकता है। आयुक्त ने कहा कि स्वच्छता पर विषेष जोर रहे। मेला क्षेत्र में कहीं भी गंदगी ना रहे। आयुक्त ने कहा कि सुलतानगंज में झारखण्ड राज्य का एक कैम्प कार्यालय खोल कर वहां अधिकारी प्रतिनियुक्त किये जायें जिससे वहां से चलने वाले श्रद्धालुओं की संख्या का प्रतिदिन अनुमान प्राप्त होता रहे। इससे बिहार और झारखण्ड के बीच बेहतर समन्वय और तालमेल भी बना रहेगा। आयुक्त ने कहा कि पर्यटन विभाग द्वारा देवघर में कराये जा रहे कार्यों के देखरेख के लिए एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाय। देवघर के उपायुक्त ने बताया कि जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी देवघर को नोडल अधिकारी बनाया गया है। आयुक्त ने कहा कि डाक बम को भी बेहतर से बेहतर सुविधा दी जाय तथा आम जनता के सहयोग से उनकी भक्ति भावना को सर्वोच्च सम्मान मिले। आयुक्त ने कहा कि स्वास्थ्य षिविर में डाॅक्टर बने रहें तथा उनकी उपस्थिति के लिए बायोमैट्रिक उपस्थिति का प्रावधान किया जाय। 
आयुक्त डा प्रदीप कुमार ने कहा कि रेलवे श्रद्धालुओं से बेहतर व्यवस्था के लिए विषेष सरचार्ज लेता है तथा इस ऐवज में वह रेलवे स्टेषन पर कांवरियों को बेहतर सुविधा प्रदान करें तथा कांवरियों के हित में निर्धारित ट्रेनों के अलावा अधिक से अधिक ट्रेन चलाये जाने की दिषा में पहल करें। 
आयुक्त ने जोर देकर कहा कि देवघर और वासुकिनाथ के सभी टेन्ट और पंडाल अग्निशमन यंत्र का प्रावधान अनिवार्य रूप से रहे। आयुक्त ने कहा कि दोनों जिला का प्रषासन यह सुनिष्चित करें कि अग्निषमन वाहन के लिए जल कहां से आपूर्ति होगी तथा कैसे वे अपना कार्य कर सकेंगे। आयुक्त ने यह भी कहा कि देवघर सर्किट हाउस में आयुक्त का एक कैम्प कार्यालय अविलम्ब खोल दिया जाय। आयुक्त ने कहा कि 29 जून से 01 जुलाई तक क्षेत्र भ्रमण कर वह कार्य की पूर्णता देखेंगे। 
आयुक्त ने सभी जिलों के उपायुक्तों एवं पुलिस अधीक्षकों को यह निर्देष दिया कि संताल परगना प्रमंडल में कहीं भी अवैध उत्खनन ना हो। ऐसा करने वालों के विरूद्ध सभी संभव कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाय। आयुक्त ने उपायुक्तों को कहा कि सभी अंचल अधिकारियों को यह ताकीद कर दें कि वे भू अभिलेखों के मामले में किसी प्रकार की गड़बड़ी या दुर्भावनाग्रस्त कार्य ना करें। आयुक्त किसी भी अंचल कार्यालय का अचानक निरीक्षण करेंगे। 
डीआईजी अखिलेष कुमार झा ने भी कानून एवं व्यवस्था के संबंध में प्रमंडल के अद्यतन जानकारी आयुक्त को देते हुए सभी पुलिस अधीक्षकों से कहा कि वे पूरी संवेदनषीलता के साथ विधि व्यवस्था को संधारित करें। 
बैठक में आयुक्त डा प्रदीप कुमार, डीआईजी अखिलेष कुमार झा, उपायुक्तों में दुमका के मुकेष कुमार, देवघर के राहुल कुमार सिन्हा, पाकुड़ के दिलीप कुमार झा, जामताड़ा के रमेष कुमार दुबे, गोड्डा के भुनेष प्रताप सिंह, और साहेबगंज के शैलेष कुमार चैरसिया तथा पुलिस अधीक्षकों में दुमका के मयूर पटेल, देवघर की ए विजया लक्ष्मी, जामताड़ा की डा जया राज, गोड्डा के हरिलाल चैहान, साहेबगंज के पी मुरूगन, साथ ही आयुक्त के सचिव कार्तिक प्रभात, उप निदेषक जनसम्पर्क अजय नाथ झा उपस्थित थे।


              

No comments:

Post a Comment