दुमका, 03 जून 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 280
भारत निर्वाचन आयोग के निदेषानुसार आगामी 01 जुलाई से 31 जुलाई 2017 तक सभी नागरिकों के लिए विषेष कर 18-19 वर्ष आयु तक के युवक-युवतियों के नाम को मतदाता सूची में दर्ज कराने के लिये विषेष अभियान चलाया जायेगा। इस अभियान का मुख्य उद्देष्य ‘‘कोई मतदाता छुटे नही‘‘ है। इस विषेष अभियान के दौरान 1 जुलाई से 31 जुलाई 2017 तक योग्य नागरिको के द्वारा प्रपत्र 6 भर कर संलग्न कागजात के साथ संबंधित इ0आर0ओ/ए0इ0आर0ओ0 (विडियो)/सुपरवाईजर बी0 एल0 ओ0 को जमा/ हस्तगत करायेंगे साथ ही सभी बी0एल0ओ0 घर-घर जाकर प्रपत्र 6,7,8 एवं 8 क उपलब्ध करायेंगे एवं प्रपत्र स्वीकार करेंगे। योग्य नागरिक अपना प्रपत्र आॅनलाईन/आॅफलाईन भी जमा कर सकते हैं। विशेष अभियान अन्तर्गत दो दिन क्रमषः 8 जुलाई एवं 22 जुलाई 2017 को स्पेषल कैम्पेन की तिथि होगी एवं सभी मतदान केन्द्रों पर बी0एल0ओ0 समुचित मात्रा में प्रपत्र के साथ उपस्थित रहेंगे। जिला अन्तर्गत सभी महाविद्यालयों/प्रषिक्षण संस्थानों में भी प्रपत्र उपलब्ध रहेगा। अभियान के दौरान मृत मतदाता का नाम विलोपित करने हेतु उनके परिवार वाले प्रपत्र 7 उपलब्ध करायेंगे, साथ ही मतदाता जिनका नाम एक से अधिक स्थानों पर है प्रपत्र 7 भरकर अपना नाम विलोपित करायेंगे। दिव्यांग एवं नव विवाहित महिला का नाम प्रपत्र 6 या एक हीं विधानसभा क्षेत्र में रहने की स्थिति में प्रपत्र 8 क भरकर जमा करेंगे।
वर्तमान में फोटो रिपेलसमेंट कार्यक्रम चल रहा है, वैसे मतदाता जिनका फोटो श्वेत/ष्याम, धुंधला, अस्पष्ट आदि है तो वे संबंधित मतदान केन्द्र के बी0एल0ओ0/प्रखंड कार्यालय से सम्पर्क कर रंगीन फोटो बनवा सकते है। इस अभियान के दौरान जेण्डर गेप को संतुलित रखने हेतु महिला मतदाता को जागरुक किया जायेगा। जिसमें सहिया/सेविका आदि का सहयोग लिया जायेगा।
No comments:
Post a Comment