Wednesday, 7 June 2017

दुमका, 07 जून 2017 
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 284

समाहरणालय सभा कक्ष में दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। उपायुक्त ने बैठक मंे मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, समाजिक सुरक्षा, 14 वीं वित्त आयोग एवं शौचालय निर्माण से संबंधित योजनाओं की समीक्षा की। उपायुक्त ने निदेष दिया कि मनरेगा में कार्यरत मजदुरों के खातों को जल्द से जल्द आधार से सीडिंग कराया जाय। उपायुक्त ने निदेष दिया कि शौचालय निर्माण का कार्य मनरेगा द्वारा किया जाय। सभी प्रखण्डों के प्रत्येक ग्रामपंचायत में 100 औसतन मजदूर का नियोजन कराने का निदेष उपायुक्त ने दिया। उपायुक्त ने प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि जल्द से जल्द आवास योजना का लाभ लोगों को मिले इसे सुनिष्चित करेंगे। 
बैठक में निदेषक, डी0आर0डी0ए0 दिलेष्वर महतो, जिला पंचायती राज पदाधिकारी षिवनारायण यादव, चन्द्रषेखर पाण्डेय, परियोजना पदाधिकारी, दुमका, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं सभी प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी उपस्थित हुए।



No comments:

Post a Comment